संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

(जनशक्ति खबर) जिला पदाधिकारी ने बक्सर हाट अनुश्रवण समिति की बैठक--

चित्र
 (बक्सर)मंगलवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर की अध्यक्षता में बक्सर हाट अनुश्रवण समिति की बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में किया गया.  बक्सर हाट की परिकल्पना का उद्देश्य बक्सर गोलंबर चौक को अतिक्रमण मुक्त करना, बक्सर आने वाले आगंतुकों हेतु सभी मूलभूत सुविधाओं से युक्त बाजार उपलब्ध कराना, यातायात परिचालन में सुगमता एवं सौंदर्यकृत एवं नियोजित बाजार विकसित करना है। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा बक्सर हाट के विकास हेतु बक्सर हाट की संरचना, हाट अंतर्गत दुकानों का आवंटन की प्रक्रिया एवं हाट के संचालन हेतु राजस्व की व्यवस्था आदि विषयों पर संबंधित पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया गया एवं संबंधित पदाधिकारी को इस कार्य हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर, कार्यपालक अभियंता नगर विकास प्रमंडल बक्सर, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा बक्सर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। Information & Public Relations Department, Government of Bihar

(जनशक्ति खबर) बेरोजगार युवकों का सुनहरा अवसर, बक्सर में फरवरी को नियोजन मेला का होगा आयोजन

चित्र
 श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय बक्सर द्वारा संयुक्त श्रम भवन, आई0टी0आई0 परिसर, चरित्रवन, बक्सर में दिनांक 02 फरवरी 2023 को 10:00 बजे पूर्वाहन से 04:00 बजे अपराहन तक एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लगभग 15 से अधिक निजी नियोजकों के भाग लेने की संभावना है। अब तक प्राप्त रिक्ति की सूचना के अनुसार AAMDHANEE PVT. LTD, Skillzdesk, Accurate one employment services pvt. Ltd, SIS Security and intelligence services (India) Ltd., EFOS, Shivashakti Agritech limited, jai kisan Agro, Swadeshi Amar Pharma, Savij health care pvt. Ltd., S S MART, Rajray securex pvt. Ltd. इत्यादि कंपनियों के द्वारा 1000 से अधिक पदों के लिए नियुक्ति किया जायेगा। यह मेला मॉडल कैरियर सेंटर में लगाया जा रहा है। जिला नियोजनालय बक्सर मॉडल कैरियर सेंटर के रूप में कार्यरत है। बिहार में केवल आठ ही जिले मॉडल कैरियर सेंटर के रूप में चिन्हित है। पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क होगी। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण हेतु चलायी जा रही विभि...

(जनशक्ति खबर) जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा में 22658 छात्र होंगे शामिल,कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक

चित्र
सोमवार  को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर के द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन कराने तथा विधि व्यवस्था संधारण करने हेतु समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में ब्रीफिंग किया गया। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा केंद्राधीक्षक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एव सुपर जोनल मजिस्ट्रेट को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के बारे में अवगत कराया गया। बक्सर जिला अंतर्गत बक्सर अनुमंडल में 19 केंद्र एवं डुमरांव अनुमंडल में 08 केंद्रों में परीक्षा संचालित होगी। इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। परीक्षा में जूता मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित है। सभी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पूर्व ही अपने अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। सभी परीक्षार्थियों को प्रथम पाली में पूर्वाहन 09:20 तक एव द्वितीय पाली में अपराहन 01:35 तक ही अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा के सफल आयोजन के लि...

(जनशक्ति खबर) मै नहीं फोन किया था वो फोन करके बुलाए थे.उपेन्द्र कुशवाहा.

चित्र
  जदयू के अंदर खुद पर निशाना साधने वालों को उपेंद्र कुशवाहा ने कड़ा जवाब दिया. उन्होंने बक्सर में कहा है कि उपेन्द्र कुशवाहा कोई गाजर-मूली नहीं है, जिसे जदयू से कोई भी उखाड़ कर फेंक दे.उन्होंने ये भी कहा कि समता पार्टी के कार्यकर्ता जो दिन-रात मेहनत कर जदयू को आगे बढ़ाने की कवायद की है. जिस समाज के लोग जदयू को अपना पार्टी समझ रहे हैं. उनका क्या होगा. दरअसल, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उपेन्द्र पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री ने उनको काफी कुछ दिया है. इतनी दिक्कत है तो उन्हें चले जाना चाहिए. उपेंद्र कुशवाहा के बयान को प्रदेश अध्यक्ष पर पलटवार के तौर पर देखा जा रहा है. हाल ही में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार के कहने से जेडीयू को छोड़कर नहीं जाऊंगा. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश के आस-पास सत्ता सुख भोगने के लिए बहुत से लोग रहते हैं. जेडीयू कमजोर हो रही है. पार्टी में मेरी भी हिस्सेदारी है. पार्टी में था रहूंगा. उन्होंने कहा था कि JDU कमजोर हो रही है. सीएम नीतीश जब भी बुलाएंगे तो उनसे मिलने जरूर जाऊंगा. उनके आस-पास सत्ता सुख भोगने वा...

(जनशक्ति खबर)उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर भोजपुर में हमला, ट्वीट कर दी जानकारी.

चित्र
 बिहार में जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा का आरोप है कि भोजपुर जिले के जगदीशपुर में नायका टोला मोड़ के पास उनके काफिले पर हमला किया गया है. उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट किया कि "कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया. जब सुरक्षाकर्मी उनके पीछे दौड़े तो सभी भाग गए."ये घटना तब हुई जब बक्सर से आ रहे थे.उन्होंने ट्वीट में बिहार पुलिस के टैग भी किया है.   उन्होंने ट्वीट  में बताया कि भोजपुर जिला के जगदीशपुर में नयका टोला मोड़ के पास से गुजर रहे काफिला में शामिल मेरी गाड़ी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया, पत्थर फेंका। सुरक्षाकर्मियों के दौड़ने पर सभी भाग निकले।

(जनशक्ति खबर)22 को नहीं अमित शाह अब 25 को आयेंगे बिहार.

चित्र
 22 को नहीं अमित शाह अब 25 फरवरी को आएंगे बिहार.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे की तारीख में बदलाव किया गया है। वे अब 25 फरवरी को बिहार आएंगे। गृह मंत्री ने इसकी सूचना बिहार भाजपा के नेताओं को दे दी है। भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि अमित शाह के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में तब्दीली हुई है। पहले वे 22 फरवरी को बिहार आने वाले थे लेकिन अब 25 फरवरी को आएंगे। क्योंकि, 22 को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक निर्धारित है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले अमित शाह दो बार बिहार का दौरा कर चुके हैं। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद उन्होंने पहली बार 23 और 24 सितंबर काे सीमांचल का दौरा किया था। इससे बाद 11 अक्टूबर काे लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सिताब दियारा आये थे। इन दोनों दौरे से राज्य का सियासी तापमान बढ़ गया था।

(जनशक्ति खबर) मैट्रिक-इंटर के परीक्षार्थियों को जूता-मोजा में नहीं मिलेगी एंट्री, छात्र-छात्राओं के लिए निर्देश जारी.

