संदेश

जुलाई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

(जनशक्ति खबर) लालू यादव और उनके परिवार पर ED की बड़ी कार्रवाई, बिहार और गाजियाबाद की संपत्ति अटैच।

चित्र
  पटना: रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. ईडी ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ कार्रवाई का डंडा चलाया है. लालू की संपत्ति को ईडी ने अटैच किया है।  .राजद अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ गई है. लालू परिवार को बड़ा झटका लगा है. प्रवर्तन निदेशालय की ओर से लालू प्रसाद यादव के खिलाफ कार्रवाई की गई है. लालू प्रसाद यादव के प्रॉपर्टी को अटैच किया गया है. बता दें कि ऐसा तीसरी बार लालू की संपत्ति को ईडी द्वारा अटैच किया गया है. इस बार उनकी गाजियाबाद और बिहार की सभी संपत्ति शामिल है. बता दें कि बिहार के पटना स्थित बिहटा, महुआबाग, दानापुर में संपत्ति को ईडी द्वारा अटैच किया गया है. इसके अलावा यूपी में लालू यादव की बेटी हेमा यादव की संपत्ति को भी अटैच किया गया है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित 'डी ब्लॉक' वाली प्रॉपर्टी को भी प्रवर्तन निदेशालय ने अटैच किया है. इन संपत्तियों का सरकारी मूल्य 6 करोड़ 2 लाख रुपए आंका गया है. हालांकि बाजार मूल्य इससे कई गुना अधिकर है. 10 मार्च 2023 को लालू य...

(जनशक्ति खबर) शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का फरमान।आधार कार्ड के अभाव में किसी बच्चे को एडमिशन में वंचित न रखा जाए।

चित्र
 शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि आधार के अभाव में किसी भी बच्चे को प्रवेश एवं अन्य सुविधाओं से वंचित नहीं किया जाना चाहिए।लोकसभा में शशि थरूर और सैयद इम्तियाज जलील के प्रश्न के लिखित उत्तर में शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यह बात कही। सदस्यों ने पूछा था कि क्या सरकार को इस बात की जानकारी है कि प्रत्येक राज्य ने सरकारी विद्यालयों में दाखिले के उद्देश्य से बच्चों का आधार कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य कर दिया है जो उनके शिक्षा के मौलिक अधिकार और उच्चतम न्यायालय के निर्णय का उल्लंघन है। प्रधान ने कहा कि शिक्षा संविधान की समवर्ती सूची में है और अधिकांश स्कूल संबंधित राज्य और संघ राज्य क्षेत्र सरकारों के दायरे में आते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा 5 सितंबर 2018 को जारी परिपत्र के अनुसार, आधार के अभाव में बच्चों को उनके उचित लाभों या अधिकारों से वंचित/अस्वीकृत नहीं किया जा सकता है। शिक्षा मंत्री ने कहा, '' आधार के अभाव में किसी भी बच्चे को प्रवेश एवं अन्य सुविधाओं से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। '' प्रधान ने कहा कि स्कूली शिक...

(जनशक्ति खबर) बिहार के शिक्षा विभाग ने जिलाधिकारियों से कहा, सरकारी स्कूलों का नियमित तौर पर निरीक्षण करें।

चित्र
 (पटना) बिहार के शिक्षा विभाग ने सभी जिलाधिकारी को नियमित जांच करने को अनुरोध किया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) के के पाठक ने गत 26 जुलाई को सभी जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए उनसे अपने-अपने क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों का सप्ताह में कम से कम दो बार निरीक्षण करने का आग्रह किया। इससे पहले, जिलाधिकारियों से अनुरोध किया गया था कि वे अपने जिलों में केवल एक महीने (जुलाई 2023) के लिए सरकारी स्कूलों का नियमित निरीक्षण करें। इस दौरान, विभाग ने पाया कि राज्य में लगभग हर दिन औसतन 23,000 सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया गया। एसीएस ने अपने पत्र में कहा, "इसलिए, जिलाधिकारियों द्वारा स्कूलों के निरीक्षण/निगरानी को अब एक नियमित अभ्यास बनाया जाना चाहिए।"  इस बीच, शिक्षा विभाग ने माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों द्वारा 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की भारी राशि का उपयोग न करने पर निराशा व्यक्त की है। इनमें से कई स्कूलों में पेयजल, शौचालय और लाइट जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। एसीएस ने सभी जिलाधिकारियों को लिखे एक अन्य पत्र...

(जनशक्ति खबर) शिक्षा के छेत्र में अलख जगा रहा है ज्ञान प्रसार फाउंडेशन।छात्रों को ली टेस्ट परिछा।

चित्र
 (चौगाई, अमसरी),,रविवार के दिन ज्ञान प्रसार फाऊंडेशन के  तत्वाधान में सत्र = 2023/ 24 का पहला परीक्षा 30/07/2023 को मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर चौगाईं में उत्साह पूर्वक आयोजन किया गया जो की शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस परीक्षा में छात्रों का इतना उत्साह था की बारिश होते हुए भी सैकड़ों बच्चों का उपस्थित हुए। इस परीक्षा को सफल बनाने में आयुषी कुमारी, निक्की कुमारी, मो नसीम, बलराम जी, चंदन केशरी, नचाप से आए संजीत केशरी उर्फ राजा बाबू, अरियाव से आए दारा सिंह का सहयोग मिला। दुसरा न्यू ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल कोपवा अमसारी में आयोजित किया गया, वहां भी सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। वहां भी परीक्षा शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ।विदित हो की ज्ञान प्रसार  फाऊंडेशन चौगाईं के माध्यम से बच्चों में पढ़ाई के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सन  2016  से हर महीना एक परीक्षा का आयोजन होते आ रहा है। यह परीक्षा सरकारी विद्यालय मैं पढ़ने वाले वर्ग 8 से 10 तक के बच्चों के लिए आयोजन होता है। वही परीक्षा सत्र 23/ 24 का  30 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इस परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले हर...

(जनशक्ति खबर) शिक्षा विभाग के एक अधिकारी की एक और फरमान शिक्षक दाढ़ी रखकर नही जायेंगे स्कूल साथ ही महिला टीचर को भड़काऊ चमकीला वस्त्रों के प्रयोग पर रोक।

चित्र
  जब से कड़क आईएएस केके पाठक ने शिक्षा विभाग के सचिव का कार्यभार संभाले है तब से बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ।केके पाठक बिहार की बदहाल पड़ी शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है वही उनके कार्य जमीनी स्तर पर स्कूलों में देखने को मिल रही है।स्कूल के गुरुजी को डर सता रही है कही केके पाठक का आगमन न हो जाए।एक बार फिर से शिक्षा विभाग चर्चा में है। इस बार वजह केके पाठक नहीं बल्कि उनके विभाग के एक जिला शिक्षा पदाधिकारी हैं। बेगूसराय जिला के शिक्षा पदाधिकारी (DEO) ने नया फरमान जारी किया है। इसमें कहा गया कि क्लास लेने वाले किसी भी शिक्षकों की दाढ़ी नहीं दिखनी चाहिए। यानी अब दाढ़ी रखने पर भी कार्रवाई की जाएगी। स्कूल में शिक्षकों को अपना फोन पहले ही जमा करना होगा बेगूसराय के सरकारी स्कूल टीचरों के लिए जारी की गई डीईओ की इस चिट्ठी में स्पष्ट लिखा है कि शिक्षक अब जींस-टी शर्ट में नजर नहीं आएंगे। साथ ही उनकी दाढ़ी भी बढ़ी हुई नहीं होनी चाहिए। साथ ही महिला टीचर को भड़काऊ चमकीला वस्त्रों के प्रयोग पर रोक लगा दी है। चिट्ठी में कहा गया है कि शिक्षिका भारतीय परिधान में ही विद्य...

