(जनशक्ति खबर) चौगाईं-बैंक से पैसा निकाल के जा रही बृद्ध महिला से आठ हजार रुपया छिना।

 (जनशक्ति खबर) बैंक से पैसा निकाल के जा रही बृद्ध महिला से  आठ हजार रुपया छिना।(


चौगाईं) मुरार थाना के अंतर्गत इन दिनों बैंक से पैसा छिनने की घटना तेजी से हो रही है।मिली जानकारी के अनुसार नावानगर थाना के बिचली भरौली के रामप्रबेश राय की 60  बर्षीय पत्नी इन्द्री देबी  लगभग साढ़े 11 बजे चौगाईं स्थिति दछिन बिहार ग्रामीण बैंक से आठ हजार हजार रुपया निकाल कर जा रही थी।तभी बैंक से पीछा किए दो मोटरसाइकिल सवार युवक चौगाईं  काली मंदिर के पास महिला से झोले में रखे पैसा छीन लिया महिला ने जब बिरोध की तो महिला से बोली हम तुम्हारे पाहून है लेकर चल दिए।महिला ने बैंक में दोबारा बैंक में आकर आप बीती घटना बताई। बैंक में सुरछाकर्मियों ने घटना की जानकारी मुरार थाना को दी।सबसे बड़ी बात है कि पिछले 15 दिनों पहले पंजाब नेशनल बैंक चौगाईं से पैसा निकाल कर जा रही महिला को 40 हज़ार छीने थे।लेकिन अभी तक उस घटना की पता भी नही लग पाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।