चित्र
पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर एवं मैट्रिक के सभी परीक्षार्थियों को निर्देश दिया है कि वे परीक्षा केंद्र पर चप्पल पहनकर ही आएं। जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र आने वाले परीक्षार्थी को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।बिहार बोर्ड ने कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए ऐसा निर्णय लिया है। बता दें कि इंटर की परीक्षा एक फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। वहीं, मैट्रिक की परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। बिहार बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आगामी एक फरवरी से आयोजित की जाने वाली इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से दस मिनट पहले तक प्रवेश दिया जाएगा। बोर्ड द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे प्रारंभ होगी। प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को 9.20 तक प्रवेश दिया जाएगा।  वहीं दूसरी पाली की परीक्षा के लिए 1.45 का समय निर्धारित किया गया है, दूसरी पाली के परीक्षार्थियों को 1.35 तक प्रवेश दिया जाएगा। उसके बाद किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचे पर...

(जनशक्ति खबर) Ration मुफ्त अनाज की घोषणा लेकिन कमीशन का क्या? स्वस्त अनाज दुकानदारों का सवाल.

चित्र
उपेन्द्र सिंह  का  रिपोर्ट---‐------ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत वर्ष 2023 में भी लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाएगा. मजे की बात यह है कि जहां जनवरी माह का राशन लाभार्थियों को बांटा जा रहा है, वहीं सरकार ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि अनाज पर कितना कमीशन मिलेगा.इसलिए राशन दुकानदार भ्रमित हैं और अनाज बांटने वाले स्वस्त अनाज दुकानदारों को कमीशन कैसे मिलेगा ? ऐसा सवाल उठाया जा रहा है. केंद्र सरकार 2023 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत सब्सिडी के रूप में दो लाख करोड़ से अधिक खर्च करेगी. इससे गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के आर्थिक बोझ को दूर करने में मदद मिलेगी. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सरकार द्वारा चावल, गेहूं उपलब्ध कराया जाएगा. अंत्योदय कार्ड के लाभार्थियों को 5 किलो गेहूं और 30 किलो चावल मुफ्त में मिलेंगे और एक किलो शक्कर लाभार्थियों को खरीदनी होगी. इस बीच योजना के तहत राशन दुकानों में जनवरी माह का राशन वितरण किया जा रहा है. इसके बावजूद सरकार ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि अनाज बांटने वाले स्वस्त...

(जनशक्ति खबर)बिहार में शरद यादव की अस्थि कलश यात्रा निकालेगी राजद, तेजस्वी यादव भी रहेंगे मौजूद,

चित्र
 बिहार में शरद यादव की अस्थि कलश यात्रा निकालेगी राजद, तेजस्वी यादव भी रहेंगे मौजूद, पार्टी ने तय किया कार्यक्रम.राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार में दिवंगत समाजवादी नेता शरद यादव की अस्थि कलश यात्रा निकालने का फैसला लिया है. यात्रा की अगुआई डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव करेंगे.4 फरवरी से ये अस्थि कलश यात्रा शुरू होगी. पार्टी ने अपने राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी के साथ साथ राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक और अलख निरंजन सिंह उर्फ बीनू यादव को अस्थि कलश यात्रा का प्रभारी बनाया है.  प्रदेश राजद की ओर से जिलाध्यक्षों को जारी पत्र में कहा गया है कि स्व० शरद यादव जी की अस्थी कलश यात्रा की शुरूआत उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी की उपस्थिति में पटना राज्य कार्यालय से होगी. ये यात्रा शरद यादव की कर्मभूमि मधेपुरा तक जायेगी. पार्टी ने कहा है कि बिहार शरद यादव की कर्मभूमि रही है. मंडल आयोग के अनुशंसाओं को लागू कराने के लिए शरद यादव ने मंडल रथ यात्रा निकाली थी. राजद ने अपने नेताओं से कहा है कि उन्होंने पटना से मधेपुरा जाने के रास्ते में जिस तरह मंडल रथ का स्वागत किया था उसी तरह स्व० ...

(जनशक्ति खबर)-10वीं पास के लिए डाक विभाग में बंपर भर्ती, हजारों पद हैं खाली, जानें पूरा प्रोसेस.

चित्र
 पढ़े उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट-------- अगर आप 10वीं पास हैं और नौकरी की तलाश में हैं, तो आपकी तलाश खत्म हुई। डाक विभाग इस बार नौकरी की बड़ी खेप लेकर आया है।डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के पोस्ट पर हजारों भर्तियां आई हुई (Job Alert) है। इस पोस्ट के लिए देश भर के कुल 40889 पदों पर भर्ती हो रही है।  इसके तहत देशभर में 16620 शाखा डाकपाल और 24269 सहायक शाखा डाकपाल/डाक सेवकों की भर्ती की जाएगी। अगर सिर्फ बिहार की बात करें तो कुल 1461 पदों पर भर्ती होगी। इस पोस्ट पर वैसे लोग अप्लाई कर सकते हैं जो 10वीं पास हों और अपनी राज्य की भाषा को जानते हैं। आप आधिकारिक वेबसाइट से जाकर विशेष जानकारी ले सकते (Job Alert) हैं। बिहार के इन सर्किलों में निकली है इतनी भर्तियां बिहार सर्किल में कुल 1461 पदों पर भर्ती निकली है. जिसमें अनारक्षित के लिए 667 पद, ओबीसी के लिए 385 पद, एससी के लिए 196 पद, एसटी के लिए 50 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 124 पद और दिव्यांगों के लिए करीब 39 पदों पर भर्ती होगी। बिहार के पटना, गया, पटना साहिब, समस्तीपुर समेत सभी सर्किल के लिए पद बांटे गए (Job Alert) हैं। क्या होनी चाहिए योग...

(जनशक्ति खबर)-लफ्फा शूटिंग वाला काम नहीं चलेगा, सरकार बदली है मिजाज बदलिए, RJD के भाई वीरेन्द्र ने अधिकारियों को चेताया.

