(जनशक्ति खबर) CM नीतीश कुमार की सुरक्षा में हुई चूक, पुलिस कर रही जांच।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो मॉर्निंग वॉक के दौरान स्टंट करते बाइकर सीएम की सुरक्षा घेरा के अंदर घुस गए।इस दौरान नीतीश कुमार को खुद बाइकर से बचकर फ़ुटपाथ की तरफ जाना पड़ा। सुरक्षा के बीच अचानक आए बाइकर से वहां थोड़ी देर के लिए सभी हैरान रह गए। पुलिस ने आनन फानन में कार्यवाही करते हुए बाइकरों को पकड़कर पूछताछ कर रही है।
बता दें कि, इससे पहले भी नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक हो चुकी है। पिछले साल अप्रैल में ही नालंदा में सीएम के कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा में चूक का मामला हुआ था। तेज आवाज से वहां अफरातफरी मच गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी किया था।
टिप्पणियाँ