संदेश

जून, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

(जनशक्ति खबर) मोदी सरकार में नए मंत्रिमंडल का होगा गठन।चिराग पासवान बन सकते हैं मंत्री, शिंदे सेना को मौका;

चित्र
  पीएम नरेंद्र मोदी 3 जुलाई को मंत्री परिषद की बैठक करने वाले हैं। यह जानकारी मिलने के बाद ही मंत्री परिषद में फेरबदल की भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इसके अलावा भाजपा के संगठन में भी बदलाव की चर्चाएं तेज हो गई हैं।सूत्रों का कहना है कि यह मीटिंग 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ओवरहॉलिंग को लेकर है। खबर है कि भाजपा का नेतृत्व चाहता है कि पुराने गठबंधन सहयोगियों को फिर से साथ लिया जाए और कैबिनेट में भी जगह दी जाए। इसी कोशिश के तहत चिराग पासवान को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। इसके अलावा एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना के भी किसी नेता को केंद्र सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है। चुनाव से पहले NDA को मजबूत करना चाहते हैं PM मोदी बुधवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग हुई थी। ऐसे में सोमवार को एक बार फिर से पीएम मोदी की ओर से बैठक बुलाए जाने से कयास तेज हो गए हैं। भाजपा सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी चुनावी मोड में संगठन और सरकार को लाना चाहते हैं। ऐसे में वह सरकार से लेकर संगठन और एनडीए तक को मजबूत करने पर फोकस कर रहे हैं। खासतौर पर उन राज्यों पर भाजपा ज्यादा फोकस कर रही है, जहां वह मजबूत रही है, लेक...

(जनशक्ति खबर) नीतीश सरकार ने प्रखंडों में नए BDO किए तैनात, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में पदाधिकारियों का तबादला।

चित्र
  बिहार में आज तबादलों का दिन है। बिहार सरकार द्वारा पंचायती राज विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, ग्रामीण विकास विभाग और योजना एवं विकास विभाग में कई अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की गई।इनमें ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में 228 नए प्रखंड विकास पदाधिकारी यानी BDO की पोस्टिंग की गई है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 149 पदाधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग वहीं राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में 149 पदाधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है। इनमें अंचल अधिकारी, प्रभारी अंचल, अधिकारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, चकबंदी पदाधिकारी, प्रभारी चकबंदी पदाधिकारी, जिला राजस्व अधिकारी सहित कानूनों के पद पर तैनात अधिकारी शामिल हैं।योजना एवं विकास विभाग में 104 पदाधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग इसके अलावा योजना एवं विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा 104 पदाधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है। अवर सांख्यिकी पदाधिकारी और प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी शामिल हैं। वही पंचायती राज विभाग द्वारा भी 45 पदाधिकारि...

(जनशक्ति खबर) शिमला नहीं अब इस जगह पर होगी विपक्षी दलों की बैठक, 13-14 जुलाई को फिर जुटेंगे दिग्गज नेता।

चित्र
 भाजपा नीत केंद्र की मोदी सरकार को 2024 के आम चुनाव में सत्ता से बाहर करने के अपने मकसद लामबंद हो रहे देश के गैर भाजपाई दल यानि विपक्षों दलों की पहली मीटिंग पटना में बीते 23 जून को आयोजित हुई थी।बिहार के सीएम नीतीश कुमार की देखरेख में हुई इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया था कि यह बैठक सफल रही, जबकि अगले चरण की बैठक हिमाचल की राजधानी शिमला में की जाएगी। (Opposition Parties Next Meeting in Bangalore) हालाँकि अब खबर आ रही है कि विपक्षी दल शिमला नहीं बल्कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में जुटेंगे। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने बताया है कि जुलाई महीने 13-14 जुलाई को अलग-अलग राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दल के नेता बेंगलुरु में एकजुट होंगे।विपक्षी दलों का नाम विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम पीडीए (PDA) बताया जा रहा है। हालांकि, इसको लेकर अभी मुहर नहीं लगी है। बताया जा रहा है कि अगले महीने बेंगलुरु में आयोजित होने वाली बैठक में इस बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। डी राजा ने रविवार को हिंदुस्तान टाइम्स को फोन पर बातचीत में कहा कि गठबंधन का नाम PDA हो सकता है। हालांकि, इस बात...

(जनशक्ति खबर) बिहार का लाल बना सीआरपीएफ का एडीजी।

चित्र
 बिहार के एक और बेटे को मोदी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, CRPF के एडीजी बने वीके सिंह।बिहार के लाल और 1994 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी विनोद कुमार सिंह (वीके सिंह) को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ का नया एडीजी बनाया है. इससे पहले वह उत्तर प्रदेश में एडीजी सुरक्षा की कमान संभाल रहे थे.विनोद सिंह बिहार के भोजपुर के रहनेवाले हैं. वह इससे पहले गृह विभाग में सेवा दे चुके हैं. अब उन्हें केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है तो तो उनके गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है. बड़हरा प्रखंड के लौहर-फरना गांव निवासी विनोद कुमार सिंह मूल रूप से यूपी कैडर के अधिकारी रहे हैं. इससे पहले वे यूपी के कई बड़े जिलों में बतौर एसपी सेवा दे चुके हैं. इसके अलावा पूर्व में तत्कालीन गृहमंत्री के साथ उनके ओएसडी भी रहे थे. विनोद कुमार सिंह केंद्रीय मंत्री राजनाथ के ओएसडी के पद पर भी काम कर चुके हैं. प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने के बाद उन्हें कई अहम जिम्मेदारियां मिलीं. अब उन्हें देश के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल सीआरपीएफ में एडीजी के पद पर तैनात किया गया है.इससे पहले केंद्र सरकार ने भोजपुर जिले के आरा के एमपी बा...

(जनशक्ति खबर) Bihar: शिक्षकों पर सख्त हुई सरकार, 1000 शिक्षा कर्मचारियों का वेतन रोका।

चित्र
  (पटना) बिहार सरकार ने गैर हाजिर शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 1000 शिक्षा कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है। सरकार ने ड्यूटी में ढिलाई बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है।ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है, जो आदतन ड्यूटी के गायब रहते हैं। सरकार ने उन सभी का वेतन रोक दिया है। शिक्षा विभाग ने लगभग 1000 शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन रोकने का फैसला ऐसे समय में लिया है, जब पिछले दिनों राजभवन की तरफ से बिहार में ग्रेजुएशन की पढ़ाई 3 के बदले 4 साल करने का फैसला लिया गया है। बिहार सरकार ने ड्यूटी में ढिलाई बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। अब वे शिक्षक और कर्मचारी वेतन नहीं पाएंगे। शिक्षा विभाग ने लगभग 1000 शिक्षक और कर्मचारी के वेतन रोकने का फैसला किया है। सरकारी शिक्षा विभाग की ओर से मुजफ्फरपुर के बीआर अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी के 630 शिक्षक और कर्मचारी, मधेपुरा के बीएन मंडल विश्वविद्यालय के 190 शिक्षक और कर्मचारी तथा भोजपुर के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के और कर्मचारी को वेतन रोक लिया गया है।हाल ही में अतिरिक्त मुख्य सचिव के.के. पाठक की शिक्षा ...

