(जनशक्ति खबर) डीएम ने केवाईपी सेंटर के जांच हेतु एक जांच दल गठन करने का दिए निर्देश
(buxer) शनिवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के माध्यम से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई।
जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी केवाईपी सेंटर जो अपने क्षमता के अनुसार 60% के कम लाभार्थी को प्रशिक्षण दे रहे हैं उन्हें शत प्रतिशत निर्धारित क्षमता के अनुसार प्रशिक्षण दे। साथ ही केवाईपी सेंटर के जांच हेतु एक जांच दल गठन करने का निर्देश दिया गया। जो केवाईपी सेंटर में प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं विभाग द्वारा निर्धारित माप दण्ड के अनुसार जांच करेंगे। जांच दल में जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर, डीपीएम लीड एवं 02 डीएसएम रहेंगे। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं स्वयं सहायता भत्ता योजना में प्रगति लाने हेतु एक विस्तृत कार्य योजना बनाए।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत बक्सर जिला के विद्यार्थियों को बिहार में एवं बिहार के बाहर किसी भी राज्य के संस्थान में पढ़ने के लिए (42 कोर्स के लिए, पॉलिटेक्निक सहित) 400000 रुपया तक का शिक्षा ऋण दिया जाता है। पुरुष लाभार्थी के लिए 4% का साधारण ब्याज दर, महिला लाभार्थी एवं दिव्यांगजन के लिए 1% का साधारण ब्याज दर के साथ ये शिक्षा ऋण दिया जाता है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थियों का पढ़ाई के दौरान इसमें किसी भी तरह का ब्याज नहीं लिया जाता है। मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत ऐसे लाभार्थी जो इंटरमीडिएट पास कर किसी भी संस्थान में पढ़ाई नहीं कर रहे हैं और बेरोजगार हैं। उनको दो साल के लिए प्रत्येक माह 1000 रूपये दिया जाता है। साथ ही कुशल युवा प्रोग्राम के तहत कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान एवं भाषा ज्ञान (हिंदी एवं अंग्रेजी) दिया जाता है।
कुशल युवा प्रोग्राम अंतर्गत इस योजना के तहत लाभार्थी को तीन माह के लिए कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान एवं भाषा ज्ञान (हिंदी एवं अंग्रेजी) का दिया जाता है।
बक्सर जिला के सभी दिव्यांगजन लाभार्थियों को योजना का लाभ प्रदान करने हेतु समाज कल्याण विभाग से समन्वय स्थापित कर सूची उपलब्ध करते हुए पात्रता के अनुसार उपरोक्त तीनों योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही अन्य संबंधित विभागों यथा नियोजन कार्यालय, नेहरू युवा केंद्र एवं अन्य विभागों के समन्वय स्थापित कर उपरोक्त तीनों योजनाओं का पात्रता के अनुकूल लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया।
बक्सर जिला अंतर्गत सरकारी एवं गैर सरकारी कॉलेज/संस्थान के साथ समन्वय स्थापित कर डीआरसीसी में संचालित तीनो योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु नियमित काउसलिंग करने का निर्देश दिया। जिससे अधिक से अधिक लाभार्थी डीआरसीसी की संचालित योजनाओं का लाभ उठा सकें। जिला पदाधिकारी महोदय ने निरीक्षण के क्रम में डीआरसीसी में संचालित योजनाओ के संबंध में आए हुए लाभुकों से बातचीत किया।
टिप्पणियाँ