(जनशक्ति खबर) चौगाईं----आवास सहायिका को नही दिया बीस हज़ार नजराना तो नही मिला आवास।
(जनशक्ति खबर) चौगाईं----आवास सहायिका को नही दिया बीस हज़ार नजराना तो नही मिला आवास। चौगाईं में आवास योजना में जमकर हुआ धांधली।छत के ऊपर छत पर भी बन रहा था आवास।--चौगाईं(उपेन्द्र सिंह)-----एक तरफ केंद्र सरकार गरीब लोगो को आवास योजना की लाभ दे रही है दूसरे तरफ कुर्शी पर बैठे बाबुओ के द्वारा जमकर भरस्टाचार किया जा रहा है।इसका खाश उदाहरण है बिहार के बक्सर जिला के चौगाईं पँचायत जहाँ आवास योजना में जमकर धांधली हुई है।आवास सहायिका उषा देबी और प्रखंड़ के बाबुओ की मिलीभगत से जमकर धांधली हुआ है। यहाँ तक पैसे लेकर आवास के ऊपर भी आवंटन हुआ है।यही नही चौगाईं के नावाडीह मुहल्ला के गोखुल तंतवा का आवास योजना के सूचि में नाम भी आया लेकिन आवास सहायिका उषा देबी को मांगी गई 20 हजार रुपया नही दिया जिसको लेकर गोखुल तंतवा ने बीते दिनों चौगाईं प्रखंड़ में जिलाधिकारी के जनता दरबार में लिखित शिकायत दिया था।जिलाअधिकारी अमन समीर के द्वारा जांच का आदेश भी दिए।लेकिन दो माह बाद भी अभी तक गोकुल तंतवा को न्याय नही मिला।जबकि हकीकत ये है गोकुल तंतवा के पुत्र के द्वारा बेटे के घर में रहने पर हमेशा झगड़ा किया जाता है पँचायत द्वारा बंटवारा भी हो गया है।गोकुल तंतवा ने बताया कि हम अपनी न्याय के लिए मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाएंगे।
टिप्पणियाँ