(जनशक्ति खबर)आरा में एक कुत्ते का आतंक, 80 लोगों को काटा, अस्पताल में लग गई भीड़.

 बिहार


के आरा शहर एक कुत्ते ने ऐसा कोहराम मचाया कि एक साथ 80 से ज्यादा लोगों को काटकर घायल कर दिया. जिले के सदर अस्पताल में डