(जनशक्ति खबर) विकलांग होते हुए भी सपनो की उड़ान भर रहा है मुन्ना।बीए पास कर के। कर रहा है कम्पटीशन की तैयारी।(उपेन्द्र सिंह)


 विकलांग होते हुए भी सपनो की उड़ान भर रहा है मुन्ना।बीए पास कर के। कर रहा है कम्पटीशन की तैयारी।(उपेन्द्र सिंह) कहा जाता है कि अगर हौसला बुलंद है तो आसमा भी पास होता है।अगर मन में लग्न और कुछ बनने की तामन्ना है तो बिकनंगता भी राह की रोड़ा नही बन सकती है।आज आपसभी को ऐसे विकलांग ब्यक्ति के बारे में बताने जा रहा हूं जो विकलांग होते हुए भी वो रेलवे की कम्पटीसन की तैयारी कर रहा है और गांव गांव घूमकर विकलांग ब्यक्तियों का आवाज बुलंद करता है-----बिहार के बक्सर जिला के नावानगर थाना के कुलमनपुर गांव के एक किसान मदन सिंह के पुत्र मुन्ना यादव दोनों पैर से विकलांग है।विकलांग होने के बाद भी मैट्रिक की परीछा नावानगर थाना के रघुनाथपुर हाई स्कूल से पास की। उसके बाद 2018 में बीपी सिंह कॉलेज रोहतास से ग्रेजुएशन करने के बाद pm k.v. y से कंप्यूटर की कोर्स की। मुना ने बातचीत की दौर में बताया कि 2018 में रेलवे ग्रुप डी की परीछा निकाल ली थी।लेकिन l.d.m.s के कारण छंटनी हो गई थी।लेकिन मुना ने हार नही माना वो रेलवे और बैंक की तैयारी कर रहा है।। घर घर घूम घूम कर विकलांग लोगो को कर रहा है मदद।-----------आपको सुनने में गजब महसूस होता होगा एक विकलांग होकर कैसे विकलांग लोगो मदद करता होगा।जो सत प्रतिशत सही है।मुना को सरकार के द्वारा बैट्रीवाली साइकिल मिली है।इसी साइकिल के सहारे जिले के बिभिन्न गांव में जाकर विकलांग की आवाज बुलंद करता है।जिस ब्यक्ति को 80 प्रतिशत विकलांगता है उसे मुख्यमंत्री विकलांग योजना की तहत विकलांग लोगो बैट्री वाली साइकिल दिलवाता है। केसठ प्रखंड़ के p.w. d का मीडिया प्रभारी है मुना----------------------मुना को कार्यो और पढ़ाई को देखते हुए p.w.d ने केसठ प्रखंड़ का मीडिया प्रभारी भी नियुक्त किया है।जिसको लेकर पढ़ाई के साथ दिन रात मेहनत करता है।------एक साल पहले मुरार थाना के फफदर गांव के विकलांग रबि की मौत पर जोर शोर से अपना आवाज बुलंद की थी------------------2021 में हो गई शादी-------रबि के पढ़ाई और होनहार होने के चलते विकलांगता भी शादी में बाधा बनी।2021 में शरीर से अच्छा भोजपुर जिला के शिवपुर निवासी पिंकी से हो गई शादी।मुना ने बताया कि अपना खर्चा गांव में बच्चों को टिवशन पढ़ा कर करते है।मुना का no 6299706332

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।