(जनशक्ति खबर) 2024: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बनाई नई टीम, बीजेपी ने ट्वीट कर दी नामो की जानकारी।देखे किसका किसका नाम__

चित्र
  बीजेपी 2024 की लोकसभा चुनाव जीतने के लिए पूरा मुस्तैद दिख रही है।2024 के चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पदाधिकारी के पदभार में भारी फेरबदल की है। टीम में कई बड़े नेताओं को जगह मिली है। नड्डा की इस टीम में वसुंधरा राजे, रमन सिंह और कैलाश विजयवर्गीय सहित 38 नेताओं को जगह मिली है।खास बात यह है कि इसमें हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए अनिल एंटनी को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि अनिल एंटनी पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे हैं। इन्हें बनाया गया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और वर्तमान विधायक रमन सिंह, सांसद सरोज पांडेय और लता उसेंडी, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधायक वसुंधरा राजे, झारखंड से रघुवर दास, मध्य प्रदेश से सौदान सिंह, उत्तर प्रदेश से सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी, सांसद रेखा वर्मा और विधान परिषद सदस्य तारिक मंसूर, ओडिशा से बैजयंत पांडा, तेलंगाना से डीके अरुणा, नगालैंड से एम चौबा एओ और केरल से अब्दुल्ला कुट्टी। इन्हें बनाया राष्ट्रीय महामंत्री उत्तर प्रदेश से सांसद अरुण सिंह, सांसद राधामोहन अग्रवाल, मध्य ...

(जनशक्ति खबर)ड्यूटी से गायब रहने वाले शिक्षकों का खैर नही।ड्यूटी से गायब शिक्षको पर चला केके पाठक डंडा।754 शिक्षको का वेतन कटा

चित्र
 । जब से शिक्षा विभाग के सचिव का कमान केके पाठक संभाले है तब शिक्षा विभाग की दशा और दिशा संभालने में लगे हुए। वही जमीनी स्तर पर भी इसका असर दिख रहा है।बिहार के उन शिक्षकों की चिंता केके पाठक ने बढ़ा दी है जो सरकारी शिक्षक की नौकरी को अपनी बपौती समझने का भूल कर बैठे हैं. दरअसल, ऐसे शिक्षकों के खिलाफ केके पाठक ने कड़ी कार्रवाई की है जो बिना सूचना के या फिर बिना छुट्टी लिए ही छुट्टी करते रहे हैं. ऐसे सैकड़ों शिक्षकों का वेतन काटने का आदेश आईएएस केके पाठक द्वारा दिया गया है.स्कूल कॉलेजों से बिना छुट्टी के गायब रहने वाले शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियों के खिलाफ केके पाठक लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. केके पाठक के एक्शन में आने की वजह से बिहार के शिक्षकों में एक अजीब सा खौफ है. ताजा मामले में शिक्षा विभाग की तरफ से सभी अंगीभूत डिग्री कॉलेजों में निरीक्षण व्यवस्था को नियमित करने का आदेश जारी किया गया है. यूनिवर्सिटी से मिली निरीक्षण रिपोर्ट के मुताबिक, 64 अंगीभूत डिग्री कॉलेजों के 731 शिक्षकों समेत 23 कर्मचारियो का वेतन काटने का आदेश दिया गया है. ये वही शिक्षक कर्मचारी हैं जो बिना छुट्टी के अप...

(जनशक्ति खबर) कटिहार गोली कांड पर बोले संतोष सुमन, डर लग रहा है पुलिस चला रही गोलियां।

चित्र
   हिंदुस्तान आवाम मोर्चा  के राष्टीय अध्यक्ष सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष सुमन ने कटिहार गोली कांड पर जमकर बरसे।उन्होंने कहा की जिस तरह स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने वाले लोगो पर अंग्रेजो की पुलिस गोलियां चला रही थी ठीक उसी तरह  कटिहार में बिजली को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगो पुलिस ने गोलियां चलाई।वो नीतीश सरकार पर आरोप लगाए की जान बूझकर वो परदर्शन कर रहे लोगो गोलियां और लाठी चलवा रहे है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है।क्योंकि हमारा संविधान हनसभी को आजादी देता है की किसी मुदा पर शांति पूर्वक प्रदर्शन करे।लेकिन मौजूदा सरकार लाठी और गोली से आवाज को बंद करना चाहती है।संतोष सुमन ने कहा कि नीतीश कुमार तानाशाही रवैया अपना करके कहीं ना कहीं वह लोगों के आंदोलन को प्रदर्शन को या लोगों की जो मांग सरकार से होती है, उसको दबाने की कोशिश कर रहे हैं. जो कहीं से भी ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर सरकार के बड़े अधिकारी भी चुप हैं. नेता भी चुप्पी साधे हुए हैं. उल्टे गलत बयानी कर रहे हैं . कुछ से कुछ बोल रहे हैं. कानून व्यस्था फेल होने की वजह से बिहार ...

(जनशक्ति खबर) केके पाठक का नया आदेश।अब आंगनबाड़ी के बच्चो को पढ़ाएंगे सरकारी स्कूल के शिक्षक।

चित्र
  शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव केके पाठक जब से कमान संभाले है तब से रोजाना कुछ न कुछ फरमार जारी करते है।वही वो वर्षो से शिक्षा विभाग में लगे झोलमाल को साफ करने में दिन रात लगे हुए है। विदित हो की ये विभाग हमेशा सवालों के घेरे में रहा है। कही शिक्षक समय पर नही आते तो कही स्कूल में छात्र की संख्या न्यूनतम थी।लेकिन जब से केके पाठक कमान संभाले हुए बिलकुल स्कूलों की व्यवस्था दुरुस्त देखी जा रही है।इसी कड़ी में अब पाठक ने एक और नया फरमान जारी किया है।  इसके मुताबिक़, अब राज्य के सरकारी टीचर जरूरत पड़ने पर आंगनबाड़ी के बच्चों को भी पढ़ाते हुए नजर आएंगे। इस नियम को लागू करवाने को लेकर शिक्षा विभाग के अवर मुख्य सचिव केके पाठक ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी किया है।  दरअसल, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने एक लेटर जारी करते हुए कहा है कि, राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को नजदीक के स्कूल से शीघ्र टैग करें। आवश्यकतानुसार स्कूल के शिक्षक टैग वाले केंद्रों के बच्चों को भी सप्ताह में एक-दो दिन पढ़ाएंगे। पाठक ने अधिकारियों को इस कार्य को जल्द पूरा करने को कहा है। पाठ...