(जनशक्ति खबर) लखीसराय___घूस लेते थानेदार और इंजीनियर गिरफ्तार, बिहार में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई।

चित्र
  (लखीसराय) लखीसराय में निगरानी की कार्रवाई की गई. बुधवार को निगरानी की टीम ने मेदनीपुर चौकी थानेदार को 40 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया है. इसके बाद निगरानी की टीम थानेदार को अपने साथ लेकर चली गई. निगरानी की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मचा है.मिली जानकारी के अनुसार रणधीर कुमार मेदनीपुर चौकी थाना प्रभारी के पद पर तैनात थे. बुधवार की कार्रवाई में निगरानी के हत्थे चढ़ गए. 40 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए. थानेदार ने एक जमीन विवाद को सुलझाने के बदले 40 रुपए की डिमांड की थी. इसकी शिकायत निगरानी से की गई थी. जानकारी के अनुसार एक पीड़ित महेंद्र बिंद ने घूस मांगने की शिकायत निगरानी विभाग से की थी. उसने बताया था कि जमीन विवाद में मैनेज करने के लिए थानाध्यक्ष 40 हजार रुपए घूस देने की मांग कर रहा है. इसी शिकायत पर निगरानी विभाग ने थानेदार को पकड़ लिया और उसे अपने साथ लेकर चली गई. इधर, बिहार के किशनगंज में घूस लेते इंजीनियर गिरफ्तार हुए. किशनगंज के भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार को 1 लाख 10 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ...

(जनशक्ति खबर) कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में बक्सर पहुंचे जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल।कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत।

चित्र
(बक्सर) युवा जनता दल यू बिहार कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तहत बक्सर पहुंचे युवा जनता दल यूनाइटेड बिहार के नव-मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल जी विश्वामित्र जी की तपोभूमि श्री रामचन्द्र जी की शिक्षा स्थली आगमन पर सर्वप्रथम बाबू वीर कुँवर सिंह जी की मूर्ति पर मल्यार्पण किया गया। उसके बाद जिला अतिथि गृह के सभागर में युवा संवाद कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता कर रहे युवा जदयु के प्रदेश महासचिव आजाद सिंह राठौर जी ने किया एवं संचालन कर्ता के रूप में श्याम जी वर्मा प्रदेश सचिव युवा ने किया जिसमें मुख्य रूप से जदयू के जिला महासचिव जीतेंद्र सिंह जी विमलेंद्र कुमार पांडे रोहित ओझा संटु पटेल राहुल सिंह जी संदीप ठाकुर जी मोहित कुशवाहा पप्पू पटेल उमेश पटेल विवेक कुमार मुक्ति नारायण पांडे रविकांत कुशवाहा शंकर दयाल चंदन पटेल संतोष मिश्रा प्रदीप गुप्ता इत्यादी लोगों ने माननिय का स्वागत किया व आजाद सिंह राठौर जी ने विश्वामित्र जी व श्री राम जी की तैल चित्र देकर व अंगवस्त्र देकर माननिय का स्वागत अभिनंदन व वंदन किया।

(जनशक्ति खबर) नीतीश सरकार ने बिहार में दूसरे प्रदेश के लोगों को दी शिक्षक बनने की छूट, बदली गई नियमावली।

चित्र
  :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 25 एजेंडे पर मुहर लगी है। इसमें बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक संशोधन नियमावली को भी मंजूरी दी गई है।इस संशोधन के बाद अब बिहार के अलावा दूसरे प्रदेशों के प्रतियोगी भी बिहार में शिक्षक बनने के लिए आवेदन कर सकेंगे। यानी दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी भी शिक्षक बन सकेंगे। शिक्षक भर्ती में बिहार स्थायी निवास की अर्हता को खत्म कर दी गई है। वहीं विभिन्न विभागों में कई पदों पर बहाली को स्वीकृति दी गई है। इसके साथ ही नारी शक्ति योजना के तहत पालनाघर निर्माण हेतु राशि की स्वीकृति दी गई है। स्मार्ट पीडीएस सिस्टम लागू करने को लेकर केंद्र सरकार से करार करने का निर्णय लिया गया है। पंचायतीराज विभाग में 675 लिपिक की बहाली पर मुहर लगी है। इसके साथ ही सूबे के आठ जिलो में पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण से विद्यालय निर्माण हेतु 370 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। पर्यटन विभाग के तहत बांकीपुर और सुल्तान पैलेस में फाइव स्टार होटल के निर्माण की स्वीकृति दी गई है।वहीं पंचायती राज विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों में लिपिक संवर्ग के ...

(जनशक्ति खबर) जब पप्पू यादव और गिरिराज सिंह हुए आमने-सामने, बहस करते-करते दोनों आपस में भिड़ गए, फिर तो

चित्र
  पटना: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह में विभिन्न मुद्दों को लेकर खूब बहस हुई. एक शादी समारोह में दोनों आमने-सामने हो गए और हंसी मजाक में ही सही दोनों के बीच राजनीति पर जमकर बहस हुई. गिरिराज सिंह को अपना अभिभावक बताकर पप्पू यादव राजनीतिक हालात पर चर्चा करने लगे।अंत में गिरिराज सिंह उठकर जाने लगे तो पप्पू यादव ने उनका हाथ पकड़ लिया. इस पर गिरिराज सिंह ने इनकार करते हुए कहा कि नहीं मैं तुम्हारे साथ नहीं जाऊंगा. वह अलग जाकर बैठ गए. दरअसल शेखपुरा में पूर्व मुख्य पार्षद मुकेश यादव की बेटी की शादी में दोनों नेताओं का आमना सामना हुआ. रविवार (25 जून) को पप्पू यादव और गिरिराज सिंह पहुंचे थे. पप्पू यादव और गिरिराज सिंह के बीच शादी की बात होते होते राजनीति की बात होने लगी. पप्पू यादव ने पूंजीवाद के मुद्दे को उछाल दिया. इसके बाद गिरिराज सिंह भड़क गए. कहने लगे कि यही तो देश को ले डूबा. इसके बाद पप्पू यादव ने कहा मेरी बात तो सुनिए. गिरिराज सिंह ने कहा क्या सुनूं-लालू यादव, पप्पू यादव और सब बाकी सब लोगों की कहानी भी तुम्हारी ही है. गिरिराज सिंह ने कहा कि तुम्हारा क्या सु...

