(जनशक्ति खबर) डीएम,एसपी ने संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा , मद्य निषेध, खनन, भू विवाद, लोक शिकायत आदि को लेकर किया बैठक

(बक्सर) शुक्रवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर श्री मनीष कुमार के अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति, मद्य निषेध, खनन, भू विवाद, लोक शिकायत


अधिकार निवारण एवं विधि व्यवस्था आदि की बैठक समाहरणालय परिसर में की गई।

अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के शानिवारीय बैठक एवं भू समाधान पोर्टल पर अपडेट करने के समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी महोदय ने सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष को प्रत्येक शनिवार को निश्चित रुप से बैठक करने एवं बैठक के उपरांत निष्पादित मामलो को भू समाधान पोर्टल पर डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव को इन बैठकों की 15 दिनों पर समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। जिससे सभी निष्पादित मामलो को भू समाधान पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट किया जा सके।

लोक शिकायत के मामलों की विस्तार से समीक्षा की गई और संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही सभी मामलों को विभाग द्वारा निर्धारित तिथि के अंदर, ससमय निष्पादित करने को कहा गया और सभी लोक प्राधिकार को प्रत्येक सुनवाई में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया।

परिवहन विभाग के समीक्षा के क्रम में सभी संबंधित पदाधिकारी को नियमित रूप से सीट बेल्ट, हेलमेट एवं अन्य के संबंध में वाहनों को चेक करने का निर्देश दिया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव को हॉटस्पॉट चिन्हित करते हुए सूची उपलब्ध कराने एवं ग्राम सड़क सुरक्षा समिति का गठन कराने का निर्देश दिया गया।

खनन विभाग की समीक्षा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को नियमित रूप से विभागीय नियमो के आलोक में वाहनों की चेकिंग करने का निर्देश दिया गया।

मद्य निषेध की समीक्षा की गई और सभी चेक पोस्टों/हॉट स्पॉट पर नियमित रूप से औचक रूप से जांच करने का निर्देश दिया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।