(जनशक्ति खबर) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन से धामकाने वाला व्यक्ति दिल्ली पुलिस के मदद से हुआ गिरफ्तार।
(पटना)बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिल्ली पीसीआर से फोन कर जान से मारने की धमकी और दस करोड़ रंगदारी की मांग करने वाला शख्स दिल्ली पुलिस की मदद गिरफ्तार कर लिया गया है।उस व्यक्ति की पहचान सुधीर शर्मा उम्र 37 वर्ष पिता रामसागर शर्मा के रूप में हुआ है।उक्त व्यक्ति जिला बेगूसराय के थाना चेरिया बरियारपुर गांव नारायण पीपर का रहनेवाला है। वो दिल्ली के c 2830जेजे कॉलोनी मादीपुर में रहता था।
टिप्पणियाँ