(जनशक्ति खबर) आखिर शिवम ने जीत ली जिंदगी 6 घंटे का संघर्ष, बोरेवल से किया गया रेस्क्यू
(
नालंदा) नालंदा के कुल गांव में 23 जुलाई की सुबह खेलते समय चार साल का शिवम एक गहरे बोरवेल में जा गिरा, जिसे NDRF ने करीब छह घंटे के कठिन ऑपरेशन के बाद सुरक्षित निकाल लिया.नालंदा प्रशासन ने ट्वीट कर दी जानकारी
शिवम को सुरक्षित निकाले जाने के बाद नालंदा प्रशासन ने ट्वीट कर लिखा, "एनडीआरएफ व एसडीआरएफ तथा प्रशासन की मेहनत कारण बोरवेल में गिरे बच्चा सकुशल निकल गया."40 फीट गहरे बोरवेल में फंसा था शिवम
शिवम रविवार, 23 जुलाई की सुबह करीब 9.30 बजे बोरवेल में गिर गया था. जानकारी के अनुसार, बोरवेल 150 फीट गहरा था, लेकिन शिवम 40 फीट की गहराई में फंसा था. उसके बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही आसपास हंगामा मच गया और तुरंत उसका रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया.NDRF-SDRF ने कैसे किया रेस्क्यू?
शिवम को पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन दी गई. पहले NDRF जवान को बोरवेल में उतारने की तैयारी थी, लेकिन इसे कैंसिल कर दिया गया. इसके बाद बोरबेल के पास करीब 10 फीट गड्ढा किया गया है और बोरवेल के पास रस्सी से घेराबंदी की गई है ताकि भीड़ को दूर रखा जा सके. इस पूरे अभियान के दौरान एनडीआरएफ की 21 सदस्यीय टीम लगी थी.
नालंदा के कुल गांव में बोरवेल से बच्चे को रेस्क्यू करने के बाद NDRF अधिकारी जे.पी. प्रसाद ने बताया, "रेस्क्यू ऑपरेशन में 5-6 घंटे लग गए. बहुत बड़ी चुनौती थी, हम कैमरे से लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे."
टिप्पणियाँ