संदेश

अक्तूबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बड़ी खबर।भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह पर पत्नी ज्योति सिंह ने लगाया आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप।पढ़े पूरा खबर

चित्र
 बड़ी खबर।भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह पर पत्नी ज्योति सिंह ने लगाया आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप ।पढ़े क्या है मामला।(उपेन्द्र सिंह)-----भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह अक्सर सुर्खियों में घिरे रहते है।कभी पहली पत्नी आत्म हत्या पर तो कभी अच्छरा सिंह प्रेम संबंध पर तो कभी ज्योति सिंह के तलाक पर।इससे साफ कह सकते है कि स्टार पवन सिंह का विवादों से चोली दामन का संबंध है।आज उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने अपने पति भोजपुरी के स्टार पवन सिंह पर आत्महतया के लिए उकसाने की आरोप लगाए है जो थाने में दर्ज की गई है।मिडिया रिपोर्ट के अनुसार ​दरअसल, उनकी पत्नी ने उन पर मारपीट, मानसिक उत्पीड़न, गर्भपात के लिए मजबूर करने और आत्महत्या का चरम कदम उठाने के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ज्योति ने क्या दी है शिकायत? बलिया शहर थानाप्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मिडी मोहल्ला निवासी ज्योति सिंह ने अपने पति और भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता पवन सिंह के खिलाफ गंभीर मामलों की शिकायत दी है।उन्होंने कहा कि उनकी शादी 6 मार्च, 2018 को अभिनेता पवन सिंह से हु...

(जनशक्ति खबर) बिहार में चावल घोटाला करने वाले पर सरकार करे सख्ती।चलाए स्पीडी ट्रायल।जनशक्ति।

चित्र
 (जनशक्ति खबर) बिहार में चावल घोटाला करने वाले पर सरकार करे सख्ती।स्पीडी ट्राय ल कराकर उनकी सम्पति पर चलाए बुलडोजर।जनशक्ति।।(उपेन्द्र सिंह) पटना-----जनशक्ति के राषटीय अध्यछ श्री रबिन्द्र सिंह शाहबादी ने बिहार में हुई 1573 करोड़ की चावल घोटाले में सरकार की सुस्ती रवैये से सवाल खड़ा किया है।श्री शाहबादी ने कहा कि नीतीश सरकार चावल गबन करने वाले मिलरों को बचा रही है क्योंकि उस बिहार का सबसे बड़े घोटाले में ज्यादातर सफ़ेदपोश लोग शामिल है।लेकिन सूबे की सरकार इस पर चुप है मामला कोर्ट में है लेकिन सरकार उन मिलरों को बचा रही है अगर नही बचाती तो इस मामले को स्पीडी ट्रायल करा के उसे जेल भेजती। आपको बतादे की एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  2011 से अगले तीन सालों के दौरान चावल मिल मालिकों पर 1573 करोड़ के 74 लाख से अधिक धान के बदले जो चावल नही दिया गया था उसके अवेज में 349 करोड़ की वसूली हुई है जिसको लेकर सीआईडी के बिशेष टीम ने  1400 से अधिक चावल मिल मालिकों के खिलाफ एफआईआर कराई थी। इस मामले में 280 कर्मचारियों पर कार्रवाई हो चुकी है।लेकिन अभी तक खादी कुर्तें की आड़ में चावल गबन करनेवाले मिल मा...

