(जनशक्ति खबर)डीएम ने ईद-उल-जोहा को लेकर किया बैठक।सभी थाना अध्यछ को दिया निर्देश,सभी थानाध्यक्ष को दिया निर्देश संवेदसिन जगहों पर बढ़ाए गस्त।
(बक्सर) सोमवार को जिला दण्डाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा ईद-उल-जोहा 2023 के विधि-व्यवस्था संधारण हेतु समाहरणालय परिसर में बैठक किया गया। ब्रीफिंग में जिला पदाधिकारी के द्वारा निम्नांकित निर्देश दिया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमराँव को निदेश दिया गया कि उक्त पर्व के अवसर पर अपने-अपने नगर परिषद, नगर पंचायत क्षेत्र में मस्जिदों एवं ईदगाहों पर साफ-सफाई समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे।
कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर /डुमराव एवं सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि उक्त पर्व के अवसर पर मस्जिदों एवं ईदगाहों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे।
कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर को निदेश दिया गया कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि दिनांक 29.06.2023 को विद्युत आपूर्ति निरंतर बनी रहे। सभी मार्गों में लूज एवं नीचे लटके तारों की जाँच कराकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे। साथ ही यह निर्देश दिया गया कि कर्मियों का तीन पाली में प्रतिनयुक्ति कर प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान करना सुनिश्चित करेंगे।
असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर को निदेश दिया गया कि जिला अस्पताल के साथ बक्सर एवं डुमराँव अनुमण्डलीय अस्पताल तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी चिकित्सकों को पर्याप्त मात्रा में दवाईयों के साथ तैयार स्थिति में रखना सुनिश्चित करेंगे तथा जिला अस्पताल बक्सर एवं अनुमण्डलीय अस्पताल डुमराँव में एम्बुलेंस तैयार हालत में रखना सुनिश्चित करेंगे।
सभी थानाध्यक्षों को निदेश दिया गया कि अपने स्तर से संवेदनशील
स्थलों पर चौकीदार, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे एवं स्वयं भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था संधारण करेंगे।
ईद उल जोहा (बकरीद) पर्व 2023 के विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर अवस्थित जिला आपदा शाखा के चिन्हित भवन में कार्यरत है। जिसका दूरभाष संख्या 06183-22333 है।
ईद उल जोहा (बकरीद)पर्व 2023 के अवसर पर सफल संचालन एवं विधि व्यवस्था के संधारण हेतु 99 स्टैटिक को-ऑडिनेटर/पुलिस पदाधिकारी, 25 सेक्टर दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, 02 जोनल दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं 9 सुरक्षित दण्डाधिकारी/को-ऑडिनेटर/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
टिप्पणियाँ