छठ व्रत को लेकर नवयुवकों ने छठ घाटों और गालियों की सफाई*---(उपेन्द्र सिंह)
*छठ व्रत को लेकर नवयुवकों ने छठ घाटों और गालियों की सफाई*--------(चौगाईं)------हिन्दुओ के आस्था का महान पर्व छठ पूजा की तैयारी जोरों पर है।इसको लेकर हर जगह घाटों की साफ सफाई तेजी में शुरु हो गई है।राबिबार के दिन हो रहे देश सहित विदेशो में छठ पूजा को लेकर गांव के समाजसेवियों के द्वारा छठ घाटों की साफ सफाई शुरू हो गई है।इसको लेकर जनशक्ति के जिला के वार्ड सदस्य अध्यछ सह पत्रकार रजनीशप्रताप सिंह उर्फ़ गोलू नेतृत्व में दर्जनों नवयुवकों ने चौगाईं गांव के नया तलाब पर घाटों की साफ सफाई की।उनके बाद गांव के गलियों की साफ सफाई की ताकि छठ व्रतियों की कोई असुविधा न हो। सफाई करने वाले में गंगासागर,धीरज कुमार,गणेश कुमार,बमभोला ठाकुर,राहुल कुमार,राजा कुमार आदि दर्जनों लोग थे।य
टिप्पणियाँ