(जनशक्ति खबर) धूम धाम से मनाया गया छठ महाव्रत।(उपेन्द्र सिंह)-

चित्र
 (जनशक्ति खबर) धूम धाम से मनाया गया छठ महाव्रत।(उपेन्द्र सिंह)------हिन्दुओ का अस्था का महान पर्व रविवार के दिन देश सहित विदेशो में मनाया गया।इस महान पर्व की तैयारी एक माह पहले से ही शुरू हो गई थी।देश सहित विदेशों में बसे बिहार के लोगो का आने जाने की शीलशिला शुरू हो गया था।चाहे देश एवं विदेश की कोई कोना में बसे उत्तर भारत का इस महान पर्व की पूजा करने के लिए आने लगे। गांव के नवयुवको एवं समाजसेवियों के द्वारा घाटों की सफाई एक हफ्ते से शुरू हो गया था ।इस महान अस्था पर्व के पूर्व शनिवार के दिन  छठव्रतियों ने खरना किया।इस खरना में रोटी और खीर का प्रसाद बनाया गया।कुछ व्रती गंगा घाट तो कुछ व्रती अपने घरों पर प्रसाद बनाए।-----रविवार के दिन छठ व्रतियों ने डूबते भगवान भास्कर के पूजा पाठ कर अर्घ दिए।इसको लेकर गांव के लोग गांव के तलाबो के पास तो कुछ लोग गंगा घाट पर डूबते सूर्य की पूजा अर्चना कर अर्घ दिए।छठवर्तीयो से तलाब सहित गंगा तट का नजारा भी भक्तिमाय हो गया था। अर्घ से पहले व्रतीयो ने मंदिरों में जाकर पूजा पाठ कर घी का दिए जलाए।उसके बाद शुद्ध घी और गुड़ से बने प्रसाद और फलों के साथ डू...

भ्रष्टाचार से आम जनता परेशान, इसके खात्मा के लिए केन्द्र से लेकर जिला तक बने कमिटी : शाहबादी

चित्र
जनशक्ति के संयोजक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह शाहाबादी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि   राजनेताओं व लालफीताशाही की भ्रष्टाचार रूपी समुद्र में आकंठ रूप से डूबे रहने के कारण आम जन त्रस्त हैं, इसलिए भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता होना चाहिए। इसलिए जनशक्ति की पहला मांग हैं कि  1. भ्रष्टाचार की खात्मा के लिए केंद्र स्तर पर सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में, राज्य स्तर पर हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में जिला स्तर पर जिला कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में एक कमिटी बने जिसमें अधिकारियों के साथ केंद्र व राज्य स्तर पर विरोधी दल के नेता व जिला स्तर पर रनर सांसद, जिले के अंदर रनर विधायक ( जो दूसरे स्थान पर रहा हो) इसके सदस्य हों। और इस कमिटी का कार्य सभी जनप्रतिनिधियों ( वार्ड मेंबर से लेकर प्रधानमंत्री तक) व सरकारी अधिकारी - कर्मचारियों की कार्यों की निगरानी व संपति की नियमित जांच रूटीन की तरह प्रतिवर्ष करना हो। तथा इस कमिटी की निगरानी की जिम्मेवारी में सभी सरकारी अधिकारियों - कर्मचारियों , जनप्रतिनिधियों की सरका...

छठ व्रत को लेकर नवयुवकों ने छठ घाटों और गालियों की सफाई*---(उपेन्द्र सिंह)

चित्र
 *छठ व्रत को लेकर नवयुवकों ने छठ घाटों और गालियों की सफाई*--------(चौगाईं)------हिन्दुओ के आस्था का महान पर्व छठ पूजा की तैयारी जोरों पर है।इसको लेकर हर जगह घाटों की साफ सफाई तेजी में शुरु हो गई है।राबिबार के दिन हो रहे देश सहित विदेशो में छठ पूजा को लेकर गांव के समाजसेवियों के द्वारा छठ घाटों की साफ सफाई शुरू हो गई है।इसको लेकर जनशक्ति के जिला के वार्ड सदस्य अध्यछ सह पत्रकार रजनीशप्रताप सिंह उर्फ़ गोलू नेतृत्व में दर्जनों नवयुवकों ने चौगाईं गांव के नया तलाब पर घाटों की साफ सफाई की।उनके बाद गांव के गलियों की साफ सफाई की ताकि छठ व्रतियों की कोई असुविधा न हो। सफाई करने वाले में गंगासागर,धीरज कुमार,गणेश कुमार,बमभोला ठाकुर,राहुल कुमार,राजा कुमार आदि दर्जनों लोग थे।य

