(चौगाईं)थाने से सौ मीटर दुरी पर आभूषण की दुकान से ताला तोड़कर दो लाख की ज्योरात चोरी।
थाने से सौ मीटर दुरी पर आभूषण की दुकान से ताला तोड़कर दो लाख की ज्योरात चोरी(चौगाईं
)-----एक तरफ बक्सर पुलिस दिन रात गस्ती करने की बात कहती है।दूसरे तरफ मुरार थाना के महज सौ मीटर दुरी पर मुरार गांव के चौक पर इस्थित रामजी प्रसाद सोनार की दुकान से लगभग दो लाख रूपये की गहना चोरी हुई है।घटना की मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह जब रामजी प्रसाद ने दुकान खोलने गया तो देखा की इनकी दूकान का ताला टूटा हुआ है जिसको देख कर दुकानदार रामजी होश उड़ गया।जहाँ देखा की उनके दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने बिक्री के लिए रखे सोने की नथिया 20 पीस,पायल 25 पीस,सोने की बाली आदि एक लाख अस्सी हजार रूपये की गहने और बक्से में रखे 15 हज़ार नकद रूपये गायब कर दिए।वही नही चोरों ने दुकान के ऊपर घर का ताला तोड़ अस्टधातु के दुर्गा की मूर्ति ले भागे।।इस संदर्भ में मुरार थाना अध्यछ रविकांत प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताए की चोरी की आवेदन मिला है।घटना की जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