(जनशक्ति खबर) भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम ने 24जून तक एक से बारहवीं तक निजी,सरकारी विद्यालयों को बंद करने का दिया निर्देश।
(बक्सर) पूरा बिहार में इस समय लू का प्रकोप चल रहा है।जिसे देखते हुए छात्र और छात्राओं की उत्तम स्वास्थ्य के लिए
जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के निर्देशानुसार कक्षा एक से बारह तक कक्षा संचालित करने वाले सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में दिनांक 20 जून 2023 तक शिक्षण कार्य संचालन पर रोक लगाई गई थी। वर्तमान में भी भीषण गर्मी, तेज धूप एवं लू का प्रकोप जारी है ऐसी परिस्थिति में जिला पदाधिकारी बक्सर के निर्देश के आलोक में दिनांक 24 जून 2023 तक कक्षा 1 से 12 संचालित करने वाले सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में शिक्षण कार्य संचालन स्थगित रहेगा। विद्यालयों में असैनिक कार्य तथा अन्य कार्य जारी रहेंगे।
टिप्पणियाँ