(जनशक्ति खबर) 8 अगस्त से दस तक शस्त्रों का होगा भौतिक सत्यापन।

चित्र
 (बक्सर) जिला दंडाधिकारी बक्सर से प्राप्त सूचनानुसार पुलिस अधीक्षक, बक्सर का पत्रांक-4313/गो0शा0, दिनांक-13.07.23 द्वारा सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से बक्सर जिला के शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों का भौतिक रूप से सत्यापन हेतु दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्ति करने के अनुरोध के आलोक में शस्त्र नियमावली 2016 के नियम 112(1)(ख) एवं 112(2) के तहत बक्सर जिला के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों की शस्त्र अनुज्ञप्तियों पर धारित शस्त्रों एवं कारतूसों के भौतिक सत्यापन हेतु थानावार दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए दिनांक-08.08.23, 09.08.23 एवं 10.08.23 को तिथि निर्धारित की जाती है। जिसका विवरणी निन्मवत है:- बक्सर मुफस्सिल के लिए अंचलाधिकारी चौसा, बक्सर औद्योगिक के लिए अंचलाधिकारी बक्सर, बक्सर नगर के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर, धनसोई के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी चौसा, राजपुर के लिए अंचलाधिकारी राजपुर, इटाढ़ी के लिए अंचलाधिकारी इटाढ़ी, ब्रह्मपुर के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रह्मपुर, बगेन गोला के लिए अंचलाधिकारी ब्रह्मपुर, सिमरी के लिए अंचलाधिकारी सिमरी, डुमरांव के लिए अंचलाधिकारी डुम...

(जनशक्ति खबर) डीएम ने चौसा अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण,बायोमैट्रिक उपस्थिति की समीक्षा

चित्र
(बक्सर) गुरुवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा अंचल कार्यालय चौसा का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा सर्वप्रथम बायोमैट्रिक की उपस्थिति की समीक्षा की गई। सभी कर्मियों एवं पदाधिकारियों को बायोमैट्रिक में ससमय उपस्थिति दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा अमीन के कार्यों की समीक्षा की गई एवं भू समाधान पोर्टल की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई और इस संबंध में संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण हेतु जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु अंचलाधिकारी चौसा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अखौरीगोला, बनारपुर प्रखंड चौसा में जननी जीविका महिला सेनेटरी पैड उत्पादन इकाई का निरीक्षण किया गया एवं डीपीएम जीविका को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता बक्सर, भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर, डीपीएम जीविका एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

(जनशक्ति खबर) पुलिस के कार्यों पर सवाल उठाया सुप्रीम कोर्ट। कहा पुलिस को रटा रटाई जबाव रहता है।पुलिस आरोपी को सहयोग नही करती।

चित्र
  गुरुवार के दिन देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीमकोर्ट ने देश के पुलिस के कार्यों पर सवाल उठाया है।सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में पुलिस पर नराज दिखे। कहा पुलिस कभी आरोपी को मदद नही करती जो बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है।क्योंकि पुलिस को आरोपी का पछ सुनना चाहिए।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार____ जस्टिस एसके कौल और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच सुनवाई कर रही थी। अब इसी बीच वकील ने बेंच को बताया कि आरोपी जारी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। इसके तुरंत बाद ही बेंच ने वकील से कहा कि दिखाएं कि कैसे आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहा। साथ ही जज ने इसके लिए ठोस सबूत की मांग भी सामने रख दी।पुलिस पर हुए नाराज जस्टिस कौल ने पुलिस की तरफ से बगैर सबूत किए जाने वाले इस तरह के दावों पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, 'सभी मामलों में पुलिस की तरफ से जवाब यही आ रहा है कि आरोपी सहयोग नहीं कर रहा है। आपको यह दिखाना होगा कि वह कैसे सहयोग नहीं कर रहा है।' सुनवाई के बीच ही वकील की तरफ से दो-तीन दिनों का समय मांगा गया और कोर्ट ने अनुरोध स्वीकार कर लिया।

(जनशक्ति खबर) मणिपुर हिंसा के खिलाफ BJP नेता ने दिया इस्तीफा.. जेपी नड्डा को लिखा पत्र।

चित्र
 पटना: बड़ी खबर भारतीय जनता पार्टी(BJP)से हैं..पार्टी के बिहार इकाई के प्रवक्ता सह प्रदेश इकाई सदस्य विनोद कुमार शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और इस्तीफे की वजह मणिपुर की घटना को बताया है.बी जेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज इस्तीफे में बिहार के प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा ने लिखा है कि मणिपुर की घटना पर पार्टी कै रवैया चिंताजनक है.मणिपुर में महिलाओं को नग्न करके घुमाने की घटना से विश्व भर में भारत का चेहरा शर्मसार हुआ है और हैरत की बात है कि 80 दिनो तक आरोपियों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने मणिपुर के सीएम के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई भी नहीं की. विनोद शर्मा ने आगे लिखा हा कि राष्ट्र प्रेम,बेटी बचाओ और भारतीय सनातन संस्कृति का झांसा देने वाली भाजपा में कार्य कर मैं खुद को कलंकित महसूस कर रहा हूं.अगर प्रधानमंत्रीजी में थोड़ी से भी इंसानियत होती तो मणिपुर के मुख्यमंत्री विरेन्द्र सिंह को बर्खास्त कर देते या खुद इस्तीफा देते,पर इस मुद्दे पर पार्टी और केन्द्र सरकार का रवैया ठीक नहीं है.इसलिए पार्टी से मेरा तत्काल इस्तीफा स्वीकर ...

(जनशक्ति खबर)डीएम ने बाढ़ प्रवण क्षेत्र का किया निरीक्षण,जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक।

चित्र
(बक्सर) बुधवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा बक्सर अनुमंडल अंतर्गत बाढ़ प्रवण क्षेत्र का निरीक्षण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों के साथ बाढ़ आपदा के तैयारी की समीक्षा बैठक किया गया। जिला पदाधिकारी  के द्वारा जारिगावां, कुदरतीपुर एवं करंहसी बाढ़ प्रवण क्षेत्र का निरीक्षण किया गया तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ बाढ़ की तैयारियों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। डीएम ने संबंधित अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ प्रवण क्षेत्र के परिवारों की सूची अद्यतन कर ले ताकि आपदा की स्थिति में तत्काल आवश्यक सहायता उपलब्ध कराया जा सके। वही सिविल सर्जन बक्सर को सभी आवश्यक दवाओ, सांप काटने की दवा एवं अन्य आवश्यक दवाओ के साथ ब्लीचिंग पाउडर संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध कराने तथा आवश्कतानुसार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति और चलंत चिकित्सा टीम का गठन करने को कहा गया। जिला पशुपालन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि बाढ़ प्रवण क्षेत्र में पशु चारा की व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्च...

