(जनशक्ति खबर) बिहार में चावल घोटाला करने वाले पर सरकार करे सख्ती।चलाए स्पीडी ट्रायल।जनशक्ति।
(जनशक्ति खबर) बिहार में चावल घोटाला करने वाले पर सरकार करे सख्ती।स्पीडी ट्राय
ल कराकर उनकी सम्पति पर चलाए बुलडोजर।जनशक्ति।।(उपेन्द्र सिंह) पटना-----जनशक्ति के राषटीय अध्यछ श्री रबिन्द्र सिंह शाहबादी ने बिहार में हुई 1573 करोड़ की चावल घोटाले में सरकार की सुस्ती रवैये से सवाल खड़ा किया है।श्री शाहबादी ने कहा कि नीतीश सरकार चावल गबन करने वाले मिलरों को बचा रही है क्योंकि उस बिहार का सबसे बड़े घोटाले में ज्यादातर सफ़ेदपोश लोग शामिल है।लेकिन सूबे की सरकार इस पर चुप है मामला कोर्ट में है लेकिन सरकार उन मिलरों को बचा रही है अगर नही बचाती तो इस मामले को स्पीडी ट्रायल करा के उसे जेल भेजती। आपको बतादे की एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2011 से अगले तीन सालों के दौरान चावल मिल मालिकों पर 1573 करोड़ के 74 लाख से अधिक धान के बदले जो चावल नही दिया गया था उसके अवेज में 349 करोड़ की वसूली हुई है जिसको लेकर सीआईडी के बिशेष टीम ने 1400 से अधिक चावल मिल मालिकों के खिलाफ एफआईआर कराई थी। इस मामले में 280 कर्मचारियों पर कार्रवाई हो चुकी है।लेकिन अभी तक खादी कुर्तें की आड़ में चावल गबन करनेवाले मिल मालिकों पर कार्रवाई नही होना सरकार के कार्यो पर सवाल खड़ा करता है।जनशक्ति की राषटीय अध्यछ श्री शाहबादी ने कहा कि बिहार में अबतक के सबसे बड़े घोटाले में शामिल है बिहार का चावल घोटाला।सरकार बताए की चावल गबन करने वाले की सूचि में कोई भी क्या गरीब ब्यक्ति है। उसकी जांच करने पर उन मिलरों का कहि न कही बिहार के सत्ता में बैठे मंत्रियो की इर्द गिर्द है।इसलिए सूबे की सरकार उनलोगो बचाने के लिए मामला कोर्ट में ले जाकर लंबित करना चाहती है।क्योंकि सरकार सख्त होती तो इस मामले को स्पीडी ट्रायल कराकर दोषियों को सजाकराकर उसे जेल में भेजती है।वही शाहबादी ने कहा कि अगर कोई गरिब ब्यक्ति पचाश हज़ार बैंक से लोन ली है उसे बैंक द्वारा लिलाम करने की धमकाया जाता है लेकिन इस मिलरों को करोड़ो गमन करने के बाद छोड़ दिया जाता है।
टिप्पणियाँ