वास्तविक लोकतंत्र की स्थापना के लिए मिलकर संघर्ष करना होगा : शाहाबादी

चित्र
""जनशक्ति के राषटीय अध्यछ श्री रबिन्द्र सिंह शाहबादी ने कहा की असली लोकतंत्र के लिए हम सभी को मिलकर संघर्ष करना होगा।श्री शाहबादी ने कहा कि------जब हर जगह यानी पूरी दुनिया में राजतंत्र स्थापित था, सम्राट और राजा - महराजा के हाथों में सत्ता थी। पूंजीपतियों के हाथ में सत्ता तंत्र था, गरीब सिर्फ गुलाम या दास थे, आम जनता सिर्फ प्रजा कहलाती थी। तब किसी ने मंथन किया, विचार किया और अपनी बात लोगों तक रखी कि ""सत्ता पर आम जनता का हक है, इसलिए सत्ता आम जनता का होना चाहिए जो आम जनता के लिए ही कार्य करें। और जो आम जनता के द्वारा चुनी हुई हो। ""  लोगों ने उनके विचारों को सुना, दिल से अपनाया और देखते ही देखते कुछ ही दिनों में लगभग पूरे विश्व से राजतंत्र को समाप्त कर दिया गया कि अब सिर्फ आम जनता का शासन चलेगा, ""लोकतंत्र"" चलेगा। जो सिर्फ जनता के द्वारा चुनी हुई  जनता की ही सरकार होगी जो सिर्फ जनता के हित में ही कार्य करेगी।  यह नारा, मिशन व कार्य तो अच्छा था । पर समय के साथ यह भ्रांति दूर हो गई कि आज की प्रचलित शासन तंत्र जो वर्तमान लोकतंत्र है इसमें...

चौगाईं में जलजमाव डेंगू का दे रहा नेवता(उपेन्द्र सिंह)

चित्र
 (जनशक्ति खबर) चौगाईं में जलजमाव डेंगू का दे रहा नेवता👥 ।मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी जिला प्रशासन नही ले रहा सुधी।मुख्यंमंत्री के मेल को कच्चे की डब्बे में फेंक दिया जाता है।(चौगाईं)बिहार के बक्सर जिला के चौगाईं (नावाडीह)में बर्षो से जलजमाव डेंगू ऐसे महामारी की न्योता दे रहा है।एक तरफ डेंगू ऐसे महामारी पूरा देश में पैर पसार रही है।इसपर काबू पाने के लिए बिहार सरकार भी कमर कस ली है।थोड़ा पानी जमाव दवाओ का छिडकाऊ किया जाता है दूसरी तरफ चौगाईं के नावाडीह में बर्षो से जलजमाव विभागीय लापरवाही के चलते बना हुआ है। जिसके चलते मुहल्ले जे बाहर बर्षो से जलजमाव रहता है।जलजमाव से सड़ा हुआ पानी दुर्गंध देता है जिससे गांव के लोग नाक पर रुमाल रख के आते जाते है।सबसे ज्यादा परेशानी ये है कि जमाव से मुहल्ले में मच्छरों की संख्या बढ़ गई है।जिससे लोगो को डेंगू अइसे महामारी होने की डर सता रही है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस जमाव के दूर करने के लिए यहाँ के जनोरिनिधियो से लेकर जिलाअधिकारी और मुख्यमंत्री के पास गुहार लगया गया लेकिन जिलाप्रशासन इसको गंभीरता से नही लिया यही नही मुख्यमंत्री के आदेशों को भी दरकिना...

(जनशक्ति खबर)डीएम ने बिहार लोक शिकायत के मामले की सुनवाई ।

चित्र
  (बक्सर)गुरुवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर के द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 के तहत विभिन्न अपीलार्थियों द्वारा द्वितीय अपील वाद की सुनवाई कार्यालय कक्ष में की गई। कुल 15 मामलों में से 10 लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम एवं 05 सेवा शिकायत निवारण अपील से संबंधित मामलों की सुनवाई कार्यालय कक्ष में एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े पदाधिकारियों के साथ की गई। कुल 15 मामलों में से 07 लोक शिकायत के मामलों का निष्पादन एवं 01 सेवा शिकायत निवारण अपील के मामलों का निष्पादन किया गया। सुनवाई के क्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर, स्थापना उप समाहर्त बक्सर, जिलाईपंचायती राज पदाधिकारी बक्सर, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, जिला भू अर्जन पदाधिकारी बक्सर, नगर थाना बक्सर, नया भोजपुर थाना एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर, प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर, अंचलाधिकारी इटाढ़ी, डुमराव, ब्रह्मपुर एवं थानाध्यक्ष इटाढ़ी उपस्थित थे।