(जनशक्ति खबर) डीएम ने राज उच्च विद्यालय डुमराव में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया।

चित्र
(बक्सर) मंगलवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा +2 राज उच्च विद्यालय डुमराव में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा प्रोग्राम से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया गया। जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक, मुख्यमंत्री सात निश्चय के अंतर्गत "आर्थिक हल, युवाओं को बल" योजना अंतर्गत डीआरसीसी में तीन योजनाएं संचालित होती हैं। जो युवाओं को डिजिटल एजुकेशन और पढ़ाई में आर्थिक रूप से सहयोग करते हुए युवाओं को आगे बढ़ने में सहायता करती हैं। +2 राज उच्च विद्यालय डुमरांव में विभिन्न शिक्षण संस्थानों से छात्र-छात्राएं आए हुए थे जहां उन्हें डीआरसीसी में संचालित तीनों योजनाओं के बारे में डीआरसीसी टीम एवं शिक्षा विभाग के द्वारा जानकारी दी गई।

(जनशक्ति खबर) नीतीश कैबिनेट का होगा विस्तार, कांग्रेस को मिलेगी तवज्जो, दो विधायक बन सकते हैं मंत्री।

चित्र
 (पटना)  बिहार में जल्द कैबिनेट का विस्तार होगा। सूत्रों के मुताबिक बिहार में कैबिनेट विस्तार की तैयारी चल रही है। जानकारी मिली कि कांग्रेस कोटे से दो विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता।नीतीश कुमार कल तक जो कांग्रेस को लेकर चुप्पी साधे हुए थे। वे अब संकेतों में कांग्रेस को लेकर बातें कर रहे हैं। कांग्रेस नेता भी अपनी हिस्सेदारी को लेकर बोल रहे हैं।  कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने टाइम्स नाउ नवभारत से कहा कि कैबिनेट का विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है। उनको जो आवश्यकता होगी वो करेंगे। कैबिनेट में कांग्रेस के दो प्रतिनिधि हैं। कांग्रेस नेतृत्व से बात होगी।  जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि विपक्षी दलों की 12 तारीख को होने वाली बैठक पहले या बाद में भी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। विस्तार होगा यह तय हो गया है। कितने मंत्री बनेंगे यह फैसला महागठबंध में शामिल 6 पार्टियों से बात करने के बाद लिया जाएगा।  आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इसमें आपत्तिजनक बात नहीं है जब गठबंधन की सरकारें होती हैं तब जो भी सहयोगी दल होता है उनसे पूछा ह...

(जनशक्ति खबर)डीएम ने ईद-उल-जोहा को लेकर किया बैठक।सभी थाना अध्यछ को दिया निर्देश,सभी थानाध्यक्ष को दिया निर्देश संवेदसिन जगहों पर बढ़ाए गस्त।

चित्र
(बक्सर) सोमवार को जिला दण्डाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल  के द्वारा ईद-उल-जोहा 2023 के विधि-व्यवस्था संधारण हेतु  समाहरणालय परिसर में बैठक किया गया। ब्रीफिंग में जिला पदाधिकारी  के द्वारा निम्नांकित निर्देश दिया गया।   कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमराँव को निदेश दिया गया कि उक्त पर्व के अवसर पर अपने-अपने नगर परिषद, नगर पंचायत क्षेत्र में मस्जिदों एवं ईदगाहों पर साफ-सफाई समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर /डुमराव एवं सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि उक्त पर्व के अवसर पर मस्जिदों एवं ईदगाहों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर को निदेश दिया गया कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि दिनांक 29.06.2023 को  विद्युत आपूर्ति निरंतर बनी रहे। सभी मार्गों में लूज एवं नीचे लटके तारों की जाँच कराकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे। साथ ही यह निर्देश दिया गया कि कर्मियों का तीन पाली में प्रतिनयुक्ति कर प्राप्त शिकायत...

(जनशक्ति खबर) 3 जुलाई को होगा बिहार के CM की जीवनी का लोकार्पण।

चित्र
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जीवन पर लिखी गई एक नई किताब का लोकार्पण तीन जुलाई को होगा जिसमें उनके निजी और राजनीतिक जीवन की झलक देखने को मिलेगी। प्रकाशक ने गुरुवार को बताया कि 'नीतीश कुमार: अंतरंग दोस्तों की नजर से' शीर्षक वाली पुस्तक का लोकार्पण राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव तीन जुलाई को पटना में करेंगे।उदय कांत और नीतीश कुमार के अन्य करीबियों द्वारा लिखित इस बायोग्राफी को राजकमल प्रकाशन ने प्रकाशित किया है। बायोग्राफी के लेखल उदय कांत ने कहा कि जब हम किसी खास नेता की बायोग्राफी पढ़ते हैं, तो ज्यादातर चर्चा उनके राजनीतिक सफर के आसपास ही घूमती है। हालांकि हम अक्सर उन लोगों, परिस्थितियों और मानसिकता के बारे में बहुत कम सीखते हैं, जिनके कारण वे अपनी वर्तमान स्थिति तक पहुंचे। इस लिहाज से नीतीश कुमार की बायोग्राफी सामने आती है। इसकी शुरुआत एक छोटे शहर से गुजरते हुए संघर्ष की गलियों से होती हुई अंतत उनकी वर्तमान स्थिति तक पहुंचती है। कहानी न केवल उनके संघर्षों की कहानी कहती है बल्कि उनके व्यक्तिगत, पारिवारिक और राजनीतिक परिवेश पर भी प्रकाश डालती है। यह ...

(जनशक्ति खबर) बिहार में BJP के कार्यक्रम में बवाल, एक नेता ने दूसरे पर चलाई गोली, लोगों ने खदेड़कर की पिटाई।

चित्र
 ( मधेपुरा)बिहार के मधेपुरा के मुरलीगंज में रविवार को BJP के एक कार्यक्रम के दौरान गोलियां चलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान दो गुटों में किसी बात को लेकर कहानीसुनी हो गई थी।बाद में बहस इतनी बढ़ी की दोनों गुटों में हाथापाई तक हो गई और BJP के ही एक नेता ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग के दौरान एक कार्यकर्ता को गोली लग गई, जिसे अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। दोनों गुटों में जमकर हुई मारपीट जानकारी के मुताबिक, मुरलीगंज में BJP के महाजनसंपर्क अभियान के तहत प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया जा रहा था। कार्यक्रम में नगर के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था। इसी दौरान बीजेपी नेता पंकज पटेल और संजय भगत के गुटों में किसी बात को लेकर बहस हो गई। दोनों गुटों के कार्यकर्ता काफी देर तक एक-दूसरे से बहस करते रहे। लेकिन, ये बहस हाथापाई में तबदील हो गई। जिसके बाद दोनों गुटों के कार्यकर्ता एक दूसरे पर टूट पड़े।BJP नेता ने कार्यकर्ता पर चलाई गोली इसी बीच अचानक BJP नेता पंकज पटेल ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से फायरिंग कर दी। उन्होंने अपन...

