(जनशक्ति खबर) शिमला नहीं अब इस जगह पर होगी विपक्षी दलों की बैठक, 13-14 जुलाई को फिर जुटेंगे दिग्गज नेता।


 भाजपा नीत केंद्र की मोदी सरकार को 2024 के आम चुनाव में सत्ता से बाहर करने के अपने मकसद लामबंद हो रहे देश के गैर भाजपाई दल यानि विपक्षों दलों की पहली मीटिंग पटना में बीते 23 जून को आयोजित हुई थी।बिहार के सीएम नीतीश कुमार की देखरेख में हुई इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया था कि यह बैठक सफल रही, जबकि अगले चरण की बैठक हिमाचल की राजधानी शिमला में की जाएगी। (Opposition Parties Next Meeting in Bangalore) हालाँकि अब खबर आ रही है कि विपक्षी दल शिमला नहीं बल्कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में जुटेंगे। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने बताया है कि जुलाई महीने 13-14 जुलाई को अलग-अलग राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दल के नेता बेंगलुरु में एकजुट होंगे।विपक्षी दलों का नाम


विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम पीडीए (PDA) बताया जा रहा है। हालांकि, इसको लेकर अभी मुहर नहीं लगी है। बताया जा रहा है कि अगले महीने बेंगलुरु में आयोजित होने वाली बैठक में इस बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। डी राजा ने रविवार को हिंदुस्तान टाइम्स को फोन पर बातचीत में कहा कि गठबंधन का नाम PDA हो सकता है। हालांकि, इस बात पर जोर दिया कि अभी तक अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। (Opposition Parties Next Meeting in Bangalore) हम कह सकते हैं कि नए गठबंधन का नाम पैट्रियटिक डेमोक्रेटिक अलायंस यानि पीडीए हो सकता है। हमने इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया है। हमारा प्राथमिक उद्देश्य एनडीए को हराना है और सभी विपक्षी दलों की इस पर स्पष्टता है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।