चित्र
 पढ़े उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट-----राजद के वरिष्ठ नेता भाई वीरेन्द्र ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि लफ्फा शूटिंग वाला काम नहीं चलेगा. सरकार बदली है मिजाज को बदलिए. दरअसल राजद नेता सह विधानसभा के प्राक्कलन समिति के सभापति शनिवार को बिहारशरीफ पहुंचे.जहां उन्होंने सर्किट हाउस में वित्तीय योजना संबंधित अपने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. जहां सड़क की गुणवत्ता की जांच, नल जल योजना एवं सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाएं को लेकर पदाधिकारियों को डांट फटकार लगाते हुए कई दिशा निर्देश दिए. अधिकारियों को चेतावनी देते हुए भाई वीरेन्द्र ने कहा कि पहले सरकार एनडीए की थी. लेकिन अब महागठबंधन की सरकार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वही है लेकिन डिप्टी सीएम नौजवानों के नेता तेजस्वी यादव है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों की यही चाहत है कि जमीन पर काम हो. लफ़्फ़ा शूटिंग वाला काम अब नहीं चलेगा. इसलिए जो भी पदाधिकारी है अपने मिजाज को बदलिए. क्योंकि अब सरकार भी बदल चुकी है. राजद नेता भाई वीरेन्द्र ने कहा कि महागठबंधन जनता के हित में काम करना चाहती है इसलिए अधिकारी भी जनता ...

(जनशक्ति खबर)-मर्द लोग को कुछ बुझाता है? रात-दिन करते ही रहता है, जीविका दीदी से बोले CM नीतीश कुमार. :

चित्र
 पढ़े उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट------------मर्द लोग को कुछ बुझाता है? रात-दिन करते ही रहता है, जीविका दीदी से बोले CM नीतीश कुमार. : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान शनिवार को खगड़िया पहुंचे. जहां विकास कार्यों का जायजा लिया और राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन कर जिलेवासियों को बड़ा तोहफा दिया है.वहीं जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मर्दों को लेकर बड़ी बात कह दी है. जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि मर्द लोग को कुछ नहीं बुझाता है, रात-दिन करते ही रहता है. पत्नी पढ़ी-लिखी रहेगी तो समझायेगी. इसलिए हम लड़कियों को पढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किये हुए हैं. समाधान यात्रा के क्रम में खगड़िया में जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बात की. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अगर लड़कियां पढेंगी तो अपने आप आबादी नियंत्रित हो जाएगी. लड़कियां पढ़ लेगी तो अपने पति को ठीक ढंग से समझा कर रखेगी. सीएम ने आगे कहा कि 'मर्द लोग को कुछ समझ में आता है? वह बिना मतलब के रात-दिन करते ही रहता है...

(जनशक्ति खबर) Big Breaking: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भाई की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप.

चित्र
(पटना)उपेन्द्र सिंह  का रिपोर्ट-------केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भाई का इलाज के दौरान निधन हो गया. इसके बाद भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (JLNMCH) में बड़ा हंगामा चल रहा है.अस्पताल के ICU में भर्ती केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के छोटे भाई निर्मल चौबे की मौत हो गई है. आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से मौत हुई है. घटना के बाद परिजन JLNMCH में हंगामा कर रहे हैं. मौके पर अस्पताल अधीक्षक भी मौजूद हैं. कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी मौके पर हैं. हंगामे को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.  एक चिकित्सक को किया निलंबित जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भाई निर्मल चौबे, भागलपुर के JLNMCH में ICU में भर्ती थे. परिजनों का आरोप है कि ICU में डॉक्टर समय पर मौजूद नहीं थे. उनका कहना था कि 'JLNMCH जैसे अस्पताल में ICU में वक्त पर डॉक्टर का मौजूद नहीं होना बड़ी लापरवाही है. अस्पताल अधीक्षक असीम कुमार दास को घेरकर कर परिजन हंगामा कर रहे हैं. मौके पर सिटी डीएसपी पहुंच कर मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन नाराज परिजनन नहीं माने. उन्होंने डॉ...

(जनशक्ति खबर)बिहार के सरकारी विभागों में होगी बंपर बहाली, नीतीश कैबिनेट में कई एजेंडों पर लगी मुहर

चित्र
 पढ़े उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट------- (Patna)मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक में 21 एजेंडों पर मुहर लग गई है. अब बिहार के सरकारी विभागों में बंपर बहाली होगी. राज्य कैबिनेट ने विभिन्न विभागों में 321 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी है.कैबिनेट में 21 एजेंडों पर लगी मुहर बिहार सरकार की कैबिनेट बैठक में 21 एजेंडों पर मुहर लग गई है. अब सरकार अपने विभिन्न विभागों में 321 नए पदों के सृर्जन की स्वीकृति दे दी है. बिहार में जल्द ही कैबिनेट ने उद्योग विभाग, पथ निर्माण विभाग, नगर विकास और आवास विभाग, वित्त विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामान्य प्रशासन समेत विभान्न विभागों से बंपर बहाली होगी. इससे पहले 13 जनवरी को कैबिनेट की बैठक हुई थी.  24 फरवरी को बैठेगा बजट सत्र  बता दें कि मुंगेर जिले में वानिकी महाविद्यालय में 204 पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है. जानकारी के लिए बता दें कि सूचना और जनसंपर्क विभाग अंतर्गत लिपिक के 18 अस्थाई पदों की स्वीकृति मिली है. साथ ही वित्त विभाग में कार्यालय परिचारी के 229 पद, निम्न वर्गीय लिपिक के 49 पदों की स्वीकृति दी गई है. महिला चरखा समिति पटना के ल...

(जनशक्ति खबर)आरा में एक कुत्ते का आतंक, 80 लोगों को काटा, अस्पताल में लग गई भीड़.

चित्र
 बिहार के आरा शहर एक कुत्ते ने ऐसा कोहराम मचाया कि एक साथ 80 से ज्यादा लोगों को काटकर घायल कर दिया. जिले के सदर अस्पताल में डॉक्टरों को इलाज करने में पसीने छूट गए. बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम को एक पागल कुत्ते की वजह से अफरातफरी मच गई. जब शहर में खुलेआम घूम रहे एक पागल कुत्ते ने 80 से ज्यादा लोगों को काट लिया.वहीं पागल कुत्ते के आतंक से शहर के सदर अस्पताल में मरीजों की लाइन लग गई.  पागल कुत्ते की वजह से जख्मी लोगों में बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी शामिल हैं, लोग कुत्ते के काटने का बाद तुरंत सदर अस्पताल के इमरजेंसी पहुंचे और अपना इलाज कराया. कुत्ते के काटने का बाद घायलों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे लोगों के मुताबिक अचानक पागल कुत्ते ने किसी को हाथ तो किसी को पैर में काट लिया. 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल कुत्ते के काटने से 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. चश्मदीदों का कहना है कि जबतक लोग कुछ समझ पाते तब तक कुत्ते ने कई लोगों को अपना शिकार बना डाला. सदर अस्पताल आनेवाले घायलों के घरवालों के मुताबिक शहर के शिवगंज, सिनेमा रोड ,धरहरा, शहीद भवन और केजी रोड सहित तमाम ...

