(जनशक्ति खबर)ड्यूटी से गायब रहने वाले शिक्षकों का खैर नही।ड्यूटी से गायब शिक्षको पर चला केके पाठक डंडा।754 शिक्षको का वेतन कटा
।
जब से शिक्षा विभाग के सचिव का कमान केके पाठक संभाले है तब शिक्षा विभाग की दशा और दिशा संभालने में लगे हुए। वही जमीनी स्तर पर भी इसका असर दिख रहा है।बिहार के उन शिक्षकों की चिंता केके पाठक ने बढ़ा दी है जो सरकारी शिक्षक की नौकरी को अपनी बपौती समझने का भूल कर बैठे हैं. दरअसल, ऐसे शिक्षकों के खिलाफ केके पाठक ने कड़ी कार्रवाई की है जो बिना सूचना के या फिर बिना छुट्टी लिए ही छुट्टी करते रहे हैं. ऐसे सैकड़ों शिक्षकों का वेतन काटने का आदेश आईएएस केके पाठक द्वारा दिया गया है.स्कूल कॉलेजों से बिना छुट्टी के गायब रहने वाले शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियों के खिलाफ केके पाठक लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. केके पाठक के एक्शन में आने की वजह से बिहार के शिक्षकों में एक अजीब सा खौफ है. ताजा मामले में शिक्षा विभाग की तरफ से सभी अंगीभूत डिग्री कॉलेजों में निरीक्षण व्यवस्था को नियमित करने का आदेश जारी किया गया है. यूनिवर्सिटी से मिली निरीक्षण रिपोर्ट के मुताबिक, 64 अंगीभूत डिग्री कॉलेजों के 731 शिक्षकों समेत 23 कर्मचारियो का वेतन काटने का आदेश दिया गया है. ये वही शिक्षक कर्मचारी हैं जो बिना छुट्टी के अपनी ड्यूटी से गायब रहते हैं. इतना ही नहीं शिक्षा विभाग ने बिना सूचना ड्यूटी से गायब पाए गए 251 शिक्षकों की सैलरी काटने का फरमान जारी किया है. ये 251 शिक्षक 26 जुलाई को बिना पूर्व जानकारी दिए स्कूलों से अपनी ड्यूटी से गायब थे. इस बीच शिक्षा विभाग ने 1 अगस्त से सभी स्कूलों में निरीक्षण अभियान को तेज करने का निर्देश सभी जिलों के DEO को दिया है।
टिप्पणियाँ