(चौगाईं)थाने से सौ मीटर दुरी पर आभूषण की दुकान से ताला तोड़कर दो लाख की ज्योरात चोरी।

चित्र
 थाने से सौ मीटर दुरी पर आभूषण की दुकान से ताला तोड़कर दो लाख की ज्योरात चोरी(चौगाईं )-----एक तरफ बक्सर पुलिस दिन रात गस्ती करने की बात कहती है।दूसरे तरफ मुरार थाना के महज सौ मीटर दुरी पर मुरार गांव के चौक पर इस्थित रामजी प्रसाद सोनार की दुकान से लगभग दो लाख रूपये की गहना चोरी हुई है।घटना की मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह जब रामजी प्रसाद ने दुकान खोलने गया तो देखा की इनकी दूकान का ताला टूटा हुआ है जिसको देख कर दुकानदार रामजी होश उड़ गया।जहाँ देखा की उनके दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने बिक्री के लिए रखे सोने की नथिया 20 पीस,पायल 25 पीस,सोने  की बाली आदि एक लाख अस्सी हजार रूपये की गहने और बक्से में रखे 15 हज़ार नकद रूपये गायब कर दिए।वही नही चोरों ने दुकान के ऊपर घर का ताला तोड़ अस्टधातु के  दुर्गा की मूर्ति ले भागे।।इस संदर्भ में मुरार थाना अध्यछ रविकांत प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताए की चोरी की आवेदन मिला है।घटना की जांच की जा रही है।

(बड़ी खबर) डुमरांव के पूर्ब डीएसपी केके सिंह पर निगरानी बिभाग ने की कार्रवाई।आय से अधिक धन अर्जित करने का है मामला।

चित्र
(बड़ी खबर) डुमरांव के पूर्ब डीएसपी केके सिंह पर निगरानी बिभाग ने की कार्रवाई।आय से अधिक धन अर्जित करने का है मामला।(पटना)बिहार के बक्सर जिला के डुमरांव के पूर्ब डीएसपी केके सिंह पर आय से अधिक सम्पति रखने के मामले को निगरानी बिभाग के टीम कार्रवाई की है।आपको बताते चले की जब डुमरांव में केके सिंह डीएसपी के पद पर तैनात थे उस समय अपने लोगो के द्वारा जमकर पैसे की उगाही की थी।कोई भी मामला को पैसे को बल लीपापोती कर देते थे।जिससे अपनी काली कमाई से करोड़ो की धन अर्जित की थी जिसकी सुचना समाजसेवीयो के द्वारा निगरानी बिभाग (svvd)पटना के टीम की सूचना दी गई।जिसमें निगरानी बिभाग के बिशेष कार्यपदाधिकारी अरुण कुमार ठाकुर से निगरानी बिभाग के पत्रांक संख्या 42/22 में मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी।लगभग चार माह में जांच करने के बाद इसको सही पाते हुए  बिहार सरकार के गृह बिभाग(आरछी)उपसचिव को पत्र लिख करवाई की अर्जी लगाई।उसके बाद सरकार के गृह बिभाग (आरछी) उपसचिव सुधांशू कुमार चौबे ने पत्रांक संख्या 70-15/2022 के द्वार पुलिस महानिदेशक पटना को कार्रवाई का निर्देश दिए।बिदित हो की svvd यानी निगरानी बिभाग भरस्...

(जनशक्ति खबर)मुरार थाना के पथराव के मामले में ग्यारह नामजद और 40 अज्ञात दलितों पर हुआ एफआईआर।

चित्र
 (जनशक्ति खबर)मुरार थाना के पथराव के मामले में ग्यारह नामजद और 40 अज्ञात दलितों पर हुआ एफआईआर।(चौगाईं) सोमवार के शाम उत्पाद बिभाग द्वारा पाच दलितों की गिरफ्तारी के बिरोध में चौगाईं गांव के दलितों ने मुरार थाने में जमकर हंगामा किया।गाली गलौज के साथ पथराव भी किया जिससे थाने की गस्ती गाड़ी छतिग्रस्त हो गई है।जिसको लेकर वरीय पदाधिकारी निर्देश पर मुरार थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद ने 11 नामजद और 40 अज्ञात लोगो पर एफआईआर दर्ज की।थाना प्रभारी ने बताया कि एफआईआर दर्जकर इस मामले में संगिप्त लोगो पर छापेमारी की जा रही है।