(जनशक्ति खबर) बिहार सरकार 10 लाख लोगों को नौकरी देगी : राज्यपाल.

चित्र
(पटना) उपेन्द्र सिंह का  रिपोर्ट---------- बिहार में के राज्यपाल फागू चौहान ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार 10 लाख नयी सरकारी नौकरियां और दूसरे क्षेत्रों में रोजगार के अन्य 10 लाख अवसर मुहैया करने के लिए काम कर रही है।राज्यपाल चौहान पटना के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराने के बाद लोगों को संबोधित किया। उन्होंने राज्य सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि सरकार बेहतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की सूरत बदल रही है और प्रत्येक क्षेत्र में काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले महीनों में बड़ी संख्या में युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं। राज्यपाल ने कहा कि सरकार की नजर आधारभूत संरचना के विकास पर है और इस क्षेत्र में लगातार काम कर रही है। सड़क, पुल पुलियों को लेकर लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर घर नल का जल योजना के तहत सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने के अलावा जरूरत के अनुसार सरकार अतिरिक्त पद भी सृजित कर रही है...

(जनशक्ति खबर) गणतंत्र दिवस समारोह पर सुरक्षा में बड़ी चूक, बिना पास पटना के गांधी मैदान में घुसा युवक.

चित्र
 गणतंत्र दिवस समारोह पर पटना के गांधी मैदान में सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. यहां बिना कार्यक्रम पास के एक युवक सीधे कार्यक्रम स्थल के मंच की ओर जा पहुंचा.बताया गया कि युवक बैग के साथ मंच के पास तक पहुंच गया था इतने में सुरक्षाबलों ने उसे रोक दिया. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा पुलिस युवक के बैग की भी तलाशी ले रही है. मगर यहां सवाल उठ रहा है कि युवक गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के पास के बिना समारोह स्थल के अंदर कैसे घुस गया. इसे सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है. हालांकि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और तफ्तीश से जांच कर रही है. उधर, बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया.

(जनशक्ति खबर) RCP सिंह के बाद अब उपेंद्र कुशवाहा JDU से होंगे OUT?

चित्र
,महागठबंधन पर भी ललन सिंह ने दिया जवाब..उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बिहार का सियासी पारा इन दिनों चढ़ा हुआ है. यहां राजनीतिक गलियारे में हलचल बढ़ गई है. जदयू में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी नेतृत्व की मुश्किलें बढ़ा रखी है. इन दिनों उपेंद्र कुशवाहा कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. वहीं महागठबंधन को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इस बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इशारों में उपेंद्र कुशवाहा को जवाब देते हुए कहा कि JDU किसी को साइड नहीं करती है. जो बीजेपी से मिले वो खुद साइड हो जाते हैं. दरअसल ललन सिंह दो दिवसीय दौरे पर लखीसराय में हैं. बुधवार को मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए ललन सिंह ने कहा कि महागठबंधन एकजुट है. महागठबंधन में सबकुछ सही चल रहा है. कहीं कोई परेशानी नहीं है. वहीं महागठबंधन को लेकर उठ रहे सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि लोग भ्रम फैला रहे हैं. ऐसा कुछ नहीं है. जबकि एनडीए से मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमलोग महागठबंधन में हैं. एनडीए का उनसे पूछिए. उन्होंने कहा कि JDU ऐसी पार...

(जनशक्ति खबर)गणत्रंत दिवस पर बिहार के 19 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, यहां देखें लिस्ट.

चित्र
  केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से गणतंत्र दिवस के मौके पर दिए जाने वाले प्रेसिडेंट पुलिस मेडल और पुलिस मेडल के नामों की घोषणा कर दी गई है. गणतंत्र दिवस 2023 के मौके पर बिहार सहित सभी राज्यों के कुछ पुलिसकर्मियों को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति द्वारा पदक से सम्मानित किया जाएगा.इस बार बिहार को 2 प्रेसिडेंट पुलिस मेडल तो 17 पुलिस मेडल मिले हैं. इस प्रकार बिहार सहित सभी राज्यों से कुल 668 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. बिहार से राष्ट्रपति पुलिस मेडल के लिए दो पुलिसकर्मियों को चिन्हित किया गया है. वहीं प्रधानमंत्री पुलिस मेडल के लिए बिहार से 17 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. जिन दो पुलिस अफसरों को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल के लिए चुना गया है, उनमें नीमचक बथानी के SDPO विनय कुमार शर्मा और आर्थिक अपराध इकाई के इंस्पेक्टर विनय कृष्ण शामिल हैं. हालांकि इस बार की लिस्ट में बिहार पुलिस को एक भी गैलेंट्री मेडल नहीं मिला है. पुलिस मेडल मेरिटोरियस सर्विस के लिए जिन 17 पुलिस अधिकारियों को चिन्हित किया गया है. उनमें विनय कुमार आईजी हेड क्वार्टर पटना, आलमनाथ भईया हवलदार किशनगंज, अवधेश कुमा...

(जनशक्ति खबर)शराबबंदी कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को फिर लगाई फटकार, पूछा- क्यों न सभी आरोपियों को बेल दे दिया जाए?

चित्र
  DELHI: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से नीतीश कुमार की सरकार लगातार फजीहत झेल रही है। राज्य में एक तरफ जहां जहरीली शराब पीने से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट भी शराबबंदी कानून को लेकर बिहार सरकार को फटकार लगाता रहा है।सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में शराबबंदी के मामलों की सुनवाई के लिए स्पेशल कोर्ट के गठन के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने में हो रही देरी पर बिहार सरकार को फटकार लगाई।कोर्ट ने बिहार सरकार से पूछा है कि जब तक बुनियादी ढांचा नहीं बन जाता, तब तक के लिए सभी आरोपितों को जमानत क्यों न दे दी जाए?  सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजय किशन कौल की पीठ ने कहा कि साल 2016 में बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून को लागू किया गया लेकिन कई साल का समय बीत जाने के बावजूद राज्य सरकार ने विशेष अदालतों के गठन के लिए अबतक जमीन का आवंटन तक नहीं करा सकी है। सुनवाई के दौरान पीठ ने राज्य सरकार के वकील से पूछा कि जब तक बुनियादी ढांचे का निर्माण नहीं कर लिया जाता, तब तक के लिए मद्यनिषेध कानून में गिरफ्तार सभी आरोपितों को जमानत पर रिहा क्यो...