(जनशक्ति खबर) डीएम की अध्यक्षता में केंद्रीय कारा बक्सर में बंदी दरबार का हुआ आयोजन।

चित्र
(बक्सर) शनिवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल एवं की अध्यक्षता में केंद्रीय कारा बक्सर में बंदी दरबार का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी  को गार्ड ऑफ ऑनर एवं बुके देकर अधीक्षक केंद्रीय कारा के द्वारा स्वागत किया गया। बंदी दरबार में पुलिस अधीक्षक बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर, असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर के प्रतिनिधि चिकित्सक, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। बंदियों द्वारा स्वागत गान गाकर एवं बुके देकर जिला पदाधिकारी का स्वागत किया गया। जिला पदाधिकारी  के निर्देशानुसार बंदियों के कुल 17 आवेदन की समीक्षा की गई एवं तत्क्षण उनके समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा कारा के साफ सफाई, भोजन वितरण का निरीक्षण किया गया एवं जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी  के द्वारा कारा के अंदर वृक्षारोपण का कार्य किया गया। कारा निर्माणशाला का भी निरीक्षण किया गया एवं अक्रियाशील मशीनों के निस्तारीकरण एवं क्रियाशील मशीनों से उत्पादन कार्य बढ़ाने का निर्देश दिय...

(जनशक्ति खबर) पटना में बोले राहुल गांधी- कांग्रेस का DNA बिहार में है,हम मिलकर BJP को हराएंगे।

चित्र
  (पटना) शुक्रवार विपक्षी बैठक में शामिल होने पटना पहुंचे लीडर राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा।राहुल ने दावा करते हुए कहा कि अगले लोकसभा इलेक्शन में तमाम अपोजिशन पार्टियां मिलकर बीजेपी को शिकस्त देंगी। राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आप लोग कांग्रेस के बब्बर शेर हो, जो हमारी विचारधारा की लड़ाई लड़ते हो।पटना पहुंचने के बाद कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे राहुल गांधी ने कांग्रेस वर्कर्स को खिताब करते हुए कहा कि कांग्रेस का डीएनए बिहार में है। उन्होंने बिहार की जनता को भारत जोड़ो यात्रा में मदद करने के लिए उनका शुक्रिया अदा दिया। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा किसी भी राज्य में पहुंची हो लेकिन, बिहार के रहने वाले लोग साथ चले। बिहार की जनता कांग्रेस की विचारधारा को मानते हैं और गहरे तरीके से समझते भी हैं। राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी नफरत और हिंसा फैलाने का काम करती है, जबकि कांग्रेस लोगों को जोड़ने का काम करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मानना है कि नफरत को नफरत...

(जनशक्ति खबर) डीएम,एसपी ने संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा , मद्य निषेध, खनन, भू विवाद, लोक शिकायत आदि को लेकर किया बैठक

चित्र
(बक्सर) शुक्रवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर श्री मनीष कुमार के अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति, मद्य निषेध, खनन, भू विवाद, लोक शिकायत अधिकार निवारण एवं विधि व्यवस्था आदि की बैठक समाहरणालय परिसर में की गई। अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के शानिवारीय बैठक एवं भू समाधान पोर्टल पर अपडेट करने के समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी महोदय ने सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष को प्रत्येक शनिवार को निश्चित रुप से बैठक करने एवं बैठक के उपरांत निष्पादित मामलो को भू समाधान पोर्टल पर डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव को इन बैठकों की 15 दिनों पर समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। जिससे सभी निष्पादित मामलो को भू समाधान पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट किया जा सके। लोक शिकायत के मामलों की विस्तार से समीक्षा की गई और संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही सभी मामलों को विभाग द्वारा निर्धारित तिथि के अंदर, ससमय निष्पादित करने को कहा गया और सभी लोक प्राधिकार को प्रत्येक सुनवाई में उपस्...

(जनशक्ति खबर) दुल्हन का पता नहीं दूल्हा दर्जन भर तैयार..', विपक्ष की एकता बैठक पर भाजपा का तंज, जारी किया पोस्टर

चित्र
  ।(पटना)23 जून यानी कल शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना में भाजपा विरोधी दल एकता बैठक कर रहे हैं. विपक्ष की इस महाजुटान से पहले बिहार में सियासी पारा चढ़ चुका है.भाजपा, AAP, सपा और महागठबंधन के नेता जमकर पोस्टरबाजी कर रहे हैं. सबसे पहले सपा ने हनुमान चालीसा की चौपाई के साथ पोस्टर लगाकर भाजपा को घेरा. सपा ने भाजपा के जय श्री राम वाले नारे का जवाब हनुमान कार्ड के जरिए देने की कोशिश की. इसके बाद भाजपा ने भी सपा पर पलटवार किया. वहीं, AAP ने तो भाजपा की जगह नीतीश कुमार को ही टारगेट पर ले रखा है. आज गुुरुवार को भाजपा ने एकबार फिर पोस्टर लगाकर विपक्षी एकता पर तंज कसा है. भाजपा शु्क्रवार को हो रही महाबैठक से पहले चुन-चुन कर विरोधियों पर हमला बोल है. भाजपा सर्वाधिक भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर विपक्षी दलों को आड़े हाथों ले रही है. भ्रष्टाचार के मुद्दे को हवा देकर भाजपा विपक्ष के कमजोर नस को दबाने का प्रयास कर रही है. भाजपा ने एक पोस्टर में लिखा है कि, 'जब मिल बैठेंगे ठगबंधन के संग, परिवारवाद एवं भ्रष्टाचार में डूबी पार्टियों का महासम्मेलन.' एक अन्य पोस्टर में भाजपा ने लिखा है कि, 'लोक...

