(जनशक्ति खबर) डीएम ने बाल गृह बक्सर का किया भ्रमण,सुनी बच्चो की समस्या।



(बक्सर) मंगलवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा बाल गृह बक्सर का भ्रमण किया गया।

जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा वहा उपस्थित बच्चों से मिलकर उनकी समस्याओं से बारे में विस्तार से सुने। साथ ही उनके शैक्षणिक स्थिति के संबंध में भी सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई एवं अधीक्षका बाल गृह तथा बच्चों से विचार विमर्श किया गया। इस क्रम में अधीक्षिका को जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि अल्प समय के लिए भी आवासित बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराएं एवं आरटीई के तहत जिन बच्चों का नामांकन कराना है उनका प्रस्ताव जिला शिक्षा पदाधिकारी भेजना सुनिश्चित करेंगी।

बच्चों द्वारा जिला पदाधिकारी से विभिन्न खेल क्लबों के माध्यम से खेल का प्रक्षिशण देने हेतु अनुरोध किया गया। जिला पदाधिकारी  के द्वारा बच्चो के आग्रह पर कार्रवाई करते हुए बच्चों के सर्वांगीण एवं शारीरिक विकास के लिए खेल क्लबों से संपर्क साधते हुए बाल गृह के बच्चों को प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश दिया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान को निर्देश दिया गया कि ग्रीष्मावकाश खत्म होने के साथ ही बाल गृह में स्पेशल शिक्षक की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

भ्रमण के क्रम में सिविल सर्जन बक्सर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग बक्सर, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी बक्सर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, प्रतिनियुक्त चिकित्सक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।