(जनशक्ति खबर) राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, मुफ्त राशन सहित मिलेगा अतिरिक्त अनाज, सरकार की बड़ी तैयारी,

चित्र
  .राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल उन्हें मुफ्त राशन योजना का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही सरकार द्वारा बड़ी तैयारी की जा रही है। जहां उन्हें बेहद कम दर पर अन्य खाद्यान्न उपलब्ध कराए जाएंगे।राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है। एक तरफ जहां सरकार द्वारा इस साल के अंत तक राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन की योजना से बड़ा लाभ दे चुकी है। वही अब राशन कार्ड धारकों को अन्य लाभ देने की तैयारी की गई है। इसके तहत सरकार की राशन कार्ड योजना का लाभ उठा रहे हितग्राहियों को अब अतिरिक्त राशन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए सरकार राशन कार्ड धारकों के लिए खास प्लान तैयार कर रही है। हितग्राहियों को मुहैया कराई जाएगी अन्य सुविधा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आप लोगों को फ्री गेहूं चावल के अलावा और भी सामान दिया जाएगा। राशन का बाकी सामान भी बहुत ही कम दर पर हितग्राहियों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए खाद्य मंत्रालय द्वारा नवीन तैयारी की गई है। खाद्य मंत्रालय की तरफ से आई जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार के साथ अब राज्य सरकार द्वारा भी हितग्राहियों को अन्य सुविधा मुहैया कराई जाएगी।-------- बजट प्रस्ताव भ...

(जनशक्ति खबर) जेल से छूटेंगे आनंद मोहन?, पूर्व सांसद की रिहाई को लेकर CM नीतीश कुमार ने दिया बड़ा बयान.

चित्र
गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया की हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बिहार सरकार बड़ा फैसला ले सकती है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इसका संकेत दिया है. पटना के मिलर स्कूल में आयोजित राजपूत समाज के स्वाभिमान दिवस समारोह में भीड़ से कुछ लोगों ने आनोदन मोहन की रिहाई की मांग की. जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने मंच से कहा कि आपलोग चिंता मत कीजिए, हमलोग लगे हुए हैं. आनेवालें दिनों में आपको रिजल्ट दिख जाएगा. दरअसल पटना में आयोजित राजपूत समाज के स्वाभिमान दिवस समारोह को संबोधित करने के दौरान आनंद मोहन की रिहाई का मामला फिर से उठा. सीएम के बोलने के दौरान ही भीड़ से कुछ लोगों ने आनोदन मोहन की रिहाई की मांग की, जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने मंच से कहा कि आपलोग चिंता मत कीजिए हमलोग लगे हुए हैं. आनेवालें दिनों में आपको रिजल्ट दिख जाएगा. सीएम नीतीश ने कहा कि हमसे क्या पूछते हो ,उनकी पत्नी (लवली आनंद) से पूछो, हम आनंद मोहन की रिहाई के लिए क्या कर रहे हैं. आपलोग 2020 में भी नारा लगाये थे, तब भी हमने कहा था. बता दें कि नीतीश कुमार ने तीन साल पहले यानि जनवरी 2...

(जनशक्ति बिहार)बिहार में फिर जहरीली शराब का कहर, 5 लोगों की मौत, 10 से ज्यादा की हालत गंभीर, मचा हड़कंप

चित्र
  बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है. सीवान जिले में पिछले 24 घंटों में संदिग्ध परिस्थिति में 5 की मौत हो गई है. वहीं 10 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर.सभी को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें 6 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई. ऐसा कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. आशंका जताई जा रही है कि जहरीली शराब पीने से मौत हुई है. इस घटना से सिवान में हड़कंप मचा हुआ है. यह घटना सिवान जिले के नवीगंज इलाके की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर से जहरीली शराब से मौत की पुष्टि नहीं की गई है. इस मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. ये सारे मामले जिले के लकड़ी नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के बाला और भोपतपुर गांव के हैं. रविवार शाम को अचानक एक-एक करके मरीज सदर अस्पताल आने लगे. देर शाम अस्पताल पहुंचते वक्त एक व्यक्ति की मौत हो गई. रात में दो और लोगों ने दम तोड़ दिया. सोमवार सुबह 2 लोगों की जान चली गई.जहरील...

(जनशक्ति खबर)बिहारः सवर्ण जाति के लोग अंग्रेजों की दलाली करते थे!, भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता ने कहा-10 प्रतिशत वाले अंग्रेजों के दलाल.

चित्र
  बिहार में सत्ताधारी दल राजद के नेता और मंत्री पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से बयानबाजी कर रहे हैं, उससे राज्य का राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ता ही जा रहा है।सरकार में रहते हुए राजद के नेता जाति और धर्म को लेकर खूब बयानबाजी कर रहे हैं। A रामचरितमानस को लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान देने के बाद अब राजद कोटे से राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता ने भी खास जाति के लोगों को अपना निशाना बनाया है। उन्होंने कहा है कि सवर्ण जाति के लोग अंग्रेजों की दलाली करते थे। मंत्री के इस बयान पर एक ओर जहां उसकी सहयोगी दल जदयू ने तेवर कडे़ कर लिए हैं, वहीं अब भाजपा ने भी जोरदार हमला बोला है। विधान परिषद में नेता विरोधी दल सम्राट चौधरी ने कहा है कि राजद के नेता जाति और धर्म के नाम पर समाज और देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा बयान देने वाले राजद नेताओं को पता होना चाहिए कि बिहार की सियासत में उनके नेता लालू प्रसाद यादव की उत्पत्ति एक पंडित की कृपा से ही हुई है।उन्होंने कहा कि राजद नेताओं द्वारा जिस तरह का बयान आजकल दिया जा रहा है, इससे यह स्पष्ट हो गया है कि ये लोग जाति और धर्म के न...

(जनशक्ति खबर)बिहार में 77 हजार शिक्षकों को गंवानी पड़ सकती है सरकारी नौकरी, सैलरी भी वसुली जाएगी.

चित्र
 बिहार में हजारों सरकारी शिक्षकों (Bihar government teachers) के ऊपर उनकी नौकरी जाने का खतरा मंडरा रहा है. वजह है सरकारी दस्तावेजों में इन शिक्षकों का नाम नहीं मिलना. रिपोर्ट के मुताबिक इस लापरवाही की वजह से 77 हजार शिक्षकों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है.आज तक से जुड़े सुजीत झा की रिपोर्ट के मुताबिक, इन शिक्षकों की नियुक्ति साल 2006 से 2015 के बीच हुई थी. इन सालों में साढ़े तीन लाख से ज्यादा शिक्षकों को नौकरी मिली थी. सूत्रों के मुताबिक शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया है कि 77 हजार शिक्षकों के नियमानुकूल फोल्डर में दस्तावेज नहीं मिले हैं. इस वजह से इन शिक्षकों की नौकरी जा सकती है. रिपोर्ट में बताया गया कि ये मामला पटना हाई कोर्ट पहुंचा था. हाई कोर्ट ने विजिलेंस इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (VIB) को जांच करने का आदेश दिया था. कई डेडलाइन के बावजूद इस 'मिसिंग फोल्डर' मामले की जांच पूरी नहीं हो पाई. विजिलेंस ब्यूरो इस मामले में एक हजार से ज्यादा FIR दर्ज कर चुकी है. आरोप लगा कि 2006 से 2015 के बीच नियुक्त किए गए इन शिक्षकों की नियुक्ति अवैध तरीके से हुई.पिछले साल बिहार शिक्षा विभाग ...