(जनशक्ति खबर)चौगाईं---उत्पाद बिभाग के टीम ने दलित बस्ती से पाच लोगो की किया गिरफ्तार।गुस्साए सैकड़ो दलितों ने मुरार थाना में जमकर किया पथराव।-

चित्र
 (जनशक्ति खबर)चौगाईं---उत्पाद बिभाग  के टीम ने दलित बस्ती से पाच लोगो की किया गिरफ्तार।गुस्साए सैकड़ो दलितों ने मुरार थाना में जमकर किया पथराव- थाना जीप का शीशा टुटा---(उपेन्द्र सिंह) सोमवार के शाम लगभग पांच बजे उत्पाद बिभाग के टीम ने चौगाईं दलित बस्ती में छापा मारा जहाँ कुछ दलितों के शराब के साथ नशे में धुत पांच दलितों को गिरफ्तार कर लिया।जिससे गुस्साए सैकड़ो दलितों ने मुरार थाना की ओर जाने लगे।जहाँ रास्ते में चौगाईं पेट्रोल पंप के सामने गस्ती में जा रहे मुरार थाना प्रभारी रविकान्त प्रसाद को घेर लिया।जहाँ रविकांत प्रसाद ने दलितों को समझया की मुरार थाना का कोई नही गया था उत्पाद बिभाग टीम ने पकड़ी है।उसके बाद दलितों ने मुरार थाना की रुख किए।गुस्साये दलितों ने जमकर घन्टो थाना पर हंगामा किया।पुलिस कर्मियों को गाली गलौज किया।दलितों के हंगामा से पुलिसकर्मी थाने में दबके रहे।लाख प्रयास के बाद भी दलितों का हुजूम नही सुन रहा था।सैकड़ो के संख्या में दलितों ने पथराव किया जिससे मुरार थाना की गाड़ी बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई है।दलितों ने बताया कि चौगाईं में गांव के सफ़ेदपोस लोग बड़ी मात्रा में शर...

(जनशक्ति खबर) चौगाईं----आवास सहायिका को नही दिया बीस हज़ार नजराना तो नही मिला आवास।

चित्र
 (जनशक्ति खबर) चौगाईं----आवास सहायिका को नही दिया बीस हज़ार नजराना तो नही मिला आवास। चौगाईं में आवास योजना में जमकर हुआ धांधली।छत के ऊपर छत पर  भी बन रहा था आवास।--चौगाईं(उपेन्द्र सिंह)-----एक तरफ केंद्र सरकार गरीब लोगो को आवास योजना की लाभ दे रही है दूसरे तरफ कुर्शी पर बैठे बाबुओ के द्वारा जमकर भरस्टाचार किया जा रहा है।इसका खाश उदाहरण है बिहार के बक्सर जिला के चौगाईं पँचायत जहाँ आवास योजना में जमकर धांधली हुई है।आवास सहायिका उषा देबी और प्रखंड़ के बाबुओ की मिलीभगत से जमकर धांधली हुआ है। यहाँ तक पैसे लेकर आवास के ऊपर भी आवंटन हुआ है।यही नही चौगाईं के नावाडीह मुहल्ला के गोखुल तंतवा का आवास योजना के सूचि में नाम भी आया लेकिन  आवास सहायिका उषा देबी को मांगी गई 20 हजार रुपया नही दिया जिसको लेकर गोखुल तंतवा ने बीते दिनों चौगाईं प्रखंड़ में जिलाधिकारी के जनता दरबार में लिखित शिकायत दिया था।जिलाअधिकारी अमन समीर के द्वारा जांच का आदेश भी दिए।लेकिन दो माह बाद भी अभी तक गोकुल तंतवा को न्याय नही मिला।जबकि हकीकत ये है गोकुल तंतवा के पुत्र के द्वारा बेटे के घर में रहने पर हमेशा झगड़ा किया...

