(जनशक्ति खबर) मणिपुर की घटना पर बोले #प्रधानमंत्री आज मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा हुआ है।
मणिपुर की घटना पर बोले #प्रधानमंत्री आज मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा हुआ है।
मणिपुर की घटना किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली है।
मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा। वही देश के सभी #मुख्यमंत्रियों को कहा की सभी .#मुख्यमंत्री अपने अपने राज्य में कानून व्यवस्था दुरुस्त करे। वही वहा के सरकार ने ट्वीटर से कहा है की मणिपुर की घटना को पोस्ट करने पर रोका जाए। विदित हो की मणिपुर में हिंसा कई महीनो से चल रहा है।लेकिन इस हिंसा को रोकने में सरकार पूरी तरह फेल दिख रही है। इसी में वहा से एक इस हृदय को झकझोर देने वाली विडियो आया है।जिसमे एक भिड़ ने दो महिलाओं को नंगे कर घुमाया जा रहा है। इसके बाद देश में ही नही विदेशों में भी लोग सरकार पर सवाल उठा रहे है।
टिप्पणियाँ