भ्रष्टाचार से आम जनता परेशान, इसके खात्मा के लिए केन्द्र से लेकर जिला तक बने कमिटी : शाहबादी
जनशक्ति के संयोजक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह शाहाबादी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राजनेताओं व लालफीताशाही की भ्रष्टाचार रूपी समुद्र में आकंठ रूप से डूबे रहने के कारण आम जन त्रस्त हैं, इसलिए भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता होना चाहिए। इसलिए जनशक्ति की पहला मांग हैं कि
1. भ्रष्टाचार की खात्मा के लिए केंद्र स्तर पर सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में, राज्य स्तर पर हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में जिला स्तर पर जिला कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में एक कमिटी बने जिसमें अधिकारियों के साथ केंद्र व राज्य स्तर पर विरोधी दल के नेता व जिला स्तर पर रनर सांसद, जिले के अंदर रनर विधायक ( जो दूसरे स्थान पर रहा हो) इसके सदस्य हों। और इस कमिटी का कार्य सभी जनप्रतिनिधियों ( वार्ड मेंबर से लेकर प्रधानमंत्री तक) व सरकारी अधिकारी - कर्मचारियों की कार्यों की निगरानी व संपति की नियमित जांच रूटीन की तरह प्रतिवर्ष करना हो। तथा इस कमिटी की निगरानी की जिम्मेवारी में सभी सरकारी अधिकारियों - कर्मचारियों , जनप्रतिनिधियों की सरकारी व निजी मोबाईल सर्विलांस पर रखना हो, तथा सभी कार्यालयों की सीसीटीवी कैमरे की नियमित जांच हो।
टिप्पणियाँ