(जनशक्ति खबर) शिक्षा विभाग के एक अधिकारी की एक और फरमान शिक्षक दाढ़ी रखकर नही जायेंगे स्कूल साथ ही महिला टीचर को भड़काऊ चमकीला वस्त्रों के प्रयोग पर रोक।
जब से कड़क आईएएस केके पाठक ने शिक्षा विभाग के सचिव का कार्यभार संभाले है तब से बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ।केके पाठक बिहार की बदहाल पड़ी शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है वही उनके कार्य जमीनी स्तर पर स्कूलों में देखने को मिल रही है।स्कूल के गुरुजी को डर सता रही है कही केके पाठक का आगमन न हो जाए।एक बार फिर से शिक्षा विभाग चर्चा में है। इस बार वजह केके पाठक नहीं बल्कि उनके विभाग के एक जिला शिक्षा पदाधिकारी हैं। बेगूसराय जिला के शिक्षा पदाधिकारी (DEO) ने नया फरमान जारी किया है। इसमें कहा गया कि क्लास लेने वाले किसी भी शिक्षकों की दाढ़ी नहीं दिखनी चाहिए। यानी अब दाढ़ी रखने पर भी कार्रवाई की जाएगी।
स्कूल में शिक्षकों को अपना फोन पहले ही जमा करना होगा
बेगूसराय के सरकारी स्कूल टीचरों के लिए जारी की गई डीईओ की इस चिट्ठी में स्पष्ट लिखा है कि शिक्षक अब जींस-टी शर्ट में नजर नहीं आएंगे। साथ ही उनकी दाढ़ी भी बढ़ी हुई नहीं होनी चाहिए। साथ ही महिला टीचर को भड़काऊ चमकीला वस्त्रों के प्रयोग पर रोक लगा दी है। चिट्ठी में कहा गया है कि शिक्षिका भारतीय परिधान में ही विद्यालय में आना सुनश्चित करेंगी। साथ ही स्कूल में शिक्षकों को अपना फोन पहले ही जमा करना होगा, उन्हें स्कूल में फोन चलाना पूरी तरह से मना किया गया है। अगर निरीक्षण के दौरान कोई भी शिक्षक इन बातों का अवहेलना करते हुए पाए गए तो उनका वेतन काट लिया जाएगा। DEO की यह चिट्ठी पूरे बेगूसराय में चर्चा का विषय तो बना ही है साथ ही सोशल मीडियो पर यह खूब शेयर हो रहा है।
DEO ने शौचालय को लेकर नया आदेश जारी किया
इतना ही नहीं बेगूसराय DEO ने शौचालय को लेकर नया आदेश जारी किया है। सभी सरकारी स्कूल मे शौचालय की नियमित साफ-सफाई करवानी होगी। इसके आलावा यदि कही शौचालय टूट गया है तो उसका जल्द से जल्द मरम्मत करने का निर्देश जारी किया गया है। साथ ही बच्चों को खेलने के लिए भी उत्साहित करना होगा। इसके साथ ही प्रयोगशाला एवं प्रयोगशाला उपकरण का नियमित साफ-सफाई करना होगा और इन्हें छात्रों के समक्ष पेश करना होगा।
टिप्पणियाँ