(जनशक्ति खबर) Bihar:कटिहार में बिजली को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस फायरिंग,1 की मौत।

चित्र
 (कटिहार)____ बिहार के कटिहार जिले में बुधवार (26 जुलाई) को पुलिस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस फायरिंग में कुल 5 लोगों को गोली लगी है, जिसमें तीन की मौत हो चुकी है और दो की हालत नाजुक बनी हुई है.क्या है मामला? जानकारी के अनुसार, बारसोई अनुमंडल में बुधवार सुबह पांच बजे से 11 बजे तक मेंटेनेंस कार्य के लिए बिजली आपूर्ति बाधित थी. इसके बाद बिजली विभाग के रवैये से गुस्साये लोग दोपहर पौने तीन बजे के करीब प्रखंड मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे और प्राणपुर के बस्तौल चौक और बारसोई प्रखंड मुख्यालय का मुख्य मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया.पुलिस और स्थानीय लोगों में हुई झड़प इसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस और आक्रोशित लोगों में झड़प हो गयी, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने गोली चलाई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. तीन को लगी गोली अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बारसोई प्रेमनाथ राम ने एक मौत की पुष्टि की है, जिसकी पहचान बासल गांव ...

(जनशक्ति खबर) गुरुजी हो जाए सावधान।स्कूल में बच्चे नही आए तो कटेंगे हाजिरी।कभी भी आ सकते है अपर मुख्य सचिव केके पाठक।

चित्र
  जब से अपर सचिव केके पाठक ने शिक्षा विभाग कमान से संभाली है तब से शिक्षा विभाग में सुधार के लिए तरह तरह हथकंडे अपना रहे है। रोजाना कुछ न कुछ फरमार जारी करते है।यू ही स्कूल के निरिछन में निकल जाते है।इस दौरान उनके तरफ से राज्यभर के कई टीचरों पर एक्शन भी लिया जा चूका है। इसके बाद अब पाठक ने राज्य सरकार के बहाल टोला सेवक या शिक्षा सेवक पर सख्ती बरती है। पाठक ने यह आदेश दिया है कि, राज्य के स्कूलों में तय परसेंटेज से कम बच्चे मिलें तो इनके वेतन में कटौती की जाएगी।  दरअसल, शिक्षा विभाग के तरफ से एक आदेश जारी किया गया है जिसमें साफ़ तौर पर यह लिखा गया है कि जिस टोले से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति 90 प्रतिशत से कम रहेगी, उन टोला सेवकों या शिक्षा सेवकों के मानदेय में कटौती की जाएगी। जिसके बाद शिक्षा सेवक सक्रिय हो गए हैं। टोला सेवक लगातार अब घर - घर जाकर बच्चों को स्कूल भेजने का संदेश दे रहे हैं।  मालूम हो कि, टोला सेवकों की नियुक्ति दलित परिवार के बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से की गई थी। अभिभावकों को जागरूक करते हुए बच्चों के पढ़ाने के लिए स्कूलों में न...

(जनशक्ति खबर) चौगाईं __पानी का लेयर घटा।चपाकल दिया जबाब।पानी के लिए मचा हाहाकार।

चित्र
 (चौगाईं) पानी का लेयर घटा।चपाकल दिया जबाब।पानी के लिए मचा हाहाकार।इंद्रभगवान से नराजगी से धान की रोपनी नाम मात्र हुई है दूसरे तरफ चौगाईं में पानी का निम्न स्तर हो जाने से बहुत सारे चपाकल बंद हो गया है तो कितने  बंद होने की कगार पर है। जो चपाकल चल भी रहा है वो बूंदे बूंदे यानी ना के बराबर पानी देता है। जिससे ग्रामीण पानी के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे है। चौगाई  गांव के नावाडीह मुहल्ले के मेन रोड पर दो चंपा कल बंद हो जाने से प्यासे राहगीर पानी के लिए घूमते रहते है।वही गांव के विभिन्न मुहल्लो में पानी के लेयर घटने से लोग परेशान। सबसे ज्यादा परेशानी उन गरीब लोगो की है जिनके घर समसेबुर नही है।वो अपने प्यास बुझाने के लिए जिनके घर समरसेबुल है उनके घर से पानी लाते है। वही पानी के लेयर जाने से बोरिंग का पानी नही दे रहा है जिससे किसान अपनी धान की रोपनी करने में भगवान भरोसे दिख रहे है।वही पीएचडी विभाग के द्वारा धरातल पर चंपाकल ना के बराबर दिख रहा है।

(जनशक्ति खबर) बैंको द्वार लोन वसूली के मनमानी पर भड़की वितमंत्री। दी चेतावनी लिमिट में रहे बैंक।

चित्र
 एक तरफ पूरे देश छोटे और मध्यम लोगो को बैंक कर्मी के द्वारा लगातार धमकाने की बात सामने आ रही है।इस पर वित मंत्री निर्मला सीताराम  के पास लगातार शिकायते मिलती रही।उन्होंने बैंकों को 'लिमिट' में रहकर काम करने की चेतावनी दी है. संसद के मानसून सत्र के दौरान जब एक सांसद ने लोन वसूली के लिए बैंकों के आम लोगों को परेशान करने और धमकाने जैसे हथकंडों की ओर ध्यान दिलाया, तब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने जवाब में कहा कि सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है. सभी बैंकों को 'लिमिट' में रहकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं.क्या बोली निर्मला सीतारमण? वित्त मंत्री ने कहा, 'मुझे भी इस तरह की शिकायतें मिली हैं कि कैसे कुछ बैंक लोन वसूली के लिए लोगों के साथ निर्दयी व्यवहार करते हैं. सरकार की ओर से आरबीआई को साफ कह दिया गया है कि वह ऐसे बैंकों को दिशानिर्देश जारी करे. इसमें चाहें सरकारी बैंक हों या प्राइवेट कि लोन की वसूली के लिए उन्हें कठोर कदम नहीं उठाने चाहिए. जब भी लोन की वसूली के लिए आम आदमी को अप्रोच किया जाए, तो ह्यूमैनिटी और सेंसिटिविटी को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए।...