(जनशक्ति खबर) उद्योग विभाग के अपर सचिव की अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का समीक्षात्मक बैठक किया गया।

चित्र
(बक्सर)गुरुवार को उद्योग विभाग के अपर सचिव श्री संदीप पौण्डरीक की  अध्यक्षता में बक्सर जिलें में उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय परिसर में गई। अपर मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 2, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्ययम उन्नयन योजना की समीक्षा की और बैंकों को लक्ष्य के अनुरूप, नियमानुसार, ससमय आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। बैंको के साथ नियमित समीक्षा करने एवं जीविका समूह को उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ने को कहा गया। योजना के लाभार्थियों का फिजिकल वेरिफिकेशन कराने का निर्देश दिया गया। अपर मुख्य सचिव महोदय के द्वारा बक्सर औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया गया एवं औद्योगिक क्षेत्र के खाली जमीन को नए उद्यमियों के साथ संपर्क कर विभागीय नियमावली एवं मानको के अनुरूप आवंटित करने को कहा गया। औद्योगिक क्षेत्र नावानगर का निरीक्षण किया गया। चारदीवारी निर्माण कार्य, सड़क एवं खाली भूखंडों के आवंटन के संबंध में संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। उद्योग विभाग के द्वा...

(जनशक्ति खबर) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन से धामकाने वाला व्यक्ति दिल्ली पुलिस के मदद से हुआ गिरफ्तार।

चित्र
 (पटना)बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिल्ली पीसीआर से फोन कर जान से मारने की धमकी और दस करोड़ रंगदारी की मांग करने वाला शख्स दिल्ली पुलिस की मदद गिरफ्तार कर लिया गया है।उस व्यक्ति की पहचान सुधीर शर्मा  उम्र 37 वर्ष पिता रामसागर शर्मा के रूप में हुआ है।उक्त व्यक्ति जिला बेगूसराय के थाना चेरिया बरियारपुर गांव नारायण पीपर का रहनेवाला है। वो दिल्ली के  c 2830जेजे कॉलोनी मादीपुर में रहता था।

(जनशक्ति खबर) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए कमर दर्द से परेशान, सभी कार्यक्रमों को स्थगित किया गया।

चित्र
  (पटना) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कमर दर्द( बैक पेन) से काफी परेशान हैं। बैठने में हो रही काफी दिक्कत की वजह से मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है।समस्या के कारण बुधवार, 21 जून को कैबिनेट की बैठक को स्थगित कर दिया गया। कैबिनेट विभाग की ओर से जारी किए गए पत्र में अपरिहार्य कारण बताते हुए इसे स्थगित कर दिया गया। इससे पहले यह बैठक आज मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में 12:30 बजे से बैठक होनी थी। यह दूसरी बार है जब इस सप्ताह होनी वाली कैबिनेट की बैठक स्थगित की गई। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सप्ताह के हर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाते हैं। अपने मंत्रिमंडल में शामिल सभी मंत्रियों से उनके विभाग के तरफ से चलाए जा रहे योजनायों और कार्यों की समीक्षा करते हैं।इस बैठक के दौरान नीतीश कुमार जरूरत के हिसाब से नए एजेंडों को भी पारित करते हैं। लेकिन, इस बार नीतीश कुमार का तमिलनाडु दौरा तय था, इस लिहाजा कैबिनेट की बैठक बुधवार को बुलाया गया था। लेकिन मंगलवार दोपहर यह सूचना आई थी कि मुख्यमंत्री की तबीयत ठीक नहीं है। इस लिहाजा वह तमिलनाडु नहीं जाएंगे। इसके बाद अब आज कैब...

(जनशक्ति खबर)!28 वर्षो बाद भी चौगाईं प्रखंड का अपना छत नही।

चित्र
 28 वर्षो बाद भी चौगाईं प्रखंड का अपना छत नही।(उपेन्द्र सिंह)बिहार के बक्सर जिला के चौगाईं प्रखंड का 28 वर्ष बाद भी अपना भवन नही जिसके चलते सूबे की सरकार पर सवाल उठ रहा है।जब जिला प्रशासन बर्षो बाद भी अपना भवन नही बना पाई तो विकास का काम कहा से कर पाायेगी। बिदित हो की 12 सितंबर 1994 में सूबे के  पूर्व भवन निर्माण मंत्री स्व बसंत सिंह ने प्रखंड कार्यालय की स्थापना कार्रवाई थी। उस समय प्रखंड कार्यालय का अपना छत भी नही था। एक शेड वाली भवन के नीचे बैठकर सभी कर्मचारी और अधिकारी बैठ कर काम करते थे। कई साल के बाद प्रखंड कार्यालय चौगाईं चौगाईं पीएसी के भवन में शिफ्ट किया गया और अंचल कार्यालय उसी शेड में चलने लगा। चौगाईं में कई दशक से चौगाईं पीएसी के भवन में प्रखंड़ का भवन चल रहा है। इसको लेकर प्रखंड बनाने के लिए पाच एकड़ जमीन की जरूरत थी। सूत्रों की माने तो प्रखंड कार्यालय बनाने के लिए स्थानीय लोगो ने गांव के नहर के पास जमीन देने के लिए तैयार हो गए थे।क्योकि बिभाग जमीन के पैसा देने के लिए तैयार थी।ग्रामीणों को बहुत ख़ुशी थी की अब चौगाईं प्रखंड का अपना भवन होगा। इसको लेकर बिभाग  के ...

(जनशक्ति खबर) अपने ही सरकार के हुक्मनारो पर भड़के जेडीयू विधायक,बोले डंडा से थाना प्रभारी, सीओ को ठीक करे।

चित्र
(भागलपुर)  JDU MLA गोपाल मंडल के बिगड़े बोल, डंडे से थाना प्रभारी और सीओ को ठीक करने का दिया बयान।जेडीयूके बड़बोले विधायक गोपाल मंडल अपने विवादित बयान कारनामों से सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर अपने विवादित बयान से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने सुर्खियां बटोरी है. भागलपुर के नवगछिया में जेडीयू की कार्यकारिणी बैठक में गोपाल मंडल ने मंच से ही सरकारी कर्मचारियों को धमकी भरे लहजे में चेतावनी दी.गोपाल मंडल ने कहा कि जेडीयू कार्यकर्ताओं का कहना है कि जमीन का मोटेशन नहीं होता है. कोई काम नहीं होता है. व्यवस्था लचर है, लेकिन हमारी सरकार मजबूत है. हर काम करने के लिए तैयार है, लेकिन पूरे बिहार के थाना प्रभारी सीओ बिगड़ चुके हैं, लेकिन सुधारेगा कौन? हमारे जैसा गोपाल मंडल सुधारेगा, काम नहीं होगा तो हम गाड़ी में डंडा भी रखते हैं. अब सवाल है कि क्या बिहार में विधायक के डंडे से सीओ थाना प्रभारी काम करेंगे. विवादों से पुराना नाता आपको बता दें कि विधायक गोपाल मंडल का विवादों से पुराना नाता रहा है. जदयू विधायक पर भागलपुर में जमीन कब्जा करने को लेकर भी कई बार आरोप लग चुके हैं. ये विधायक साहब अपने बया...

