(जनशक्ति खबर) प्रेमिका को मेला दिखा लौट रहा युवक ने खड़े ट्रक में टक्कर मारी मौत।(उपेन्द्र सिंह)
प्रेमिका को मेला दिखा लौट रहा युवक ने खड़े ट्रक में टक्कर मारी मौत।बिहार के बक्सर जिला के एनएच पर नावाडेरा के पास एक युवक ने खड़ी गाड़ी में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया ग या। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दुघर्टना गुरूवार की सुबह चार बजे एनएच 84 पर नावाडेरा गांव के समीप हुई। इस घटना में इटाढ़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक अज्ञात महिला घायल हो गई है।
जिसका ईलाज चल रहा है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के खरहाटांड गांव के रहने वाले मोनू ओझा पिता स्वर्गीय रामा शंकर ओझा के रूप में हुई है। वह पिछले दो दिनों से मेला घुमने निकला था। वहीं घायल की मानें तो वह उसे घर छोड़ने जा रहा था। जिस दौरान यह दुघर्टना हुई है। मृतक के घर में मौत की सूचना पहुचते ही विधवा मां के चित्कार से कोहराम मच गया। नया भोजपुर ओपी प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि युवक ने खड़े ट्रक में टक्कर मारी थी। हालांकि सड़क पर वाहन खड़ा करना भी अपराध है। आज उसकी वजह से एक युवक की मौत हो गई है
टिप्पणियाँ