(जनशक्ति खबर) केके पाठक ने जारी किया एक और फरमान : 2 कमिश्नरी के RDDE को सौंपा बड़ा टास्क, DEO से मांगा रोजाना रिपोर्ट।

चित्र
  पटना: बिहार के कड़क IAS अधिकारी केके पाठक सूबे की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जितोड़ मेहनत कर रहे हैं। महीने भर में ही इसका रिजल्ट भी दिखने लगा है। सरकारी विद्यालयों में बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों की भी उपस्थिति दिखने लगी है।इसी बीच जानकारी मिल रही है कि उन्होंने फिर एक नया फरमान जारी कर दिया है। केके पाठक ने दो प्रमंडल के आरडीडीई को बहुत बड़ा टास्क दिया है। हर दिन टास्क पूरा कर रिपोर्ट संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराना है। निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार चौधरी ने इस संबंध में मगध प्रमंडल के आरडीडीई पूनम कुमारी और पूर्णिया के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद शर्मा को पत्र भेजा है.  इसमें कहा गया है कि प्रतिदिन 20 विद्यालयों का निरीक्षण करना है। साथ ही 50 प्रधानाध्यापकों के साथ वीसी के माध्यम से विद्यालयों की निगरानी एवं अनुश्रवण करना है। निदेशक प्रशासन के पत्र में कहा गया है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने आदेश दिया है कि क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक मगध प्रमंडल और पूर्णिया प्रमंडल को प्रतिदिन 20 विद्यालयों का भौतिक निरीक्षण करना है। साथ ही रोस...

(जनशक्ति खबर) आखिर शिवम ने जीत ली जिंदगी 6 घंटे का संघर्ष, बोरेवल से किया गया रेस्क्यू

चित्र
 ( नालंदा) नालंदा के कुल गांव में 23 जुलाई की सुबह खेलते समय चार साल का शिवम एक गहरे बोरवेल में जा गिरा, जिसे NDRF ने करीब छह घंटे के कठिन ऑपरेशन के बाद सुरक्षित निकाल लिया.नालंदा प्रशासन ने ट्वीट कर दी जानकारी शिवम को सुरक्षित निकाले जाने के बाद नालंदा प्रशासन ने ट्वीट कर लिखा, "एनडीआरएफ व एसडीआरएफ तथा प्रशासन की मेहनत कारण बोरवेल में गिरे बच्चा सकुशल निकल गया."40 फीट गहरे बोरवेल में फंसा था शिवम शिवम रविवार, 23 जुलाई की सुबह करीब 9.30 बजे बोरवेल में गिर गया था. जानकारी के अनुसार, बोरवेल 150 फीट गहरा था, लेकिन शिवम 40 फीट की गहराई में फंसा था. उसके बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही आसपास हंगामा मच गया और तुरंत उसका रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया.NDRF-SDRF ने कैसे किया रेस्क्यू? शिवम को पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन दी गई. पहले NDRF जवान को बोरवेल में उतारने की तैयारी थी, लेकिन इसे कैंसिल कर दिया गया. इसके बाद बोरबेल के पास करीब 10 फीट गड्ढा किया गया है और बोरवेल के पास रस्सी से घेराबंदी की गई है ताकि भीड़ को दूर रखा जा सके. इस पूरे अभियान के दौरान एनडीआरएफ की 21 सदस्यीय टीम लगी ...

(जनशक्ति खबर) केके पाठक की कार्रवाई से मचा हड़कंप।304 शिक्षक-25 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका.

चित्र
  पढ़े उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट_______ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) ने शिक्षा विभाग को सुधार देने का जो अभियान चलाया है, उसको लेकर रोजाना कई प्रकार की आदेश आती रहती है।उनके रोजाना करवाई पर महकमे में हडकंप मचा हुआ है.रोज कोई न कोई बड़ी कारवाई और आदेश उनकी तरफ से जारी हो ही जाता है.उनके निर्देश पर स्कूलों में चल रहे निरीक्षण के दौरान 304 शिक्षक अनुपस्थित मिले.इन सभी शिक्षकों का जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने वेतन रोकने का निर्देश दिया है.एक अन्य आदेश में जिले के 25 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया गया है. इन प्रधानाध्यापकों पर स्कूल में चल रहे असैनिक कार्य में विलंब करने का आरोप है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम नंदन ने बताया कि अपर मुख्य सचिव के आदेश पर एक जुलाई से पटना जिले के स्कूलों निरीक्षण कार्य लगातार चल रहा है. एक से 18 जुलाई तक चले निरीक्षण के दौरान जिले के स्कूल से कुल 304 शिक्षक गायब मिले. इन सभी का वेतन रोक दिया गया है.इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत जिले के स्कूलों में असैनिक कार्य निर्माण के लिए कुल 1142.70491 लाख राशि निर्ग...

(जनशक्ति खबर) इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार।तो पौलेंड की महिला शादी करने आ गई झारखंड।

चित्र
 प्यार में पागल महिला ने शादी करने पोलैंड से आ गई झारखंड।इंस्टाग्राम पर हुआ था प्यार। प्यार भी गजब चीज होता है।जिसको प्यार हो जाए न उसको रात दिखता न दिन। इन दिनों  उत्तरप्रदेश की सचिन और पाकिस्तान की सीमा हैदर की प्रेम कहानी विगत कई दिनों से सोसल मीडिया पर सुर्खिया बटोर रही है।इसी बीच एक मामला सोसल मीडिया पर खूब छाया हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के हजारीबाग के का एक युवक का प्रेम सात समंदर टापू पर पोलैंड की युवती से इंस्टाग्राम प हो गया। बहुत दिनो तक एक दूसरे इंस्टाग्राम मैसेंजर पर बातचीत करने लगे। काफी दिनों तक बातचीत के बाद प्यार में इस कदर पोलैंड की युवती पागल हो गई की शादी के लिए भारत आ गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  पोलैंड की युवती से जिससे प्यार हुआ उक्त प्रेमी युवक सदाम आलम कटक mansandi ब्लॉक के छड़वा डैम स्थित बर्तुआ गांव के रहने वाली है। इन दोनो की जान पहचान 2021 में हुई थी। इन दिनों प्यार इस कदर परवान चढ़ा की की प्यार ने पागल महिला अपनी 6साल की बेटी आनन्या को लेकर भारत आ गई।अब ये दोनो प्रेमी युगल जल्द ही शादी के सात फेरे लेंगे।

(जनशक्ति खबर) भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव कभी भी गिरफ्तार हो सकते है।कोर्ट ने जारी कर दिया गैर जमानती वारंट, मामला पूरा पढ़े।

चित्र
 भोजपुरी के सुपर स्टार कहे जानेवाल खेसारी लाल यादव  कभी भी गिरफ्तार हो सकते है।कोर्ट ने जारी कर दिया गैर जमानती वारंट, मामला पूरा पढ़े।   भोजपुरी के सुपरस्टार  कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव की मुश्किल बढ़ गई है वो कभी भी गिरफ्तार हो सकते है।क्योंकि खेसारी लाल यादव के खिलाफ छपरा कोर्ट ने  गैरजमानती वारंट निर्गत करने की आदेश दिए है।न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रियांशु शर्मा ने रसूलपुर थाना कांड संख्या 120/19 के एन आई एक्ट विचारण संख्या 2676/23 में ये आदेश दिया। इसमें बतौर अभियुक्त रसूलपुर थाना के धानाडीह ग्राम और निवासी बिहार के मशहूर गायक और भोजपुरी कलाकार शत्रुघन कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव का नाम शामिल है। कोर्ट ने उनके बंध पत्र को निरस्त करते हुए गैर जमानती अधिपत्र जारी करने का आदेश दिया है । इससे पहले अभियुक्त खेसारी लाल यादव ने न्यायालय में उपस्थित होकर जमानत ली थी। परंतु पिछली कई तारीखों से खेसारी कोर्ट में नहीं आ रहे थे। इससे केस की सुनवाई सही से नहीं हो पा रही थी। रसूलपुर थाना के असहनी ग्राम निवासी मृत्युंजयनाथ पांडे ने रसूलपुर थाना में 16 अगस्त ...

