(जनशक्ति खबर)पूर्ब मुखिया के गोली लगने से हुई मौत।घायल दो का चल रहा इलाज।(उपेन्द्र सिंह)
बिजयदशमी की रात गोलियों की तड़ताहट से गूँज उठा बक्सर।पूर्ब मुखिया को गोली लगने से मौके पर मौत।गोली लगने से घायल दो का चल रहा इलाज।(बक्सर) बुधवार की रात बिजयदशमी के दिन उद्योगिक थाना के मंझरिया गांव गोलियों की तड़ताहट से गूँज उठा।आपसी बर्चस्व के लेकर दो गुटों में हुई गोलीबरी में मंझरिया तीन लोगो की गोली लगी है।जिसमे पूर्ब मुखिया धर्मेन्द्र सिंह को मौके पर मौत हो गई अन्य दो लोगो निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।वही घटना की जानकारी मिलते है पुलिस मौके पर पहुँच कैम्प कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव एक ही परिवार के तीन लोगों को बदमाशों ने बीती रात गोली मार दी. इस घटना में पूर्व मुखिया धर्मेंद्र सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं परिवार के अजय सिंह और राजेश सिंह गोली लगने से घायल हो गए हैं. एक को पैर में तो दूसरे को कमर में गोली लगी है. दोनों का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है. यह घटना वर्चस्व को लेकर बताई जा रही है. घटना के बाद अभी तक दोनों तरफ से किसी ने थाने को आवेदन नहीं दिया है. गोलीबारी की इस घटना की एसपी नीरज कुमार सिंह ने पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं की है. इस कारण गोलीबारी की असली वजह क्या थी इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है. अपने स्तर से अपराधियों की तलाश करवा रहा हूं. एसपी ने कहा अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधियो को गिरफ्तार कर पूरे मामले की खुलासा किया जाएगा.
टिप्पणियाँ