(जनशक्ति खबर) अपने ही सरकार के हुक्मनारो पर भड़के जेडीयू विधायक,बोले डंडा से थाना प्रभारी, सीओ को ठीक करे।

(भागलपुर) 


JDU MLA गोपाल मंडल के बिगड़े बोल, डंडे से थाना प्रभारी और सीओ को ठीक करने का दिया बयान।जेडीयूके बड़बोले विधायक गोपाल मंडल अपने विवादित बयान कारनामों से सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर अपने विवादित बयान से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने सुर्खियां बटोरी है. भागलपुर के नवगछिया में जेडीयू की कार्यकारिणी बैठक में गोपाल मंडल ने मंच से ही सरकारी कर्मचारियों को धमकी भरे लहजे में चेतावनी दी.गोपाल मंडल ने कहा कि जेडीयू कार्यकर्ताओं का कहना है कि जमीन का मोटेशन नहीं होता है. कोई काम नहीं होता है. व्यवस्था लचर है, लेकिन हमारी सरकार मजबूत है. हर काम करने के लिए तैयार है, लेकिन पूरे बिहार के थाना प्रभारी सीओ बिगड़ चुके हैं, लेकिन सुधारेगा कौन? हमारे जैसा गोपाल मंडल सुधारेगा, काम नहीं होगा तो हम गाड़ी में डंडा भी रखते हैं. अब सवाल है कि क्या बिहार में विधायक के डंडे से सीओ थाना प्रभारी काम करेंगे.विवादों से पुराना नाता

आपको बता दें कि विधायक गोपाल मंडल का विवादों से पुराना नाता रहा है. जदयू विधायक पर भागलपुर में जमीन कब्जा करने को लेकर भी कई बार आरोप लग चुके हैं. ये विधायक साहब अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. इससे पहले उन्होंने बयान दिया था कि उनके सामने कोई नीतीश कुमार का विरोध करने की हिम्मत नहीं करता. अगर करे तो हम उसकी गर्दन ही उड़ा दें.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।