(जनशक्ति खबर) वाह गजब।बिहार में गुरुजी की कारनामा। 30 फरवरी को पैदा हुआ अमन ।खूब हो रहा है सोसल मीडिया पर वायरल।

चित्र
  (जमुई)बिहार में गुरुजी अक्सर अपने खराब कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहते है।अभी हाल में ही एक शिक्षक ने स्कूल के छात्र से जुए निकलवा रहे थे जिससे बिहार के शिक्षक पर सवाल उठा था।इसी बीच बिहार के जमुई जिले का है. यहां सरकारी स्कूल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. छात्र को स्कूल से मिले टीसी में उसकी जन्म तारीख 30 फरवरी अंकित है. जबकि फरवरी महीना 28 या चार साल में एकबार बढ़कर 29 दिनों का होता है. लेकिन इस साधारण ज्ञान को भी भूलकर हेडमास्टर ने एक छात्र की टीसी में जन्म तारीख 30 फरवरी लिख दिया ओर अब हेडमास्टर साहब की गलती का खामियाजा छात्र को भुगतना पड़ रहा है. टीसी पर गलत जन्मतिथि होने की वजह से आठवीं पास करने के बाद भी छात्र का दाखिला नौंवी में नहीं हो पा रहा है. पीडित छात्र की पहचान अमन कुमार के रूप में हुई है. उसे यह टीसी 21 अप्रैल को जारी हुआ था. विदित हो की महीना 28 दिनों का होता है. लीप ईयर में यह 29 दिनों का. लेकिन बिहार में एक गुरुजी ने फरवरी महीना पूरे 30 दिनों का बना दिया. गौर करने वाली बात ये है कि ये गुरुजी कोई साधारण शिक्षक नहीं बल्कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक ...

(जनशक्ति खबर) लिंग परीक्षण पर मुख्य सचिव का निर्देश: अल्ट्रासाउंड संचालकों पर सीजेएम कोर्ट में केस करें।

चित्र
  (पटना) बिहार के मुख्य सचिव पूरा एक्शन में दिखे।मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने सभी जिलाधिकारी व सिविल सर्जनों को अल्ट्रासाउंड क्लिनिक में जन्म पूर्व लिंग परीक्षण करने वाले संचालकों पर सीधे सीजेएम (मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी) के यहां मुकदमा करने का निर्देश दिया है.शुक्रवार को पीसी एवं पीएनडीटी अधिनियम की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने सात दिनों के अंदर राज्य में चल रहे सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों को पीसी एवं पीएनडीटी पोर्टल पर अपलोड करने को भी कहा है. दरअसल नियम के विपरित एक डाॅक्टर दो से अधिक अलग-अलग जिलों में अल्ट्रासाउंड केंद्रों का संचालन कर रहे हैं. पोर्टल पर अपलोड होने से इस पर लगाम लगाई जा सकेगी. बैठक में महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक वंदना प्रेयसी, स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह व विभाग की संयुक्त सचिव अलंकृता पांडे भी मौजूद थीं। नए क्लीनिक के आवेदन पर तुरंत कार्रवाई करे। बैठक में मुख्य सचिव ने नए अल्ट्रासाउंड क्लीनिक खोलने वाले आवेदन पर तुंरत कार्रवाई को कहा ताकि लोगों को अपनी बीमारियों की जांच कराने में दिक्कत नहीं हो.

(जनशक्ति खबर) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 34 अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

चित्र
 पटना: बिहार में अग्निशमन सेवा के सुदृढ़ीकरण के लिए राज्य के विभिन्न जिलों के अग्निशामालयों के लिए 34 अग्निशमन वाहनों को आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाई. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद के पास 11 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.इस मौके पर बिहार गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं बिहार के महानिदेशक सह महा समादेष्टा सहित विभाग के वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने एक पुस्तिका का भी लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अग्निशमन वाहनों को विभिन्न जिलों में रवाना करेंगे सभी अग्निशमन वाहन 5000 लीटर जल की क्षमता वाले हैं. जिलों में भी आग लगने की घटनाएं लगातार घट रही है और उसको देखते हुए ही बिहार सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है. जिलों में इस तरह के अग्निशमन वाहन की व्यवस्था होने से तुरंत आग पर काबू पाया जा सकेगा और जान माल की सुरक्षा की जा सकेगी. प्रदेश के कई जिलों में अग्निशमन वाहन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से आग लगने की घटना के बाद जान माल का बड़ा नुकसान हो रहा था. लेकिन अब आधुनिक अग्निशमन वाहन के मिलने से बड़ी राहत मिलेगी. बिहार में आग लगने...

(जनशक्ति खबर)जिलाधिकारी ने आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक।सभी ट्रांसपोर्टरों को दिए निर्देश ,समय पर खाद्यान्न डीलरों को पहुंचाए।

चित्र
  (बक्सर) शुक्रवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक किया गया। जिला पदाधिकारी  ने राशनकार्ड आवेदनों को नियमानुसार निष्पादन करने हेतु सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव को आदेश दिए। राशन कार्ड का आधार सीडिंग कार्य में राज्य में बक्सर अनुमंडल एवं डुमरांव अनुमंडल 99% उपलब्धि के साथ क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर हैं। जिन्हें शत प्रतिशत कराने हेतु कहा गया। खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की गई और सभी ट्रांसपोर्टरो को निर्देशित किया गया कि ससमय खाद्यान्न डीलरों को पहुंचाए ताकि आम जनता को ससमय वितरण किया जा सके। सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं गैस एजेंसी की मानको के अनुरूप जांच कराते हुए ससमय प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर/डुमराव को उक्त कार्य का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया।

(जनशक्ति खबर) पटना में बीजेपी नेता की लाठी चार्ज से नही दिल की बीमारी से मौत-पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा।

चित्र
  (पटना) बीते दिनों पटना में  हुई लाठीचार्ज से मौत हो गई थी।लेकिन पुलिस ने आज उसका खुलासा किया है।पुलिस के दावे के अनुसार बीजेपी नेता की मौत डंडे की पिटाई से नही हुआ उसका दिल का दौरा पड़ने से हुई है।इसका खुलासा पोस्टमार्टर रिपोर्ट के बाद हुई है।जिसमें मौत की वजह लाठीचार्ज नहीं, बल्कि दिल संबंधी बीमारी बताई गई है. बता दें कि 13 जुलाई को पटना में विजय सिंह की मौत हुई थी. उस दिन विधानसभा मार्च के दौरान डाक बंगला चौराहे पर बीजेपी नेताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था. जिसके बाद पार्टी ने आरोप लगाया था कि विजय सिंह की मौत भी पुलिस की पिटाई की वजह से हुई थी. हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों को शुरू से ही खारिज किया था और कुछ सीसीटीवी फुटेज भी जारी किए थे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या है? पटना जिलाधिकारी ने गुरुवार, 20 जुलाई को प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि, "13 जुलाई, 2023 को भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधानसभा मार्च कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें भाग लेने आए जहानाबाद निवासी विजय सिंह की मौत के बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट PMCH की ओर से उपलब्ध कराई गई है. मौत के कारणों की सटीक जा...

