(बड़ी खबर) डुमरांव के पूर्ब डीएसपी केके सिंह पर निगरानी बिभाग ने की कार्रवाई।आय से अधिक धन अर्जित करने का है मामला।
(बड़ी खबर) डुमरांव के पूर्ब डीएसपी केके सिंह पर निगरानी बिभाग ने की कार्रवाई।आय से अधिक धन अर्जित करने का है मामला।(पटना)बिहार के बक्सर जिला के डुमरांव के पूर्ब डीएसपी केके सिंह पर आय से अधिक सम्पति रखने के मामले को निगरानी बिभाग के टीम कार्रवाई की है।आपको बताते चले की जब डुमरांव में केके सिंह डीएसपी के पद पर तैनात थे उस समय अपने लोगो के द्वारा जमकर पैसे की उगाही की थी।कोई भी मामला को पैसे को बल लीपापोती कर देते थे।जिससे अपनी काली कमाई से करोड़ो की धन अर्जित की थी जिसकी सुचना समाजसेवीयो के द्वारा निगरानी बिभाग (svvd)पटना के टीम की सूचना दी गई।जिसमें निगरानी बिभाग के बिशेष कार्यपदाधिकारी अरुण कुमार ठाकुर से निगरानी बिभाग के पत्रांक संख्या 42/22 में मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी।लगभग चार माह में जांच करने के बाद इसको सही पाते हुए बिहार सरकार के गृह बिभाग(आरछी)उपसचिव को पत्र लिख करवाई की अर्जी लगाई।उसके बाद सरकार के गृह बिभाग (आरछी) उपसचिव सुधांशू कुमार चौबे ने पत्रांक संख्या 70-15/2022 के द्वार पुलिस महानिदेशक पटना को कार्रवाई का निर्देश दिए।बिदित हो की svvd यानी निगरानी बिभाग भरस्ट पदाधिकारियो पर नकेल कस रही है।हाल में ही अवैध बालू खनन के संलिप्त लोगो पर छापा मारी थी।जिसमे डिहरी के पूर्ब डीएसपी संजय सिंह के पास करोड़ो की सम्पति मिली थी।
टिप्पणियाँ