(जनशक्ति खबर) पटना में बोले राहुल गांधी- कांग्रेस का DNA बिहार में है,हम मिलकर BJP को हराएंगे।

 


(पटना) शुक्रवार विपक्षी बैठक में शामिल होने पटना पहुंचे लीडर राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा।राहुल ने दावा करते हुए कहा कि अगले लोकसभा इलेक्शन में तमाम अपोजिशन पार्टियां मिलकर बीजेपी को शिकस्त देंगी। राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आप लोग कांग्रेस के बब्बर शेर हो, जो हमारी विचारधारा की लड़ाई लड़ते हो।पटना पहुंचने के बाद कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे राहुल गांधी ने कांग्रेस वर्कर्स को खिताब करते हुए कहा कि कांग्रेस का डीएनए बिहार में है। उन्होंने बिहार की जनता को भारत जोड़ो यात्रा में मदद करने के लिए उनका शुक्रिया अदा दिया। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा किसी भी राज्य में पहुंची हो लेकिन, बिहार के रहने वाले लोग साथ चले। बिहार की जनता कांग्रेस की विचारधारा को मानते हैं और गहरे तरीके से समझते भी हैं।


राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी नफरत और हिंसा फैलाने का काम करती है, जबकि कांग्रेस लोगों को जोड़ने का काम करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मानना है कि नफरत को नफरत नहीं बल्कि मोहब्बत ही काट सकती है, यही वजह है कि कांग्रेस मोहब्बत की बात करती है।


बीजेपी को देंगे शिकस्त: राहुल

राहुल ने दावा करते हुए कहा कि अगले लोकसभा इलेक्शन में तमाम अपोजिशन पार्टियां मिलकर बीजेपी को शिकस्त देंगी. उन्होंने कर्नाटक की मिसाल पेश करते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं ने वहां खूब रैलियां कीं हर जगह गए लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। राहुल ने कहा कि, कांग्रेस तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ भी जीत का परचम लहराएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबों के साथ खड़ी है जबकि बीजेपी दो से तीन लोगों को लाभ पहुंचाने का काम करती है. राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आप लोग कांग्रेस के बब्बर शेर हो, जो हमारी विचारधारा की लड़ाई लड़ते हो।विपक्षी बैठक के लिए पटना आए हैं राहुल गांधी

मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता आज बैठक के लिए पटना पहुंचे हैं। पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं का स्वागत करने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार खुद पहुंच थे। इस दौरान उनके स्वागत में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने मिली। पटना एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी भी की।


Rahul Gandhi Opposition Meeting:आज यानी शुक्रवार विपक्षी बैठक में शामिल होने पटना पहुंचे लीडर राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने दावा करते हुए कहा कि अगले लोकसभा इलेक्शन में तमाम अपोजिशन पार्टियां मिलकर बीजेपी को शिकस्त देंगी। राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आप लोग कांग्रेस के बब्बर शेर हो, जो हमारी विचारधारा की लड़ाई लड़ते हो।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।