(जनशक्ति खबर) धूम धाम से मनाया गया छठ महाव्रत।(उपेन्द्र सिंह)-



 (जनशक्ति खबर) धूम धाम से मनाया गया छठ महाव्रत।(उपेन्द्र सिंह)------हिन्दुओ का अस्था का महान पर्व रविवार के दिन

देश सहित विदेशो में मनाया गया।इस महान पर्व की तैयारी एक माह पहले से ही शुरू हो गई थी।देश सहित विदेशों में बसे बिहार के लोगो का आने जाने की शीलशिला शुरू हो गया था।चाहे देश एवं विदेश की कोई कोना में बसे उत्तर भारत का इस महान पर्व की पूजा करने के लिए आने लगे। गांव के नवयुवको एवं समाजसेवियों के द्वारा घाटों की सफाई एक हफ्ते से शुरू हो गया था ।इस महान अस्था पर्व के पूर्व शनिवार के दिन  छठव्रतियों ने खरना किया।इस खरना में रोटी और खीर का प्रसाद बनाया गया।कुछ व्रती गंगा घाट तो कुछ व्रती अपने घरों पर प्रसाद बनाए।-----रविवार के दिन छठ व्रतियों ने डूबते भगवान भास्कर के पूजा पाठ कर अर्घ दिए।इसको लेकर गांव के लोग गांव के तलाबो के पास तो कुछ लोग गंगा घाट पर डूबते सूर्य की पूजा अर्चना कर अर्घ दिए।छठवर्तीयो से तलाब सहित गंगा तट का नजारा भी भक्तिमाय हो गया था। अर्घ से पहले व्रतीयो ने मंदिरों में जाकर पूजा पाठ कर घी का दिए जलाए।उसके बाद शुद्ध घी और गुड़ से बने प्रसाद और फलों के साथ डूबते भगवान भास्कर का अर्घ दिया गया।उसके बाद सोमवार के दिन उगते सूर्य का अर्घ देकर छठ महावर्त का समापन कर सभी वर्ती अपने अपने घर को लौटे-------मान्यता के माने तो छठी मईया को सूर्य का बहन माना जाता है।एक कथा के अनुसार छठ देबी को ईश्वर की पुत्री देवसेना माना गया है।देव्सेना के बारे में बताया गया है कि वे प्रकृति के मूल पर्वती के छठवे अंश से उतपन्न हुई है।यही कारण है कि वो खष्ठटी कहलाई।मान्यता के अनुसार कार्तिक शुक्लपछ के ष्ठटी को उनको बिधि विधान से पूजा पाठ करने पर मनोकामना पूरी होती है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।