(जनशक्ति खबर) कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में बक्सर पहुंचे जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल।कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत।
(बक्सर) युवा जनता दल यू बिहार कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तहत बक्सर पहुंचे युवा जनता दल यूनाइटेड बिहार के नव-मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल जी विश्वामित्र जी की तपोभूमि श्री रामचन्द्र जी की शिक्षा स्थली आगमन पर सर्वप्रथम बाबू वीर कुँवर सिंह जी की मूर्ति पर मल्यार्पण किया गया। उसके बाद जिला अतिथि गृह के सभागर में युवा संवाद कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता कर रहे युवा जदयु के प्रदेश महासचिव आजाद सिंह राठौर जी ने किया एवं संचालन कर्ता के रूप में श्याम जी वर्मा प्रदेश सचिव युवा ने किया जिसमें मुख्य रूप से जदयू के जिला महासचिव जीतेंद्र सिंह जी विमलेंद्र कुमार पांडे रोहित ओझा संटु पटेल राहुल सिंह जी संदीप ठाकुर जी मोहित कुशवाहा पप्पू पटेल उमेश पटेल विवेक कुमार मुक्ति नारायण पांडे रविकांत कुशवाहा शंकर दयाल चंदन पटेल संतोष मिश्रा प्रदीप गुप्ता इत्यादी लोगों ने माननिय का स्वागत किया व आजाद सिंह राठौर जी ने विश्वामित्र जी व श्री राम जी की तैल चित्र देकर व अंगवस्त्र देकर माननिय का स्वागत अभिनंदन व वंदन किया।
टिप्पणियाँ