(जनशक्ति खबर) Bihar:कटिहार में बिजली को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस फायरिंग,1 की मौत।
(कटिहार)____
बिहार के कटिहार जिले में बुधवार (26 जुलाई) को पुलिस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस फायरिंग में कुल 5 लोगों को गोली लगी है, जिसमें तीन की मौत हो चुकी है और दो की हालत नाजुक बनी हुई है.क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, बारसोई अनुमंडल में बुधवार सुबह पांच बजे से 11 बजे तक मेंटेनेंस कार्य के लिए बिजली आपूर्ति बाधित थी. इसके बाद बिजली विभाग के रवैये से गुस्साये लोग दोपहर पौने तीन बजे के करीब प्रखंड मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे और प्राणपुर के बस्तौल चौक और बारसोई प्रखंड मुख्यालय का मुख्य मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया.पुलिस और स्थानीय लोगों में हुई झड़प
इसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस और आक्रोशित लोगों में झड़प हो गयी, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने गोली चलाई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
तीन को लगी गोली
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बारसोई प्रेमनाथ राम ने एक मौत की पुष्टि की है, जिसकी पहचान बासल गांव निवासी खुर्शीद आलम (34) के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि कुल तीन लोगों को गोली लगी थी, जिसमें से एक की मौत और दो घायल हैं.प्रदर्शनकारियों ने की तोड़फोड़
हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि 5 लोगों को गोली लगी है, जिसमें से तीन की मौत हो गयी है और दो की स्थिति नाजुक है.
वहीं, बारसोई के चापाखोड़ पंचायत निवासी नियाज आलम (32) की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है.DM-SP मौके पर पहुंचे
पूरे मामले में एसपी कटिहार ने कहा, "बारसोई थाना अंतर्गत बिजली कार्यालय में उप्रदवियों द्वारा तोड़फोड़ की गई एवं काफी संख्या में पत्थरबाजी की गई जिसमें SDO एवं SDPO ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कानून-व्यवस्था को संभाला. इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु एवं दो व्यक्ति घायल हुए हैं. DM एवं SP खुद मौके पर पहुंचे हुए हैं.इस्तीफा दें नीतीश सरकार'
कटिहार की घटना पर बीजेपी ने बिहार सरकार को घेरा है. विधानसभा में नेता विपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है, ऐसे में उसे नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. मैं घटनास्थल पर जा रहा हूं.
विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा में नेता विपक्षजनता में बिजली को लेकर आक्रोश है. सप्लाई नहीं है, बिल ज्यादा है, शिकायत पर किसानों को बिजली और पानी नहीं मिल रहा है. आंदोलन करने पर लाठियों की बौछार की जा रही है, और जब लाठी से काम नहीं चला तो गोलियों की बौछार कर दी गई. सरकार लाठी और गोली से जनता पर शासन नहीं चला सकती है।
टिप्पणियाँ