(जनशक्ति खबर) कागज पर चल रहे कालेजों की मान्यता रद्द की जायेगी। केके पाठक के इस आदेश से शिक्षा माफियाओं के बीच हडकंप

चित्र
  पढ़े पूरा उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट___ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक इस समय पूरा एक्शन में है। उनके नए आदेश से शिक्षा माफियाओं के बीच हडकंप मच गया है. के.के. पाठक के नए आदेश के अनुसार वैसे कॉलेज जहां स्टूडेंट्स की संख्या नाम मात्र की है, उनकी मान्यता रद्द की जायेंगी.ऐसे कॉलेज की मान्यता रद्द करने को लेकर सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों को आदेश जारी किया गया है.शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने गुरुवार को वीडियो कॉफ्रेंसिग के जरिए सभी कुलपतियों के साथ बैठक की है.उन्होंने कागज पर चल रहें अंगीभूत डिग्री कॉलेज की मान्यता रद्द करने का आदेश दिया. एफिलिएटेड अल्पसंख्यक कॉलेज के लिए भी निर्देश जारी किए हैं. कागज पर स्टूडेंट्स को दिखाने वाले एफिलेटेड अल्पसंख्यक कॉलेज को रद्द करने का भी आदेश दिया गया है.आईएएस के के पाठक ने शिक्षकों की शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों उपस्थिति की जानकारी की भी मांगा की है. अंगीभूत डिग्री कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों का अटेंडेंस को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. शिक्षा अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कुलपतियों को कहा है कि सभी मा...

(जनशक्ति खबर) Sahara के रिफंड पोर्टल पर अपने मोबाइल से करें अप्लाई, नहीं पड़ेगी एजेंट की जरूरत, 45 दिन में मिल जाएगा पैसा।

चित्र
 sahara Refund Portal: कई सालों के इंतजार के बाद आखिरकार सहारा इंडिया में अपनी मेहनत की कमाई निवेश करने वाले निवेशकों को राहत मिल गई। सरकार ने निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है।इसके जरिए पैसा वापस करना बेहद आसान हो जाएगा और 45 दिनों में आप अपना फंसा हुआ पैसा निकाल सकेंगे। आपको अपना पैसा पाने के लिए एजेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि, आप घर बैठे लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल फोन से आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसका स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस... 10,000 रुपये तक मिलेगा पैसा वापिस मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस पोर्टल को शुरू किया है। इसके तहत सहारा की चार सहकारी समितियों के लगभग 4 करोड़ निवेशकों को अपना पैसा वापस मिल सकेगा। सरकार ने रिफंड किए जाने वाले पैसे पर 10,000 रुपये की लिमिट लगा रखी है। यानी, पहले स्टेप में उन निवेशकों को पैसा लौटाया जाएगा जिनका निवेश 10,000 रुपये है। यही नहीं जिन्होंने 10,000 रुपये से ज्यादा पैसा लगाया हुआ है, उन्हें उनके कुल निवेश में से अभी सिर्फ 10,000 रुपये तक ही लौटाए जा सकते हैं। इस तरह से 5,000 करोड़ र...

(जनशक्ति खबर) शिक्षक भर्ती में 16 हजार पदों पर दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को मौका, जानें स्थायी निवासी को क्या मिलेगा लाभ।

चित्र
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से एक लाख 70 हजार शिक्षकों की नियमित बहाली होने जा रही है. बता दें कि इसमें 16 हजार पदों पर ही दूसरे राज्य के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.राज्य सरकार की ओर से दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को भर्ती की प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति दे दी गई है. इसके बाद यह साफ कर दिया गया है कि दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को मात्र 16 हजार पदों पर ही नियुक्ति होगी. वहीं, राज्य के स्थायी निवासी होने का लाभ यहां के छात्रों को मिलने वाला है. यहां के छात्रों को सबसे बड़ा लाभ यह मिलेगा कि सिर्फ इन्हें ही परीक्षा में मिलने वाले आरक्षण का लाभ मिल सकेगा. दूसरे राज्य या बाहर के अभ्यर्थियों को अनारक्षित वर्ग में आवेदन देना है. वहीं, बिहार को छोड़कर अन्य राज्यों में एसटीइटी की परीक्षा नहीं ली जाती है. बिहार के अभ्यर्थियों को ही आरक्षण का लाभ मिलेगा. यह जानकारी मुख्य सचिव की ओर से दी गई. शिक्षा विभाग के पदाधिकारी जानकारी देते है कि कुल एक लाख 70 हजार 461 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है.  इस भर्ती प्रक्रिया में प्रारंभिक शिक्षकों के लिए 79,943 पद है. जबकि, 79, 943...

(जनशक्ति खबर) मणिपुर की घटना पर बोले #प्रधानमंत्री आज मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा हुआ है।

चित्र
  मणिपुर की घटना पर बोले  #प्रधानमंत्री  आज मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा हुआ है। मणिपुर की घटना किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली है। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा। वही देश के सभी  #मुख्यमंत्रियों  को कहा की सभी . #मुख्यमंत्री  अपने अपने राज्य में कानून व्यवस्था दुरुस्त करे। वही  वहा के सरकार ने ट्वीटर से कहा है की मणिपुर की घटना को पोस्ट करने पर रोका जाए। विदित हो की  मणिपुर में हिंसा कई महीनो से चल रहा है।लेकिन इस हिंसा को रोकने में सरकार पूरी तरह फेल दिख रही है। इसी में वहा से एक इस हृदय को झकझोर देने वाली विडियो आया है।जिसमे एक भिड़ ने दो महिलाओं को नंगे कर घुमाया जा रहा है। इसके बाद देश में ही नही विदेशों में भी लोग सरकार पर सवाल उठा रहे है।

(जनशक्ति खबर) क्लास में छात्र से जुएं निकलवा रहा था टीचर, बिहार से वायरल हुआ वीडियो।

