चौगाईं में जलजमाव डेंगू का दे रहा नेवता(उपेन्द्र सिंह)
(जनशक्ति खबर) चौगाईं में जलजमाव डेंगू का दे रहा नेवता👥
।मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी जिला प्रशासन नही ले रहा सुधी।मुख्यंमंत्री के मेल को कच्चे की डब्बे में फेंक दिया जाता है।(चौगाईं)बिहार के बक्सर जिला के चौगाईं (नावाडीह)में बर्षो से जलजमाव डेंगू ऐसे महामारी की न्योता दे रहा है।एक तरफ डेंगू ऐसे महामारी पूरा देश में पैर पसार रही है।इसपर काबू पाने के लिए बिहार सरकार भी कमर कस ली है।थोड़ा पानी जमाव दवाओ का छिडकाऊ किया जाता है दूसरी तरफ चौगाईं के नावाडीह में बर्षो से जलजमाव विभागीय लापरवाही के चलते बना हुआ है। जिसके चलते मुहल्ले जे बाहर बर्षो से जलजमाव रहता है।जलजमाव से सड़ा हुआ पानी दुर्गंध देता है जिससे गांव के लोग नाक पर रुमाल रख के आते जाते है।सबसे ज्यादा परेशानी ये है कि जमाव से मुहल्ले में मच्छरों की संख्या बढ़ गई है।जिससे लोगो को डेंगू अइसे महामारी होने की डर सता रही है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस जमाव के दूर करने के लिए यहाँ के जनोरिनिधियो से लेकर जिलाअधिकारी और मुख्यमंत्री के पास गुहार लगया गया लेकिन जिलाप्रशासन इसको गंभीरता से नही लिया यही नही मुख्यमंत्री के आदेशों को भी दरकिनार किया गया लिहाजा इस जलजमाव से ग्रामीणों को डेंगू जैसे रोग होने की सत्ता रही है।
टिप्पणियाँ