(जनशक्ति खबर)पत्रकार की माता जी के निधन पर जनशक्ति ने शोक सभा का की आयोजन----
पत्रकार की माता जी के निधन पर जनशक्ति ने शोक सभा का की आयोजन----(
बक्सर)----------कलम की सिपाही कहे जानेवाले तेज तर्रार बक्सर जिले के बरिस्ट पत्रकार अरबिन्द कुमार चौबे उर्फ़ चुन्नु चौबे की माताजी देवंती देबी का मंगलवार की रात निधन हो गया।वे लंबे समय से बीमार चल रही थी।मंगवार की रात लगभग एक बजे वो अंतिम सांस ली।जिसको लेकर जनशक्ति के कार्यकर्तेओ ने चौगाईं में एक शोकसभा का आयोजन किया।जिसकी अध्यच्छता पत्रकार सह बक्सर जिला के जनशक्ति के वार्ड सदस्य अध्यछ रजनीश प्रताप सिंह ने की।इस अवसर पर जनशक्ति के कार्यकर्तेओ ने दो मिनट की मौन रखकर गहरा शोक ब्यक्त की और उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से पार्थना की।शोक ब्यक्त करनेवाले में जनशक्ति के राषटीय अध्यछ श्री रबिन्द्र सिंह शाहबादी,पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह,जनशक्ति के जिलाअध्यछ राजन सिंह उर्फ टिंकू सिंह,जनशक्ति के जिला प्रवक्ता नन्दलाल पंडित,युवा जिला अध्यछ राजीव यादव,राधेश्याम प्रसाद,गोपाल तंतवा आदि दर्जनों लोग थे।
टिप्पणियाँ