(जनशक्ति खबर) बिहार का ये महिला थाना बना देश का नंबर-1 थाना, थानाध्यक्ष पूनम चौधरी को अमित शाह ने किया सम्मानित.:

चित्र
बिहार के अरवल महिला थाना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए देशभर के सभी महिला थानों में नंबर वन घोषित की गई है. 20 जनवरी को भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित पुलिस महानिदेशक सम्मेलन में महिला थानाध्यक्ष पूनम चौधरी को सम्मानित किया गया.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया. दरअसल भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा देश के सभी महिला थानों का सर्वे कराया गया. भारत सरकार के द्वारा सर्वे में अरवल महिला थाना टॉप 3 थानों में अपना स्थान हासिल किया है. अरवल महिला थाना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर टॉप तीन थाना में चयनित की गई है. थाने में दायर मुकदमों का अनुसंधान, मुकदमों का निष्पादन और अपराध रोकने की पहल में महिला थाना देशभर के थानों से अव्वल रही. इसके अलावा उड़ीसा के गंजाम जिले के आस्का और उत्तराखंड के चंपावत जिले का बनबास महिला थाना टॉप 3 थानों में स्थान बनाई है. अरवल महिला थाना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए देशभर के सभी महिला थानों में नंबर वन घोषित की गई है.बता दें कि अरवल महिला थाना आधुनिक सुविधाओं से लैस है. थाने में सभी प्रकार के टेक्...

(जनशक्ति खबर) पटना से दुबई की राह होगी आसान, आज शुरू हो रही SpiceJet की सेवा

चित्र
बिहार के पटना से पुणे होते हुए दुबई के लिए आज से ही स्पाइसजेट विमान अपनी उड़ान शुरू करने जा रहा है. ये फ्लाइट पटना से दिन में 2:50 मिनट पर खुलेगी, जो सबसे पहले पुणे जाएगी और पुणे से कनेक्टिंग फ्लाइट दुबई के लिए रवाना होगी और रात में 10:45 पर दुबई में लैंड करेगी.खास बात यह है कि शनिवार को यह फ्लाइट नहीं होगी. स्पाइसजेट के अधिकारियों ने बताया कि आज से दुबई के लिए फ्लाइट सेवा बहाल की जाएगी. पटना एयरपोर्ट से यह विमान सप्ताह में शनिवार को छोड़कर सभी दिन उड़ान भरेगी. जो लगभग आठ घंटे में दुबई पहुंच जाएगी. ये सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी. इसके अलावा कई और डोमेस्टिक फ्लाइट भी जल्द ही शुरू होने जा रही है. वहीं, आज से ही स्पाइसजेट की अमृतसर और जयपुर के लिए भी फ्लाइट शुरू हो रही है. पटना से अमृतसर सीधी फ्लाइट होगी, जबकि जयपुर के लिए अमृतसर से यही फ्लाइट होगी. पटना से अमृतसर के विमान को जाने का समय शाम 4:10 पर है. यह अमृतसर शाम 6:50 पर पहुंच जाएगी, फिर वहां से जयपुर के लिए रवाना होगी और रात 8:35 पर जयपुर लैंड करेगी.

(जनशक्ति खबर)जातीय जनगणना पर बिहार सरकार को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इंकार.

चित्र
  जातीय जनगणना को लेकर सुप्रीम कोर्ट से बिहार सरकार को बड़ी राहत मिली है. दरअसल जाति आधारित गणना पर रोक लगाने की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है.कोर्ट ने मामले को सुनने से इंकार कर दिया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने जाति आधारित गणना पर रोक लगाने वाली याचिका को पटना हाईकोर्ट में ले जाने को कहा. दरअसल जाति आधारित गणना पर रोक लगाने की मांग की गई थी. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में तीन अलग-अलग याचिर दायर की गई थी. एक याचिका इसमें हिंदू सेना की भी है. इन्हीं पर आज सुनवाई होनी थी. जिसको सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट में आज जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस विक्रम नाथ की बेंच ने इस याचिका पर सुनवाई की. सुप्रीम कोर्ट की बेंच इस बात से नाराज थी कि याचिका दायर करने वालों ने हाईकोर्ट के बजाय सीधे सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर दी है. कोर्ट ने कहा कि ये पब्लिसिटी के लिए दायर की गयी याचिका है. वे इस याचिका की सुनवाई नहीं कर सकते. कोर्ट ने याचिका दायर करने वाले को पटना हाईकोर्ट जाने को कहा.सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में बिहार सरकार के जातिगत गणना कराने के फैसले को देश की अखंडता को तोड...

(जनशक्ति खबर) बक्सर के किसानों को हक को लेकर पटना में धरना

चित्र
 बक्सर के किसानो कि हक की गूंज  अब राजधानी पटना दिखने लगी. चौसा के किसानो  कि पिटाई को लेकर बीजेपी का पटना  में धरना दिया गया. वही  धरना  में  निर्णय लिया  गया  कि बिहार में भाजपा की कार्यसमिति की बैठक 28 और 29 जनवरी को दरभंगा में होगी. बिहार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दरभंगा में दो दिनों पर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी.इसमें विविध मुद्दों पर चर्चा होगी. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को बढ़ाए जाने को लेकर बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल खुशी जाहिर की. उन्होंने नड्डा के कार्यकाल में भाजपा को और ज्यादा बुलंदियों पर पहुंचने का भरोसा जताया. पटना में विभिन्न मुद्दों पर धरना दे रहे भाजपा सांसद अश्विनी चौबे के समर्थन में संजय जायसवाल ने धरना में शामिल हुए. उन्होंने नीतीश सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया.  जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है. G20 सम्मेलन के लिए पटना को भी चुना गया है. इसके लिए उन्हो...

(जनशक्ति खबर)बिहार में सियासी हलचल के बीच दिल्ली एम्स में भर्ती हुए उपेंद्र कुशवाहा, जानें पूरा मामला.

