(जनशक्ति खबर) बिहार में BJP के कार्यक्रम में बवाल, एक नेता ने दूसरे पर चलाई गोली, लोगों ने खदेड़कर की पिटाई।


 (



मधेपुरा)बिहार के मधेपुरा के मुरलीगंज में रविवार को BJP के एक कार्यक्रम के दौरान गोलियां चलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान दो गुटों में किसी बात को लेकर कहानीसुनी हो गई थी।बाद में बहस इतनी बढ़ी की दोनों गुटों में हाथापाई तक हो गई और BJP के ही एक नेता ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग के दौरान एक कार्यकर्ता को गोली लग गई, जिसे अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।


दोनों गुटों में जमकर हुई मारपीट


जानकारी के मुताबिक, मुरलीगंज में BJP के महाजनसंपर्क अभियान के तहत प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया जा रहा था। कार्यक्रम में नगर के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था। इसी दौरान बीजेपी नेता पंकज पटेल और संजय भगत के गुटों में किसी बात को लेकर बहस हो गई। दोनों गुटों के कार्यकर्ता काफी देर तक एक-दूसरे से बहस करते रहे। लेकिन, ये बहस हाथापाई में तबदील हो गई। जिसके बाद दोनों गुटों के कार्यकर्ता एक दूसरे पर टूट पड़े।BJP नेता ने कार्यकर्ता पर चलाई गोली


इसी बीच अचानक BJP नेता पंकज पटेल ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से फायरिंग कर दी। उन्होंने अपनी पिस्तौल से 3 से 4 राउंड फायर किए, जिसमें से एक गोली कार्यकर्ता के पैर में जा लगी। लहूलुहान कार्यकर्ता को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस घटना में दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं को चोटे आई हैं। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस की टीम तैनात है।


BJP नेता बोले- ‘मुझे जान का था खतरा’


इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी नेता पंकज पटेल को घेर लिया और उनकी जमकर पिटाई की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी भाजपा नेता पंकज पटेल को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। जिसके बाद पुलिस उन्हें थाने ले गई। आरोपी भाजपा नेता पंकज पटेल का कहना है कि उन्हें जान से मारने की प्रयास किया जा रहा था। इसलिए आत्मरक्षा में उन्होंने हवाई फायरिंग की थी। लेकिन, विपक्षी गुट के कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं थे, जिसके चलते उन्हें फायरिंग करनी पड़ी। दूसरी ओर आक्रोशित लोगों ने BJP नेता की गिरफ्तारी की मांग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।