(जनशक्ति खबर) Punjab: अमृतपाल सिंह ने मोगा पुलिस के सामने किया सरेंडर, कई दिनों से था फरार।
लंबे समय से फरार चल रहा खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह मोगा जिले में गिरफ्तार हुआ। खालिस्तान समर्थन अमृतपाल सिंह को असम के डिब्रूगढ़ की जेल में भेजे जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।18 मार्च से फरार चल रहा अमृतपाल सिंह ने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया है। पुलिस ने भगोड़ा अमृतपाल सिंह और उसके संगठन वारिस पंजाब डे के मेम्बर के खिलाफ तब कार्रवाई शुरू की जब उसके समर्थकों ने अजनाला पुलिस थाने पर धावा बोला था।
अमृतपाल सिंह ने अपनी पत्नी किरणदीप कौर को अमृतसर हवाई अड्डे पर पूछताछ के लिए पकड़े जाने के तीन दिन बाद आत्मसमर्पण कर दिया,जब वह लंदन भागने की कोशिश कर रही थी। मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ की गई किरणदीप कौर को उसी कानूनी प्रक्रिया के एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया, जिसके तहत फरार आरोपी के परिवार और परिचितों से पूछताछ की जाती है।
अमृतपाल सिंह और उनके समर्थक, जिनमें से कुछ ने तलवारें और बंदूकें तहराईं,24 फरवरी को अमृतसर शहर के बाहरी इलाके में अजनाला में एक पुलिस थाने में बैरिकेड्स को तोड़ दिया और घुस गए। इस दौरान पुलिस और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थकों के बीच हुई झड़प में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।पंजाब पुलिस ने किया ट्वीट
पंजाब पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा, 'अमृतपाल सिंह को आज मोगा जिले से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने नागरिकों से शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह किया है और कोई भी फर्जी खबर शेयर ना करने का निर्देश दिया है। हाल ही में अमृतपाल का सबसे खास साथी पप्पलप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद बीते 15 अप्रैल को अमृतपाल का सबसे खास साथी जोगा सिंह फतेहगढ़ साहिब जिले से पकड़ा गया था। अमृतपाल लगातार पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को चकमा दे रहा था। बताया जा रहा है कि जनरैल भिंडरावाले के पैतृक गांव से अमृतपाल की गिरफ्तारी हुई।
टिप्पणियाँ