(जनशक्ति खबर) अब नही रही पत्रकार अजय सिंह के माताजी
पत्रकार की मातृ शोक। विनम्र श्रद्धांजलि ---
हिन्दुस्तान दैनिक के वरिष्ठ पत्रकार,, श्री अजय कुमार सिंह जी की पुजनीया माता जी श्रद्धेय सुदामा देवी जी का आज, शनिवार को ११ बज के ५ मिनट में आरा के मौलाबाग स्थित आवास पर निधन हो गया। वो ९८ वर्ष की हो गई थी। उनका आज तबियत खराब हुआ था। हालाकि अभी अजय सिंह के बड़े भाई हैदराबाद में है उनके आने के बाद दाह संस्कार किया जाएगा।
निधन की खबर मिलते ही समाजसेवी जनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र सिंह शाहबादी सहित भाजपा नेता ओमप्रकाश भुवन ने शोक बयक्त की।
टिप्पणियाँ