(जनशक्ति खबर) चौगाईं-बैंक से पैसा निकाल के जा रही बृद्ध महिला से आठ हजार रुपया छिना।

चित्र
 (जनशक्ति खबर) बैंक से पैसा निकाल के जा रही बृद्ध महिला से  आठ हजार रुपया छिना।( चौगाईं) मुरार थाना के अंतर्गत इन दिनों बैंक से पैसा छिनने की घटना तेजी से हो रही है।मिली जानकारी के अनुसार नावानगर थाना के बिचली भरौली के रामप्रबेश राय की 60  बर्षीय पत्नी इन्द्री देबी  लगभग साढ़े 11 बजे चौगाईं स्थिति दछिन बिहार ग्रामीण बैंक से आठ हजार हजार रुपया निकाल कर जा रही थी।तभी बैंक से पीछा किए दो मोटरसाइकिल सवार युवक चौगाईं  काली मंदिर के पास महिला से झोले में रखे पैसा छीन लिया महिला ने जब बिरोध की तो महिला से बोली हम तुम्हारे पाहून है लेकर चल दिए।महिला ने बैंक में दोबारा बैंक में आकर आप बीती घटना बताई। बैंक में सुरछाकर्मियों ने घटना की जानकारी मुरार थाना को दी।सबसे बड़ी बात है कि पिछले 15 दिनों पहले पंजाब नेशनल बैंक चौगाईं से पैसा निकाल कर जा रही महिला को 40 हज़ार छीने थे।लेकिन अभी तक उस घटना की पता भी नही लग पाया।

(जनशक्ति खबर)पत्रकार की माता जी के निधन पर जनशक्ति ने शोक सभा का की आयोजन----

चित्र
 पत्रकार की माता जी के निधन पर जनशक्ति ने शोक सभा का की आयोजन----( बक्सर)----------कलम की सिपाही कहे जानेवाले  तेज तर्रार बक्सर जिले के बरिस्ट पत्रकार अरबिन्द कुमार चौबे उर्फ़ चुन्नु चौबे की माताजी देवंती देबी का मंगलवार की रात निधन हो गया।वे लंबे समय से बीमार चल रही थी।मंगवार की रात लगभग एक बजे वो अंतिम सांस ली।जिसको लेकर जनशक्ति के कार्यकर्तेओ ने चौगाईं में एक शोकसभा का आयोजन किया।जिसकी अध्यच्छता पत्रकार सह बक्सर जिला के जनशक्ति के वार्ड सदस्य अध्यछ रजनीश प्रताप सिंह ने की।इस अवसर पर जनशक्ति के कार्यकर्तेओ ने दो मिनट की मौन रखकर गहरा शोक ब्यक्त की और उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से पार्थना की।शोक ब्यक्त करनेवाले में जनशक्ति के राषटीय अध्यछ श्री रबिन्द्र सिंह शाहबादी,पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह,जनशक्ति के जिलाअध्यछ राजन सिंह उर्फ टिंकू सिंह,जनशक्ति के जिला प्रवक्ता नन्दलाल पंडित,युवा जिला अध्यछ राजीव यादव,राधेश्याम प्रसाद,गोपाल तंतवा आदि दर्जनों लोग थे।

(जनशक्ति खबर)मुलायम सिंह के निधन के बाद पीएम ने ट्वीट कर शोक जताई।एक शिछक से कैसे बन गए देश के बड़े राजनितिककार।पढ़े उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट।

चित्र
 

(जनशक्ति खबर)9वी पास तो चपरासी का भी नौकरी नही मिलता।तेजस्वी लालू यादव के बेटे है इसलिए उपमुख्यमंत्री है।पीके।(