(जनशक्ति खबर) डीएम ने बाल गृह बक्सर का किया भ्रमण,सुनी बच्चो की समस्या।

चित्र
(बक्सर) मंगलवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा बाल गृह बक्सर का भ्रमण किया गया। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा वहा उपस्थित बच्चों से मिलकर उनकी समस्याओं से बारे में विस्तार से सुने। साथ ही उनके शैक्षणिक स्थिति के संबंध में भी सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई एवं अधीक्षका बाल गृह तथा बच्चों से विचार विमर्श किया गया। इस क्रम में अधीक्षिका को जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि अल्प समय के लिए भी आवासित बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराएं एवं आरटीई के तहत जिन बच्चों का नामांकन कराना है उनका प्रस्ताव जिला शिक्षा पदाधिकारी भेजना सुनिश्चित करेंगी। बच्चों द्वारा जिला पदाधिकारी से विभिन्न खेल क्लबों के माध्यम से खेल का प्रक्षिशण देने हेतु अनुरोध किया गया। जिला पदाधिकारी  के द्वारा बच्चो के आग्रह पर कार्रवाई करते हुए बच्चों के सर्वांगीण एवं शारीरिक विकास के लिए खेल क्लबों से संपर्क साधते हुए बाल गृह के बच्चों को प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश दिया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान को निर्देश दिया गया कि ग्रीष्मावकाश खत्म होने के साथ ही बाल गृह में स्पेशल श...

(जनशक्ति खबर) Heat Wave Death: जानलेवा लू! सिवान में हीट वेव से दारोगा की मौत, 2 दिन से चल रहे थे बीमार; 10 दिन पहले हुआ था ट्रांसफर

चित्र
 (सिवान) भीषण गर्मी का कहर अब बिहार में जानलेवा हो गया है. रविवार की देर रात सिवान में एक दारोगा कलामुद्दीन खान की हीट वेव से मौत हो गई. कलामुद्दीन जिले के हुसैनगंज थाने में पीटीसी दारोगा के पद पर तैनात थे.लू की चपेट में आने से कलामुद्दीन पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. रविवार की रात हुसैनगंज थाने का कुक कलामुद्दीन के कमरे में खाना देने गया, जहां वह आराम कर रहे थे. कुक ने कई बार आवाज लगाई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. शरीर हिलाने पर भी कोई असर नहीं हुआ. वह बेसुध पड़े थे. इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. जहां से बेहतर उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. कलामुद्दीन खान रोहतास जिले के रहने वाले थे. सोमवार की सुबह उनके परिजन भी सिवान पहुंच गए.पीटीसी दारोगा कलामुद्दीन खान करीब 10दिन पहले ही हुसैनगंज थाने में योगदान दिए थे. अभी वे ठीक से सबसे मिल भी नहीं पाए थे कि उनका निधन हो गया. दारोगा की मौत की खबर से पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ पड़ी. एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने पुलिस लाइन में उन्हें अंतिम विदाई दी. गौरतलब है कि पूरे बिहार में पिछले तीन...

(जनशक्ति खबर) लू लगने से 60वर्षीय अज्ञात वृद्ध की इलाज के दौरान हुई मौत।

चित्र
  (बक्सर) इस समय भीषण गर्मी से लोग परेशान है। सोमवार के दिन भी बक्सर में भीषण गर्मी थी। इस भीषण गर्मी लू लगने से एक अज्ञात व्यक्ति जिनका उम्र लगभग 60वर्ष थी। उनकी तबियत खराब हुई।बक्सर पुलिस ने मानवता की परिचय देते हुए उस व्यक्ति को बक्सर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उस अज्ञात वृद्ध व्यक्ति का मौत हो गई है।लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई।अगर आप भी इस तस्वीर देखकर उस व्यक्ति की पहचान कर रहे है तो कृपया बक्सर नगर थाना में फोन कर सूचित करे।

(जनशक्ति खबर) भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम ने 24जून तक एक से बारहवीं तक निजी,सरकारी विद्यालयों को बंद करने का दिया निर्देश।

चित्र
 (बक्सर) पूरा बिहार में इस समय लू का प्रकोप चल रहा है।जिसे देखते हुए छात्र और छात्राओं की उत्तम स्वास्थ्य के लिए   जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के निर्देशानुसार कक्षा एक से बारह तक कक्षा संचालित करने वाले सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में दिनांक 20 जून 2023 तक शिक्षण कार्य संचालन पर रोक लगाई गई थी। वर्तमान में भी भीषण गर्मी, तेज धूप एवं लू का प्रकोप जारी है ऐसी परिस्थिति में जिला पदाधिकारी बक्सर के निर्देश के आलोक में दिनांक 24 जून 2023 तक कक्षा 1 से 12 संचालित करने वाले सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में शिक्षण कार्य संचालन स्थगित रहेगा। विद्यालयों में असैनिक कार्य तथा अन्य कार्य जारी रहेंगे।

(जनशक्ति खबर) रोहतास: प्रेमिका के घर छिपा था प्रेमी, ग्रामीणों ने कराई शादी, माता-पिता के उड़े होश।

चित्र
 (रोहतास) बिहार के रोहतास से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक युवक तीन दिन से लापता था लेकिन जब चौथे दिन उन्हें हकीकत का पता चला तो माता-पिता के होश उड़ गए.दरअसल एक युवक तीन दिनों से प्रेमिका के घर में छिपा हुआ था. लेकिन चौथे दिन जैसे ही ग्रामीणों की इसका पता चला तो प्रेमी और प्रेमिका की शादी करा दी. दरअसल मौसी के घर जाने की बात कह कर घर से निकला युवक जब तीन दिनों तक नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग चिंतित हो गए. लेकिन जब चौथे दिन उन्हें हकीकत का पता चला तो माता-पिता के होश उड़ गए. पिता काफी खर्च कर इंजीनियर बनाना चाहते थे. उनके सपनों पर एकाएक पानी फिर गया. यह पूरा मामला रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के घोरडीहां का है। प्रिंस कुमार मौसी के घर जाने के बजाए कोचस थाना क्षेत्र के सोहवलिया गांव में प्रेमिका के घर पहुंच गया. जहां तीन दिनों तक घर में छुपकर रहा. लेकिन किसी को कानों कान खबर तक नहीं मिली. कहा जाता है कि दीवारों के भी कान होते हैं. उनकी यह हरकत छिपी नहीं, बल्कि चौथे दिन पकड़ी गई. ग्रामीणों ने मारपीट करने की जगह दोनों की शादी संपन्न कराने का निर्णय लिया. मुखिया, सरपंच ...

