(जनशक्ति खबर) कटिहार गोली कांड पर बोले संतोष सुमन, डर लग रहा है पुलिस चला रही गोलियां।
हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्टीय अध्यक्ष सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष सुमन ने कटिहार गोली कांड पर जमकर बरसे।उन्होंने कहा की जिस तरह स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने वाले लोगो पर अंग्रेजो की पुलिस गोलियां चला रही थी ठीक उसी तरह कटिहार में बिजली को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगो पुलिस ने गोलियां चलाई।वो नीतीश सरकार पर आरोप लगाए की जान बूझकर वो परदर्शन कर रहे लोगो गोलियां और लाठी चलवा रहे है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है।क्योंकि हमारा संविधान हनसभी को आजादी देता है की किसी मुदा पर शांति पूर्वक प्रदर्शन करे।लेकिन मौजूदा सरकार लाठी और गोली से आवाज को बंद करना चाहती है।संतोष सुमन ने कहा कि नीतीश कुमार तानाशाही रवैया अपना करके कहीं ना कहीं वह लोगों के आंदोलन को प्रदर्शन को या लोगों की जो मांग सरकार से होती है, उसको दबाने की कोशिश कर रहे हैं. जो कहीं से भी ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर सरकार के बड़े अधिकारी भी चुप हैं. नेता भी चुप्पी साधे हुए हैं. उल्टे गलत बयानी कर रहे हैं . कुछ से कुछ बोल रहे हैं. कानून व्यस्था फेल होने की वजह से बिहार में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा कुछ से कुछ प्रतिक्रिया दी जा रही है. लेकिन सच्चाई यही है कि अब बिहार की जनता के आवाज को दबाने के लिए नीतीश कुमार प्रशासन के द्वारा लाठी और गोली चलवाने का काम कर रहे हैं. लगातार लोगों को मौत का घाट उतारने का काम सरकार द्वारा करवाया जा रहा है, जो कि कहीं से भी उचित नहीं है. हम तो राष्ट्रपति से मांग करेंगे कि जो बिहार में जिस तरह की सरकार है उसको तुरंत बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने का काम करें.
वहीं जब उनसे पूछा गया कि सत्ता में बैठे लोग यह आरोप लगा रहे हैं कि कटिहार में जो घटना हुई तो भीड़ को उकसाने का काम बीजेपी के लोगों ने किया है, उन्होंने कहा कि अगर सरकार के पास कोई प्रमाण है तो वह प्रस्तुत करें. हमें नहीं लगता है कि भाजपा के लोग या एनडीए गठबंधन के कोई लोग इस तरह का काम करते हैं. उनका जो आरोप है पूरी तरह से बे बुनियाद है।
टिप्पणियाँ