चित्र
 (सहरसा) बिहार के शिक्षा व्यवस्था पर अक्सर ही सवाल उठते आ रहे है। एक तरफ शिक्षा विभाग के सचिव केके पाठक सरकारी स्कूल के कया कलाप सुधारने में लगे है।दूसरे तरफ सूबे की शिक्षक के लापरवाही की तरह तरह के बात सुनने को आ रहा है।यही कारण है की बिहार के ज्यादा लोग सरकारी स्कूल में अपने बच्चे का नाम लिखवाने में कतराते है। इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो फिर वायरल हो रहा है जिसमें एक टीचर छात्रा से अपने सिर से जुएं निकलवाता दिखाई दे रहा है।इस वीडियो को देखकर लोग बिहार की शिक्षा प्रणाली और बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं। मामला बिहार के सहरसा का बताया जा रहा है, जहां एक शिक्षक पर छात्र से जुएं निकलवाने का आरोप लगा है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में टीचर एक कुर्सी पर बैठा हुआ है और फोन चला रहा है। उसके पीछे एक छात्र खड़ा है जिसका हाथ शिक्षक के सिर पर है। आरोप है कि छात्र से टीचर जुएं निकलवा रहा है। जानकारी के मुताबिक, वीडियो प्राथमिक विद्यालय मकदमपुर के प्रधानाध्यापक मो. गफार का है, जो बच्चों को पढ़ाने की बजाय मोबाइल पर व्यस्त हैं और बच्चों से जूं निकलवा रहे हैं। सोशल...

(जनशक्ति खबर) बिहार में सरकारी स्कूलों में पढ़ाते समय कुर्सी पर नहीं बैठ सकेंगे अध्यापक, शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया।

चित्र
 ( पटना) बिहार के सरकारी स्कूलों के क्लास रूम में अब गुरूजी के लिए कुर्सी नहीं लगेगी। उन्हें खड़ा होकर पढाना होगा। शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर प्राचार्य से क्लासरूम की कुर्सी बाहर करने को कहा है। ऐसा नहीं करने वाले प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, सरकारी स्कूलों में अध्यापकों के पैर पसारकर सो जाने से संबंधित कई वीडियो वायरल होते रहे हैं।  आदेश में कहा गया है कि निरीक्षण के क्रम में शिक्षक क्लास रूम में कुर्सी पर बैठकर मोबाइल चलाते हुए पाए गए हैं। ऐसे में यह आदेश दिया जाता है कि सभी क्लासरूम से कुर्सी हटा ली जाय और ये निगरानी रखी जाय कि शिक्षक खड़े होकर पढ़ायें और क्लास के समय मोबाइल का प्रयोग न करें। उल्लेखनीय है कि कड़क आईएएस अधिकारी माने जाने वाले केके पाठक ने जब से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य शिक्षा विभाग का पदभार संभाला है, तब से नित नए आदेश जारी कर विभाग में हड़कंप मचाए हुए हैं।यही नहीं आदेशों का पालन कराने के लिए अधिकारियों को निगरानी के लिए लगाया गया है। 1 जुलाई से लगातार स्कूलों का निरीक्षण हो रहा है। वहीं अब ऑनलाइन शिक्षकों की हाजिरी लगाई जा रही है। आने ...

(जनशक्ति खबर) सहारा इंडिया में निवेशकों को पैसा लौटाई जायेगी।गृह मंत्री अमित शाह ने सीआरसीएस पोर्टर को किया लंच।

चित्र
पढ़े पूरा खबर उपेन्द्र सिंह का_______ सहारा ग्रुप को-ऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशकों को वापस मिलेगा पैसा: शाह। अगर आपका पैसा सहारा इंडिया में रुका हुआ है तो आप घबराए नही देश के गृह मंत्री अमित शाह ने निवेशकों के लिए आज पोर्टर लांच किया है।गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि सहारा ग्रुप को-ऑपरेटिव सोसाइटी में निवेश करने वाले चार करोड़ लोगों को उनकी राशि लौटायी जाएगी। श्री शाह ने सोसाइटी के सदस्यों को निवेश की राशि लौटाने के लिए सीआरसीएस पोर्टल की शुरुआत करते हुए कहा कि सबसे पहले छोटे निवेशकों को उनकी गाढ़ी कमाई का हिस्सा लौटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सबसे पहले सहारा में 10 हजार रुपये निवेश करने वाले करीब एक करोड़ सात लाख निवंधित लोगों को निवेश की राशि लौटायी जाएगी। यह राशि 45 दिनों के अंदर उनके बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सहारा को-ऑपरेटिव सोसाइटी में कुल चार करोड़ निवेशकों ने अपनी पूंजी लगायी थी। इस मामले में कहीं भी गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी और पारदर्शी तरीके से लोगों को भुगतान किया जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि निवेशकों के साथ पूरा न्याय होगा। उन्होंने कह...

(जनशक्ति खबर) विपक्षी दलों के गठबंधन को मिल गया नया नाम! बेंगलुरु की बैठक में फैसला, जानें क्या है इस नाम का मतलब।

चित्र
  कांग्रेस के नेतृत्व में मंगलवार को बेंगलुरु में सभी विपक्षी दलों की बैठक हो रही है. इस बैठक में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) का नाम बदलने और अंततः 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए विपक्ष का नया नाम बदलने की उम्मीद है।विपक्ष का नया नाम है 'भारत' यानी एनडीए बनाम इंडिया. विपक्ष की बैठक में भारत की सभी पार्टियां एक मंच पर आ गई हैं जो लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबला करेंगी. गौरतलब है कि विपक्ष का नया नाम भारत है, जिसका मतलब आई-इंडियन, एन-नेशनल, डी-डेमोक्रेटिक, आई-इनक्लूसिव और ए-एलायंस है। खबरों के मुताबिक मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी को सत्ता या प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने आगे कहा, "हम राज्य स्तर पर हममें से कुछ लोगों के बीच मतभेदों से अवगत हैं; वे वैचारिक नहीं हैं" और इतने महान नहीं थे कि उन्हें "लोगों के हित में" अलग रखा जा सके। खड़गे ने आगे कहा कि हम 26 दल हैं, 11 राज्यों में सरकार है। अकेले बीजेपी को 303 सीटें नहीं मिलीं। वोटों का इस्तेमाल किया सहयोगियों की और फिर उन्हें निष्कासित कर दिया। बेंग...

(जनशक्ति खबर) डीएम ने सदर अस्पताल बक्सर में ब्लड बैंक का किया उद्घाटन।लोगो से की अपील रक्तदान शिविर में रक्त दान दे।

चित्र
(बक्सर) सोमवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा सदर अस्पताल बक्सर में ब्लड बैंक का उद्घाटन किया गया। जिला पदाधिकारी ने इस असवर पर विभिन्न कॉलेज के विद्यार्थियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं आम जनों से अपील किया कि रक्तदान शिविर में रक्त दान करें। जिससे ब्लड बैंक में रक्त की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहें और इलाज के दौरान आवश्कता होने पर मरीजों को रक्त उपलब्ध कराया जा सके एवं उनको बचाया जा सकें। इसके लिए नियमित अंतराल पर रक्त दान शिविर लगाने को कहा गया। सदर अस्पताल में ब्लड बैंक हो जाने से लोगो की काफी सुविधा मिलेगी।अब ब्लड के लिए इधर उधर नही भटकना पड़ेगा।