(जनशक्ति खबर) देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का कहर, बीते 72 घंटे में यूपी-बिहार में लू लगने से 60 से ज्यादा की मौत, कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट।

चित्र
 देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. यूपी, बिहार और झारखंड में गर्मी से लोग बेहाल हैं. लू लगने से बीते 72 घंटे में यूपी और बिहार में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.मौसम विभाग के अनुसार, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, आंध्र प्रदेश, बिहार, पूर्वी यूपी, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना में 20 जून तक हीटवेव जारी रहेगा. इन राज्यों में लू से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. यूपी के बलिया में लू चलने के प्रकोप को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बच्चों, गर्भवती महिलाओं ,बुजुर्गों और श्रमिकों को लू से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है. समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, बिहार में लू के कारण कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है, जबकि अधिकांश स्थानों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. लू के कारण भोजपुर जिले में छह, रोहतास, बांका और अरवल में चार-चार, औरंगाबा द में तीन, नालंदा, जमुई, जहानाबाद, भागलपुर, गया और पटना में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. शेखपुरा 45.1 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य में ...

(जनशक्ति खबर) पटना में खगौल के थाना प्रभारी, दरोगा व 3 सिपाहियों पर चला मानवअधिकार आयोग का डंडा।एक युवक को थाने में की थी पिटाई।

चित्र
  (पटना)  के खगौल थाना में शहर के ही रहने वाले एक युवक पवन कुमार को बिना कारण थाना में ले जाकर पिटाई करने के मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग ने खगौल के प्रभारी थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की अनुशंसा डीजीपी से की है.साथ ही 25 हजार रुपया जुर्माना भी लगाया है. पीड़ित की मां ने की थी शिकायत  मामले में पीड़ित की मां सुजाता देवी ने 5 मई 2022 को बिना प्राथमिकी के अकारण थाना ले जाकर पुत्र पवन कुमार की पिटाई करने की शिकायत राज्य मानवाधिकार आयोग से की थी. साथ ही आयोग को बताया था कि रात में उनके घर से पुलिस उनके बेटे को लेकर गयी. इस दौरान महिला पुलिसकर्मी साथ नहीं थी. उनको जातिसूचक गाली भी दी गयी. थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज नहीं की गयी.  मानवाधिकार आयोग ने की मामले की जांच महिला द्वारा पुलिस के खिलाफ की गई शिकायत पर आयोग ने मामले की जांच की. थाना का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. इसमें सिपाही प्रेम प्रकाश, नीरज कुमार, रामाशंकर प्रत्यक्ष रूप से दोषी पाये गये. घटना के वक्त थाने में मौजूद दारोगा अनिरुद्ध शर्मा ने मारपीट को नहीं रोका. इसलिए आयोग ने इसे भी संज्ञान म...

(जनशक्ति खबर) कोटा : नीट में खराब प्रदर्शन के बाद बिहार के अभ्यर्थी ने की खुदकुशी।

चित्र
  कोटा __बिहार के 21 वर्षीय एक अभ्यर्थी ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) में लगातार दो प्रयासों में मनचाहे अंक प्राप्त करने में नाकाम रहने के बाद यहां कथित तौर पर खुदकुशी कर ली।अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोशन बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला था और उसे उसके भाई सुमन ने बृहस्पतिवार को उसे कोटा स्थित किराए के कमरे में पंखे से लगाए गए फंदे से लटका पाया। सुमन खुद कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है, लेकिन वह रोशन से अलग रहता था। अधिकारियों के मुताबिक, रोशन के महावीर नगर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है, लेकिन उनका मानना है कि दूसरे प्रयास में भी अच्छे अंकों के साथ नीट-यूजी उत्तीर्ण ना कर पाने के कारण उसने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठा लिये। नीट-यूजी के परिणामों की घोषणा इस हफ्ते की शुरुआत में की गई थी। क्षेत्राधिकारी पुलिस उपाधीक्षक हर्षराज सिंह ने बताया कि रोशन और उसका भाई सुमन प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे थे और महावीर नगर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर रहते थे।सिंह के मुताबिक, र...

(जनशक्ति खबर) डीएम ने केवाईपी सेंटर के जांच हेतु एक जांच दल गठन करने का दिए निर्देश

चित्र
(buxer) शनिवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के माध्यम से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक  की गई। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी केवाईपी सेंटर जो अपने क्षमता के अनुसार 60% के कम लाभार्थी को प्रशिक्षण दे रहे हैं उन्हें शत प्रतिशत निर्धारित क्षमता के अनुसार प्रशिक्षण दे। साथ ही केवाईपी सेंटर के जांच हेतु एक जांच दल गठन करने का निर्देश दिया गया। जो केवाईपी सेंटर में प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं विभाग द्वारा निर्धारित माप दण्ड के अनुसार जांच करेंगे। जांच दल में जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर, डीपीएम लीड एवं 02 डीएसएम रहेंगे। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं स्वयं सहायता भत्ता योजना में प्रगति लाने हेतु एक विस्तृत कार्य योजना बनाए। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत बक्सर जिला के विद्यार्थियों को बिहार में एवं बिहार के बाहर किसी भी राज्य के संस्थान में पढ़ने के लिए (42 कोर्स के लिए, पॉलिटेक्निक सहित) 400000 रुपया तक का शिक्षा ऋण दिया जाता है...

(जनशक्ति खबर) बिहार में स्नातक पाठ्यक्रम की समयावधि को लेकर सत्ता पक्ष व विपक्ष आमने-सामने।

चित्र
  बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के विश्वविद्यालयों में स्नातक के चार वर्षीय पाठ्यक्रम को शुरू किए जाने के आदेश पर पुनर्विचार करने का आग्रह कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से की है।बिहार शिक्षा विभाग में स्नातक पाठ्यक्रम की समयावधि को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने आ गई है। विभाग का कहना है कि विश्वविद्यालय में सत्र काफी विलंब से चल रहे हैं, आगे उसे दुरुस्त करना है। इसके लिए राज्य सरकार कई कदम उठा रही है। इधर, इस मुद्दे को लेकर भाजपा अब राज्यपाल के साथ खड़ी हो गई। भाजपा के सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार के विश्वविद्यालयों में यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार 4 वर्ष के डिग्री कोर्स को सिमेस्टर सिस्टम के साथ लागू करने की कुलाधिपति की पहल में राज्य सरकार बेवजह अड़ंगेबाजी कर रही है। मोदी ने कहा कि 4 वर्षीय डिग्री कोर्स लागू करने के लिए राज्यपाल विगत कुछ महीनों के दौरान कुलपतियों के साथ आधा दर्जन से अधिक बैठकें कर तैयारी की और तत्संबंधी आर्डिनेंस एंड स्टैट्यूट्स को स्वीकृति देने का निर्णय किया।उन्होंने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय के कुलपति ने नया पाठ्यक्रम और सिम...