चित्र
 उपेन्द्र सिंह रिपोर्ट----जनता दल यूनाइटेड यानी जदयू के संसदीय बोर्ड के नेशनल प्रेसिडेंट उपेन्द्र कुशवाहा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल उपेन्द्र कुशवाहा दिल्ली एम्स में भर्ती हैं.वह अगले 3 दिनों तक दिल्ली में ही एडमिट रहेंगे. उपेन्द्र कुशवाहा ने खुद इसकी जानकारी दी है. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा पिछले दिनों अपनी तरफ से दिए गए बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए रहे. वहीं गुरुवार को जदयू की ओर से 'महाराणा प्रताप स्मृति दिवस' कार्यक्रम को लेकर पटना में लगे पोस्टर से उपेन्द्र कुशवाहा को आउट कर दिया. जिसे लेकर अब तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं. जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली एम्स में एडमिट हैं. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है. उपेंद्र कुशवाहा ने एम्स वाली अपनी तस्वीर को साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि रूटीन चेकअप के लिए वह दिल्ली एम्स में एडमिट हो गए हैं और अगले 3 दिनों तक वह दिल्ली एम्स में ही भर्ती रहेंगे. दरअसल उपेन्द्र कुशवाहा ने राजद के शीर्ष नेतृत्व को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया था, जिसके बाद माहौल गर्मा गया था. सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव ने इशारो...

(जनशक्ति खबर)बक्सर में किसानों पर हुए हमले के मुद्दे पर आज बीजेपी के पटना मे महाधरना, बाबा रहेंगे मौन वर्त

चित्र
 बक्सर में किसानों पर हुए हमले के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी आज  यानी गुरुवार को पटना में महाधरना करेगी. इसमें अश्विनी चौबे, रविशंकर प्रसाद, संजय जायसवाल सहित बीजेपी बिहार के तमाम नेता मौजूद रहेंगे.भाजपा सुबह 11 बजे से बिहार की राजधानी पटना में महाधरना करने जा रही है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे मौन धरने पर बैठेंगे. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पटना में जेपी के मूर्ति के नीचे बिहार सरकार की कारगुजारियों को लेकर सांकेतिक मौन व्रत रखेंगे. भाजपा बिहार सरकार द्वारा किसानों पर हुए अत्याचार, बिहार में बढ़ते अपराध, चौसा कांड पर सरकार की चुप्पी, खाद यूरिया की कालाबाजारी नौजवानों और श्रीरामचरितमानस आदि मुद्दे पर महाधरना करने जा रही है

(जनशक्ति खबर) यात्रीगण कृपया ध्यान दे, सीएम साहब आ रहे है. सीएम काफिले को पास कराने के लिए खोला गया रेलवे गुमटी, 15 मिनट तक ट्रेन को आउटर पर रोका गया:

चित्र
  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान बुधवार को बक्सर में थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चक्की प्रखंड के हेनवा गांव में महादलित बस्ती का निरीक्षण किया।वहां के लोगों से उन्होंने बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी। वहां से लौटने के दौरान सीएम का काफिला रेलवे गुमटी से होकर गुजरा। इस बीच सीएम के काफिले को पास कराने के लिए पूर्वी इटाढ़ी रेलवे गुमटी को खुला रखा गया। इस दौरान ट्रेनों को भी आउटर पर रोके रखा गया।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले को पास कराने के लिए 15 मिनट के लिए ट्रेन को रोक कर रखा गया। इस दौरान पटना-बक्सर सवारी गाड़ी और कामख्या एक्सप्रेस को आउटर पर ही रोक दिया गया। इस कारण ट्रेन यात्रियों कोभारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।  गुमटी के गेटमैन से जब ट्रेन को रोके जाने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला गुजरने वाला है इसलिए आउटर पर ट्रेन को रोका गया है। हालांकि रेलवे की ओर से ट्रेनों को रोके जाने की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।

(जनशक्ति खबर) नीतीश कुमार ने फिर उठायी बिहार को विशेष राज्य की मांग, कहा-हठधर्मिता छोड़े केंद्र सरकार.

चित्र
 (बक्सर)उपेन्द्र  सिंह का  रिपोर्ट---- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर उठायी बिहार को विशेष राज्य की मांग, कहा-हठधर्मिता छोड़े केंद्र सरकार.बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर से दोहराई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़े। समाधान यात्रा के दौरान बक्सर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशेष राज्य के दर्जे का फायदा बताया।उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देती तो आज तस्वीर कुछ और होती। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें क्या मालूम इस पिछड़ेपन का दर्द! उनका राज्य तो पहले से ही विकसित था। उन्होंने कहा कि अपनी हठधर्मिता छोड़े और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा देकर विशेष पैकेज देने से उस राज्य के साथ पूरे देश का विकास होगा।  सीएम नीतीश ने कहा कि किसी भी स्थिति में केंद्र सरकार को इस पर विचार करना चाहिए। लेकिन इस मामले पर हठधर्मिता बरती जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत जनत...

(जनशक्ति खबर)बक्सर की घटना पर बोले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव- मुआवजे को लेकर जो हुआ है उसमें NTPC के काम में भुगतान हुआ.

चित्र
 बक्सर की घटना पर बोले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव- मुआवजे को लेकर जो हुआ है उसमें NTPC के काम में भुगतान हुआ.बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने कहा कि पटना को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम और विभाग, बिहार में जितने हमारे कार्यक्षेत्र हैं वहां स्वच्छता रखने का काम कर रहे हैं।उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना में कहा कि बक्सर में मुआवजे को लेकर जो हुआ है उसमें NTPC के काम में भुगतान हुआ है। अभी वहां कोई पाइपलाइन बिछनी है उसको लेकर किसान मांग कर रहे हैं। हमने अपने लोगों को बोला है कि पता करें कि क्या बात है. बता दें कि तेजस्वी यादव ने पटना नगर निगम के द्वारा स्वच्छता की पतंग कार्यक्रम में भाग लिया. वहीं सुशील मोदी के ट्वीट पर तेजस्वी यादव ने कहा, हम सुशील मोदी की बातो का जवाब नहीं देना चाहते है ये सब कोई एजेंडा नहीं है. कितना दिन तक इन सब बातो को खींचते रहिएगा.  तो वहीं अश्वनी चौंबे पर तेजस्वी ने कहा 17 साल तक बिहार में सत्ता में रही है यहाँ जब डर लगता है तो दिल्ली कैसे जाते होंगे NCB का डाटा है की बिहार से बत्तर हालत दिल्ली की है. JDU नेता नीरज कुमा...

(जनशक्ति खबर)बिहार के इन 5 जिलों में नहीं होगा जेईई मेन परीक्षा का आयोजन.

