(जनशक्ति खबर) Sahara के रिफंड पोर्टल पर अपने मोबाइल से करें अप्लाई, नहीं पड़ेगी एजेंट की जरूरत, 45 दिन में मिल जाएगा पैसा।
sahara Refund Portal: कई सालों के इंतजार के बाद आखिरकार सहारा इंडिया में अपनी मेहनत की कमाई निवेश करने वाले निवेशकों को राहत मिल गई। सरकार ने निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है।इसके जरिए पैसा वापस करना बेहद आसान हो जाएगा और 45 दिनों में आप अपना फंसा हुआ पैसा निकाल सकेंगे। आपको अपना पैसा पाने के लिए एजेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि, आप घर बैठे लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल फोन से आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसका स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस...
10,000 रुपये तक मिलेगा पैसा वापिस
मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस पोर्टल को शुरू किया है। इसके तहत सहारा की चार सहकारी समितियों के लगभग 4 करोड़ निवेशकों को अपना पैसा वापस मिल सकेगा। सरकार ने रिफंड किए जाने वाले पैसे पर 10,000 रुपये की लिमिट लगा रखी है। यानी, पहले स्टेप में उन निवेशकों को पैसा लौटाया जाएगा जिनका निवेश 10,000 रुपये है। यही नहीं जिन्होंने 10,000 रुपये से ज्यादा पैसा लगाया हुआ है, उन्हें उनके कुल निवेश में से अभी सिर्फ 10,000 रुपये तक ही लौटाए जा सकते हैं। इस तरह से 5,000 करोड़ रुपये की रकम लौटाने की तैयारी हो चुकी है।
45 दिन में खाते में आ जाएंगे पैसे
सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से अपनी जमा पैसा वापस पाने का तरीका बहुत आसान है और इसके लिए न तो आपको कोई चार्ज देना होगा और न ही किसी एजेंट की मदद लेनी होगी। निवेशक स्वयं इस पोर्टल पर लॉग इन करके अपना नाम रजिस्टर कर सकते हैं और वैरिफिकेशन के बाद रिफंड प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पैसे वापस करने का पूरा प्रोसेस 45 दिनों के अंदर निपटा लिया जाएगा। दरअसल, 30 दिनों में रिफंड के लिए अप्लाई करने वाले निवेशकों के डॉक्यूमेंट का वैरिफिकेशन सहारा समूह की समितियां करेंगी। उसके बाद 15 दिनों के अंदर SMS के जरिये आपको जानकारी मिल जाएगी।
सहारा रिफंड के लिए यहां करना होगा अप्लाई
डिपॉजिटर्स को https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर जाना होगा।
वहां अपना 12 डिजिट का मेंबरशीप नंबर, आधार के आखिरी 4 डिजिट नंबर, आधार नेंबर से लिंक
मोबाइल नंबर चाहिए होगा जिस पर ओटीपी आ सके।
क्लेम डिटेल्स को भरना होगा। अब आपका फॉर्म तैयार है और इसमें सभी जानकारी भर दें।
अपनी फोटों लगाएं और क्लेम फॉर्म पर साइन कर दें।
क्लेम फॉर्म को अपलोड कर दें। इसके साथ अपने पैन कार्ड की फोटो डॉक्यूमेंट के साथ अपलोड करके सबमिट कर दें। 50,000 रुपये से ऊपके के क्लेम को पाने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है।
रिफंड डिपॉजिटर्स के अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा। यानी, अपने आप आपके अकाउंट में ऑनलाइन क्लेम फाइल करने के 45 दिनों के अंदर आ जाएगा। हालांकि, पहले आपके क्लेम की वैरिफिकेशन होगी। ये सभी जानकारी आपको SMS के जरिये मिल जाएगी।
जरूरत पड़े तो जा सकते हैं CSC सेंटर
ऊपर बताए तरीके से आप सहारा में अपना फंसा हुआ पैसा निकाल सकते हैं। आपको इसके लिए किसी भी ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। अगर आपको तब भी कोई परेशानी होती है तो अपने पास के CSC यानी कॉमन सर्विस सेंटर जा सकते हैं। वहां जाकर अपना प्रोसेस पूरा कर सकते हैं। कॉमन सर्विस सेंटर में काम करने वाले कर्मचारी आपकी मदद कर देंगे। आपको सिर्फ अपना आधार, आधर से लिंक मोबाइल और बैंक अकाउंट चाहिए होगा।
टिप्पणियाँ