(जनशक्ति खबर)मुरार थाना के पथराव के मामले में ग्यारह नामजद और 40 अज्ञात दलितों पर हुआ एफआईआर।
(जनशक्ति खबर)मुरार थाना के पथराव के मामले में ग्यारह नामजद और 40 अज्ञात दलितों पर हुआ एफआईआर।(चौगाईं) सोमवार के शाम उत्पाद बिभाग द्वारा पाच दलितों की गिरफ्तारी के बिरोध में चौगाईं गांव के दलितों ने मुरार थाने में जमकर हंगामा किया।गाली गलौज के साथ पथराव भी किया जिससे थाने की गस्ती गाड़ी छतिग्रस्त हो गई है।जिसको लेकर वरीय पदाधिकारी निर्देश पर मुरार थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद ने 11 नामजद और 40 अज्ञात लोगो पर एफआईआर दर्ज की।थाना प्रभारी ने बताया कि एफआईआर दर्जकर इस मामले में संगिप्त लोगो पर छापेमारी की जा रही है।
टिप्पणियाँ