चित्र
 बिहार के इन 5 जिलों में नहीं होगा जेईई मेन परीक्षा का आयोजन. बिहार में जेईई मेन परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस साल बिहार के 30 जिलों में ही जेईई मेन परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।जबकि पांच जिलों में इसका आयोजन नहीं होगा। खबर के अनुसार जेईई मेन की परीक्षा देशभर में 24 से 31 जनवरी को आयोजित होने जा रही है। इसको लेकर एनटीए के द्वारा तैयारी की जा रही हैं। बता दें की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं में खामियों के कारण बिहार के पांच शहरों में जेईई मेन का आयोजन नहीं होगा।  बिहार के इन शहरों में जेईई मेन की परीक्षा का आयोजन नहीं होगा : बक्सर, जहानाबाद, लखीसराय, नवादा और शेखपुरा बिहार के इन शहरों में होगा जेईई मेन की परीक्षा का आयोजन : पटना, गया, मुजफ्फरपुर, नालंदा, अररिया, भोजपुर, भागलपुर, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, मुंगेर, पश्चिमी चंपारण (बेतिया), कैमूर (भभूआ), दरभंगा, गोपालगंज, वैशाली(हाजीपुर), पूर्वी चंपारण (मोहितारी), जमुई, कटिहार, खगड़िया, मधेपुरा, मधुबनी, पूर्णिया,समस्तीपुर, रोहतास, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल और वैशाली।

(जनशक्ति खबर) आरा में भूमि विवाद में एक बुजुर्ग को मारी गोली, हालत नाजुक.

चित्र
(आरा) भूमि विवाद में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला आरा के गड़हनी थाना क्षेत्र के बराप गांव में सामने आयी है। जहां हथियारबंद बदमाशों ने एक बुजुर्ग को जमीन के लिए गोली मार दी। गोली मारने के बाद हवाई फायरिंग करते फरार हो गए। आनन-फानन में घायल बुजुर्ग को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। बताया जाता है कि गड़हनी थाना के बराप गांव में तिलक धारी सिंह का जमीन विवाद गांव के ही सुमन सिंह से चला आ रहा है। 41 डिसमिल जमीन के विवाद में आज तिलक धारी सिंह के छोटे भाई 60 वर्षीय लाल बाबू सिंह को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। जख्मी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली दाहिने पैर में लगी है। घायल लाल बालू के परिजनों के मुताबिक उनके बड़े भाई तिलकधारी सिंह का गांव के ही सुमन सिंह के साथ 41 डिसमिल से ज्यादा की जमीन का विवाद चल रहा था। जिसे लेकर आज उन्होंने तिलकधारी सिंह के छोटे भाई लालबाबू सिंह को निशाना बनाया। शौच से घर लौटने के दौरान बदमाशों ने गोली मार दी। पहले से घात लगाए बैठे सुमन सिंह, कुंदन सिंह और अन्य लोगो ने घेर ल...

(जनशक्ति खबर) बक्सर विवाद' को लेकर चिराग पासवान ने PM मोदी को लिखी.

चित्र
 बक्सर विवाद' को लेकर चिराग पासवान ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, जानें क्या कहा.पटना: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने पिछले दिनों बक्सर में किसानों के साथ हुई बर्बरता को लेकर अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बिहार सरकार की शिकायत की है.चिराग ने इस संबंध में केंद्र सरकार को तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है. चिराग पासवान ने अपने पत्र में कहा है कि, राज्य सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण करने के बाद भी किसानों को निर्धारित मुआवजा नहीं दिया गया है. किसानों की 250 एकड़ उपजाऊ जमीन को अधिग्रहित कर लिया गया है. लेकिन बदले में उनको बजार मूल्य भी नहीं दिया जा रहा है. इतना ही नहीं किसनों की जमीन छीन लेने से अनुसूचित जाति - जनजाति के 250 लोग बेघर हो गए हैं. जिन्हें किसी भी सरकार से मदद नहीं मिल रही है. इसलिए केंद्र सरकार को जल्द ही इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और किसानों को उचित मुआवजा दिलवाना चाहिए. दरअसल, पिछले दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें यह दिख रहा था कि पुलिस के द्वारा आधी रात में किसानों के घर में जाकर उसकी पि...

(जनशक्ति खबर)राजनीतिक रोटी सेंक रहे अश्विनी चौबे ? 86 दिनों तक किसान आंदोलन से दूर रहे..चौसा में खदेड़े गए केंद्रीय मंत्री तो पटना आकर कर रहे PC

चित्र
(पटना)राजनीतिक रोटी सेंक रहे अश्विनी चौबे ? 86 दिनों तक किसान आंदोलन से दूर रहे..चौसा में खदेड़े गए केंद्रीय मंत्री तो पटना आकर कर रहे PC..बक्सर में किसान आंदोलन जारी है। यह आंदोलन करीब 90 दिनों से जारी है। जमीन के बदले उचित मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं था. स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी किसान आंदोलन से अपने आप को दूर रखा।उन्होंने किसानों को अपना समर्थन देना मुनासिब नहीं समझा. पिछले हफ्ते जब बक्सर पुलिस की गुंडागर्दी सामने आई और बेकसूर किसानों की पिटाई की गई तब जाक नींद खुली और राजनीतिक लाभ लेने चौसा पहुंच गए। हालांकि इस दौरान किसान आंदोलन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री को स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. लोगों के भारी विरोध के बाद अश्विनी चौबे उल्टे पांव भागे थे। किसानों की सुध नहीं लेने अश्विनी चौबे अब पटना आकर ऐलान कर रहे कि किसान विरोधी नीतीश सरकार को जब तक सत्ता से बेदखल नहीं करूंगा शांत नहीं बैठूंगा। बिहार बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में अश्विनी चौबे ने कहा कि बक्सर के चौसा में किसानों पर ...

(जनशक्ति खबर)चौसा पहुंचे राकेश टिकैत ने किसानों के लिए कह दी ये बड़ी बात, जानें.

चित्र
 बिहार  के  बक्सर  जिला के चौसा पहुंचे राकेश टिकैत ने किसानों के लिए कह दी ये बड़ी बात, जानें. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को बक्सर (Buxar) के चौसा  पहुंचे। जहां किसान पिछले 92 दिन से उचित मुआवजे को लेकर धरने पर बैठे हैं।उन्होंने यहां पहुंचकर एक बड़े आंदोलन का संकेत भी दिया हैं। उनके साथ उत्तरप्रदेश के कई जिलों के किसान भी पहुंचे थे। साथ ही कहा कि जब तक सरकार आंसू के गोले और लाठी चार्ज नहीं करती, तब तक कोई आंदोलन बड़ा नही हो पाता है।दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई हो उन्होंने किसानाें पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन की 2013 के रेट से मुआवजा देना गलत बात हैं। साथ ही कहा कि अगर सरकार नही मानती है तो राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार और बिहार सरकार किसानों की जमीनें हड़प कर अडानी (Adani), अम्बानी (Ambani) जैसे लोगों के हाथों में  देती है.दोषी पुलिस अधिकारियों पर साथ ही कहा कि अगर सरकार नही मानती है तो राष्ट्री...