चित्र
 नवी पास तो चपरासी का भी नौकरी नही मिलता।तेजस्वी लालू यादव के बेटे है इसलिए उपमुख्यमंत्री है।पीके।( पटना)उपेन्द्र सिंह-------बिहार की राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाने में जुटे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है।चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अपनी जनसुराज पदयात्रा पर हैं। इस दौरान वे गांव-गांव जाकर जमीन से जुड़े लोगों से मुलाकात कर रहे हैं । प्रशांत किशोर ने परिवारवाद की राजनीति पर निशाना साधते हुए कहा, लालू जी का लड़का 9वीं पास है और वो उपमुख्यमंत्री है, अगर आपका बच्चा 9वीं पास होगा तो क्या उसे चपरासी की भी नौकरी मिलेगी? साथ ही उन्होंने पलायन के मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि 6 महीने से 1 साल के भीतर वैसे सभी युवाओं को बिहार वापस लाने का प्रयास करेंगे जो रोजगार के अभाव में परिवार से दूर रोजी रोटी की तलाश में दिल्ली-मुंबई में काम करते हैं। उल्लेखनीय है कि जन सुराज पदयात्रा के छठवें दिन शुक्रवार को प्रशांत किशोर पश्चिम चंपारण जिले के जमुनिया से चलकर डूमरापुर पहुंचे। इस दौरान ...

(जनशक्ति खबर) प्रेमिका को मेला दिखा लौट रहा युवक ने खड़े ट्रक में टक्कर मारी मौत।(उपेन्द्र सिंह)

चित्र
 प्रेमिका को मेला दिखा लौट रहा युवक ने खड़े ट्रक में टक्कर मारी मौत।बिहार के बक्सर जिला के एनएच पर नावाडेरा के पास एक युवक ने खड़ी गाड़ी में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया ग या। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दुघर्टना गुरूवार की सुबह चार बजे एनएच 84 पर नावाडेरा गांव के समीप हुई। इस घटना में इटाढ़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक अज्ञात महिला घायल हो गई है। जिसका ईलाज चल रहा है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के खरहाटांड गांव के रहने वाले मोनू ओझा पिता स्वर्गीय रामा शंकर ओझा के रूप में हुई है। वह पिछले दो दिनों से मेला घुमने निकला था। वहीं घायल की मानें तो वह उसे घर छोड़ने जा रहा था। जिस दौरान यह दुघर्टना हुई है। मृतक के घर में मौत की सूचना पहुचते ही विधवा मां के चित्कार से कोहराम मच गया। नया भोजपुर ओपी प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि युवक ने खड़े ट्रक में टक्कर मारी थी। हालांकि सड़क पर वाहन खड़ा करना भी अपराध है। आज उसकी वजह से एक युवक की मौत हो गई है

(जनशक्ति खबर)पूर्ब मुखिया के गोली लगने से हुई मौत।घायल दो का चल रहा इलाज।(उपेन्द्र सिंह)

चित्र
  बिजयदशमी की रात गोलियों की तड़ताहट से गूँज उठा बक्सर।पूर्ब मुखिया को गोली लगने से मौके पर मौत।गोली लगने से घायल दो का चल रहा इलाज।(बक्सर) बुधवार की रात बिजयदशमी के दिन उद्योगिक थाना के मंझरिया गांव गोलियों की तड़ताहट से गूँज उठा।आपसी बर्चस्व के लेकर दो गुटों में हुई गोलीबरी में मंझरिया तीन लोगो की गोली लगी है।जिसमे पूर्ब मुखिया धर्मेन्द्र सिंह को मौके पर मौत हो गई अन्य दो लोगो निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।वही घटना की जानकारी मिलते है पुलिस मौके पर पहुँच कैम्प कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव एक ही परिवार के तीन लोगों को बदमाशों ने बीती रात गोली मार दी. इस घटना में पूर्व मुखिया धर्मेंद्र सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं परिवार के अजय सिंह और राजेश सिंह गोली लगने से घायल हो गए हैं. एक को पैर में तो दूसरे को कमर में गोली लगी है. दोनों का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है. यह घटना वर्चस्व को लेकर बताई जा रही है. घटना के बाद अभी तक दोनों तरफ से किसी ने थाने को आवेदन नहीं दिया है. गोलीबारी की इस घटना की एसपी नीरज कुमार सिंह ने पुष...