(जनशक्ति खबर) बिहार में लू का कहर, भोजपुर-बक्सर समेत 6 जिलों में रेड अलर्ट।

चित्र
बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में इस समय लू का कहर जारी हैं। मौसम विभाग ने भोजपुर-बक्सर समेत 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया हैं और लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए हैं।खबर के अनुसार आज बिहार के भोजपुर, बक्सर, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर जिले में लू और हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया हैं। इन जिलों में रहने वाले लोग सावधान रहें और बिना किसी वजह के घर से बाहर न निकले। वहीं मौसम विभाग ने पटना, नालंदा, बेगूसराय, जमुई, बांका, लखीसराय, शेखपुरा और खगड़िया जिले में भी लू और हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं। जबकि गया, जहानाबाद, भागलपुर और पूर्वी चंपारण में येलो अलर्ट जारी किया हैं। आपको बता दें की पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार के अलग-अलग जिलों में लू से 12 लोगों की मौत हो गई है। जिसमे सबसे ज्यादा मौत भोजपुर जिले में हुआ हैं। इसलिए लोग इस भीषण गर्मी से सावधान रहें और दोपहर के समय धूप में निकलने से बचें।

(जनशक्ति खबर) भागलपुर में जोरदार बम धमाका से दो बच्चे हुए घायल।जांच में जुटी पुलिस।

चित्र
 भागलपुर में जोरदार बम धमाका से दो बच्चे हुए घायल।जांच में जुटी पुलिस। बिहार के भागलपुर के मधुसुदनपुर थाना के मनोहरपुर गांव के एक बगीचे में बम फूटने से दो बच्चे की घायल होने की संभावना है। घटना की जानकारी मिलते है डॉग एस्कोर्ड और पुलिस की टीम पहुंची।बम फूटने से भगदड़ हो गई।साथ ही अफरा तफरी का माहौल था।।पुलिस के अनुसार टिफिन बम होने की संभावना है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।हालाकि इस घटना में दो बच्चो की घायल होने की बात सामने आ रही है।बम ब्लास्ट का सैंपल कलेक्ट कर लिया गया है।एसएसपी आनंद कुमार ने कहा की रिपोर्ट आने के बाद ही निस्कर्ष तक पहुंचा जा सकता है।

(जनशक्ति खबर) (पटना): कोर्ट में पेशी के लिए जा रहे कैदियों ने पुलिस वाले को लगाया झंडू बाम, धक्का देकर मौके से फरार हुए 3 कैदी।

चित्र
  पटना सिविल कोर्ट में पेशी के लिए फुलवारी शरीफ जेल से लाए गए तीन कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।घटना करीब 2.45 बजे की है। दरअसल, फुलवारी जेल से शिविर मंडल कारा से कोर्ट लाया जा रहा था। इस दौरान अशोक राजपथ के नजदीक बीएन कॉलेज के पास सड़क जाम था।  इसे छुड़ाने के लिए कैदी वाहन से सिपाही उतरे थे। इस दौरान कैदियों ने पुलिसकर्मी की आंख में झंडू बाम लगा दिया। बताया जा रहा है कि फरार होने के लिए कैदीयों ने सिपाही उमेश बिंद को आंख में झंडू बाम लगा दिया और धक्का देकर फरार हो गए। इस धक्का देने से सिपाही उमेश बिंद का हाथ भी टूट गया है। पुलिस के मुताबिक, पटना सिविल कोर्ट में पेशी के लिए फुलवारी शरीफ जेल से तीन कैदी लाए गए थे, सभी फरार हो गए हैं। कैदी का नाम सोनू, नीरज चौधरी और सोनू बताया जा रहा है। इस घटना को लेकर टाउन डीएसपी अशोक कुमार ने जानकारी दी कि फुलवारी जेल से 43 कैदियों को लेकर 5 पुलिस कर्मी चले थे। व्यवहार न्यायालय में पेशी कराने के लिए जैसे ही बस अशोक राजपथ में बीएन कॉलेज के सामने पहुंची, उस वक्त रोड जाम था। बस के आगे बाइक और ई रिक्शा वाले में लड़ाई हो रही थी। उसको छुड़ाने ...

(जनशक्ति खबर)डीएम ने लोकशिकायत के मामलो को की सुनवाई।

चित्र
(बक्सर) गुरुवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 के तहत विभिन्न अपीलाथिर्यो द्वारा अपील वाद की सुनवाई समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई। कुल 22 मामलों में से 21 लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम एवं 01 सेवा शिकायत अपील से संबंधित की सुनवाई कार्यालय कक्ष में एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े पदाधिकारियों के साथ की गई। जिसमें से 11 लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम से संबंधित अपील का निष्पादन किया गया। सुनवाई के क्रम में स्थापना उप समाहर्ता बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर के प्रतिनिधि एवं नगर थाना बक्सर एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरांव, डीसीएलआर डुमरांव, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर/डुमरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी इटाढ़ी, अंचलाधिकारी बक्सर, इटाढ़ी, चौसा, राजपुर, ब्रह्मपुर, थानाध्यक्ष इटाढ़ी एवं थानाध्यक्ष नवानगर उपस्थित थे।

(जनशक्ति खबर) CM नीतीश कुमार की सुरक्षा में हुई चूक, पुलिस कर रही जांच।

चित्र
  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो मॉर्निंग वॉक के दौरान स्टंट करते बाइकर सीएम की सुरक्षा घेरा के अंदर घुस गए।इस दौरान नीतीश कुमार को खुद बाइकर से बचकर फ़ुटपाथ की तरफ जाना पड़ा। सुरक्षा के बीच अचानक आए बाइकर से वहां थोड़ी देर के लिए सभी हैरान रह गए। पुलिस ने आनन फानन में कार्यवाही करते हुए बाइकरों को पकड़कर पूछताछ कर रही है। बता दें कि, इससे पहले भी नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक हो चुकी है। पिछले साल अप्रैल में ही नालंदा में सीएम के कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा में चूक का मामला हुआ था। तेज आवाज से वहां अफरातफरी मच गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी किया था।