(जनशक्ति खबर) वाह गजब।बिहार में गुरुजी की कारनामा। 30 फरवरी को पैदा हुआ अमन ।खूब हो रहा है सोसल मीडिया पर वायरल।
(जमुई)बिहार में गुरुजी अक्सर अपने खराब कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहते है।अभी हाल में ही एक शिक्षक ने स्कूल के छात्र से जुए निकलवा रहे थे जिससे बिहार के शिक्षक पर सवाल उठा था।इसी बीच बिहार के जमुई जिले का है. यहां सरकारी स्कूल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. छात्र को स्कूल से मिले टीसी में उसकी जन्म तारीख 30 फरवरी अंकित है.
जबकि फरवरी महीना 28 या चार साल में एकबार बढ़कर 29 दिनों का होता है. लेकिन इस साधारण ज्ञान को भी भूलकर हेडमास्टर ने एक छात्र की टीसी में जन्म तारीख 30 फरवरी लिख दिया ओर अब हेडमास्टर साहब की गलती का खामियाजा छात्र को भुगतना पड़ रहा है.
टीसी पर गलत जन्मतिथि होने की वजह से आठवीं पास करने के बाद भी छात्र का दाखिला नौंवी में नहीं हो पा रहा है. पीडित छात्र की पहचान अमन कुमार के रूप में हुई है. उसे यह टीसी 21 अप्रैल को जारी हुआ था. विदित हो की महीना 28 दिनों का होता है. लीप ईयर में यह 29 दिनों का. लेकिन बिहार में एक गुरुजी ने फरवरी महीना पूरे 30 दिनों का बना दिया. गौर करने वाली बात ये है कि ये गुरुजी कोई साधारण शिक्षक नहीं बल्कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक हैं.30 तारीख वाली फरवरी!
इसके बाद से ही छात्र और उसके अभिभावक परेशान हैं. बिहार के शिक्षा व्यवस्था का पोल खोलने वाला यह मामला चकाई प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय वाजपेयीडीह का है. मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने हेडमास्टर से स्पष्टीकरण मांगा है. दरअसल चकाई के असनघटिया मोहनपुर गांव के रहने वाले राजेश यादव के बेटे अमन कुमार ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय वाजपेयीडीह से आठवीं तक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद छात्र को स्कूल के हेडमास्टर ने जो विद्यालय त्याग पत्र दिया उसमें अमन की जन्मतिथि 30 फरवरी 2009 लिखा है.
हाईस्कूल ने कहा टीसी फर्जी
इससे अनजान अमन के पिता राजेश यादव अपने बेटे का दाखिला कराने हाईस्कूल पहुंचे. हाईस्कूल ने टीसी फर्जी है कहकर दाखिला लेने से मना कर दिया. राजेश यादव ने विद्यालय को बताया कि उसका बेटा उत्क्रमित मध्य विद्यालय वाजपेयीडीह का छात्र रहा है और वहां से आठवीं तक की पढ़ाई की है और ये उस विद्यालय का टीसी है. तब विद्यालय की तरफ से उन्हें बताया गया कि बच्चे की टीसी में उसकी जन्मतिथि 30 फरवरी है जबकि फरवरी महीने में 30 तारीख नहीं होता है. इसके बाद राजेश यादव वाजपेयीडीह पहुंचे और स्कूल को इसकी जानकारी दी.
हेडमास्टर को DEO ने लगाई फटकार
इस बात को सुनकर हेडमास्टर समेत सभी शिक्षक हैरान रह गए लेकिन यह कहकर सुधार करने से मना कर दिया कि टीसी में ओवरराइटिंग का प्रावधान नहीं है. तब छात्र के पिता जमुई शिक्षा पदाधिकारी के पास गुहार लगाने पहुंचे. मामला सुनने के बाद DEO ने हेडमास्टर को फोन लगाकर फटकार लगाई और छात्र को नया टीसी देने का आदेश दिया. साथ ही हेडमास्टर को DEO ने शो कॉज नोटिस भी जारी किया है.
टिप्पणियाँ