(जनशक्ति खबर)चौगाईं---उत्पाद बिभाग के टीम ने दलित बस्ती से पाच लोगो की किया गिरफ्तार।गुस्साए सैकड़ो दलितों ने मुरार थाना में जमकर किया पथराव।-
(जनशक्ति खबर)चौगाईं---उत्पाद बिभाग के टीम ने दलित बस्ती से पाच लोगो की किया गिरफ्तार।गुस्साए सैकड़ो दलितों ने मुरार थाना में जमकर किया पथराव-
थाना जीप का शीशा टुटा---(उपेन्द्र सिंह) सोमवार के शाम
लगभग पांच बजे उत्पाद बिभाग के टीम ने चौगाईं दलित बस्ती में छापा मारा जहाँ कुछ दलितों के शराब के साथ नशे में धुत पांच दलितों को गिरफ्तार कर लिया।जिससे गुस्साए सैकड़ो दलितों ने मुरार थाना की ओर जाने लगे।जहाँ रास्ते में चौगाईं पेट्रोल पंप के सामने गस्ती में जा रहे मुरार थाना प्रभारी रविकान्त प्रसाद को घेर लिया।जहाँ रविकांत प्रसाद ने दलितों को समझया की मुरार थाना का कोई नही गया था उत्पाद बिभाग टीम ने पकड़ी है।उसके बाद दलितों ने मुरार थाना की रुख किए।गुस्साये दलितों ने जमकर घन्टो थाना पर हंगामा किया।पुलिस कर्मियों को गाली गलौज किया।दलितों के हंगामा से पुलिसकर्मी थाने में दबके रहे।लाख प्रयास के बाद भी दलितों का हुजूम नही सुन रहा था।सैकड़ो के संख्या में दलितों ने पथराव किया जिससे मुरार थाना की गाड़ी बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई है।दलितों ने बताया कि चौगाईं में गांव के सफ़ेदपोस लोग बड़ी मात्रा में शराब की बिक्री करते है।उनको पुलिस नही पकड़ती क्योकि उनका तार ऊपर तक है वही नाहक हमसभी दलितों को शराब के नाम पर परेशान कर रही है।वही मुरार थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद ने बताया कि मुरार थाना की इसकी सूचना नही थी उत्पाद बिभाग के टीम ने छापा मारी है।
टिप्पणियाँ