(जनशक्ति खबर) विकलांग होते हुए भी सपनो की उड़ान भर रहा है मुन्ना।बीए पास कर के। कर रहा है कम्पटीशन की तैयारी।(उपेन्द्र सिंह)

चित्र
 विकलांग होते हुए भी सपनो की उड़ान भर रहा है मुन्ना।बीए पास कर के। कर रहा है कम्पटीशन की तैयारी।(उपेन्द्र सिंह) कहा जाता है कि अगर हौसला बुलंद है तो आसमा भी पास होता है।अगर मन में लग्न और कुछ बनने की तामन्ना है तो बिकनंगता भी राह की रोड़ा नही बन सकती है।आज आपसभी को ऐसे विकलांग ब्यक्ति के बारे में बताने जा रहा हूं जो विकलांग होते हुए भी वो रेलवे की कम्पटीसन की तैयारी कर रहा है और गांव गांव घूमकर विकलांग ब्यक्तियों का आवाज बुलंद करता है-----बिहार के बक्सर जिला के नावानगर थाना के कुलमनपुर गांव के एक किसान मदन सिंह के पुत्र मुन्ना यादव दोनों पैर से विकलांग है।विकलांग होने के बाद भी मैट्रिक की परीछा नावानगर थाना के रघुनाथपुर हाई स्कूल से पास की। उसके बाद 2018 में बीपी सिंह कॉलेज रोहतास से ग्रेजुएशन करने के बाद pm k.v. y से कंप्यूटर की कोर्स की। मुना ने बातचीत की दौर में बताया कि 2018 में रेलवे ग्रुप डी की परीछा निकाल ली थी।लेकिन l.d.m.s के कारण छंटनी हो गई थी।लेकिन मुना ने हार नही माना वो रेलवे और बैंक की तैयारी कर रहा है।। घर घर घूम घूम कर विकलांग लोगो को कर रहा है मदद।-----------आपको सु...

(जनशक्ति खबर))चौगाईं प्रखंड़ में कबूतरबाजी का धंधा जोरो पर।चौगाईं से दुबई का तार।(उपेन्द्र सिंह)

चित्र
 (बक्सर)चौगाईं प्रखंड़ में कबूतरबाजी का धंधा जोरो पर।चौगाईं से दुबई का तार।महज 20 हजार रुपया वेतन के लिए 70 से 80 हजार रुपया लेकर मजदूरों को भेजते है मानवतस्कर।(चौगाईं)बिहार के बक्सर जिला के चौगाईं प्रखंड़ में इस समय कबूतरबाजी का धंधा जोरो पर।कबूतरबाजी छंद पैसे की लालचं में प्रखंड के युवाओ को खाड़ी देश में भेज देते है।कबूतबाजी के धंधे में इलाके के सफ़ेदपोस लोग शामिल है।इलाके के मजदूरों को जमकर लुटा जाता है।मजे की बात ये है कि ये गैरकानूनी धंधा मानवतस्करी खूब चल रहे है।एक तरफ इलाके के मजदूरों को अधिक पैसे कमाने की लालचं देकर मजदूर और किसानों को खेत बेचकर 70 और 80 हजार रुपया देते है।जहाँ खाड़ी देश में जाकर महज 20 हजार रुपया ही कमा पाते है।कॅरोना काल के बाद कबूतरबाजी के धंधा में तेजी आई है।अगर जिला प्रशासन उन कबूतरबाजो के घर पर छापा मारे तो सैकड़ो लोगो का पासपोर्ट उन कबूतरबाजो के घर से मिल सकता है।देश भर में बेरोजगारी का आलम ये है कि मजदूर वर्ग बिदेश तक के सफर तय करने में तैयार हो जाते है।इसका फायदा कबूतरबाजी में जुड़े लोग उठाते है।इसमे कई एजेंसियां भी शामिल है जिसका तार चौगाईं के मानव तस्क...

(जनशक्ति खबर)वृद्धा दिवस के अवसर पर डीएम ने वृद्ध लोगो को किया सम्मानित।

चित्र
  वृद्धा दिवस के अवसर पर डीएम ने वृद्ध लोगो को किया सम्मानित।(बक्सर) आज शनिवार यानी एक अक्टूबर के दिन पूरा दुनिया में वृद्ध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर के द्वारा समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में आयोजित समारोह में जिले के वरिष्ठ/वृद्धजन यथा 100 वर्ष से उपर के वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किया गया एवं भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा उपलब्घ कराये गये संदेश पत्र को वृद्धजन मतदाताओं को देकर सम्मानित करते हुए सतायु मतदाताओं के उज्जवल भविष्य के लिए कामना भी की गई। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त बक्सर, अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर, उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।