(जनशक्ति खबर) पुलिस के कार्यों पर सवाल उठाया सुप्रीम कोर्ट। कहा पुलिस को रटा रटाई जबाव रहता है।पुलिस आरोपी को सहयोग नही करती।
गुरुवार के दिन देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीमकोर्ट ने देश के पुलिस के कार्यों पर सवाल उठाया है।सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में पुलिस पर नराज दिखे। कहा पुलिस कभी आरोपी को मदद नही करती जो बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है।क्योंकि पुलिस को आरोपी का पछ सुनना चाहिए।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार____
जस्टिस एसके कौल और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच सुनवाई कर रही थी। अब इसी बीच वकील ने बेंच को बताया कि आरोपी जारी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। इसके तुरंत बाद ही बेंच ने वकील से कहा कि दिखाएं कि कैसे आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहा। साथ ही जज ने इसके लिए ठोस सबूत की मांग भी सामने रख दी।पुलिस पर हुए नाराज
जस्टिस कौल ने पुलिस की तरफ से बगैर सबूत किए जाने वाले इस तरह के दावों पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, 'सभी मामलों में पुलिस की तरफ से जवाब यही आ रहा है कि आरोपी सहयोग नहीं कर रहा है। आपको यह दिखाना होगा कि वह कैसे सहयोग नहीं कर रहा है।' सुनवाई के बीच ही वकील की तरफ से दो-तीन दिनों का समय मांगा गया और कोर्ट ने अनुरोध स्वीकार कर लिया।
टिप्पणियाँ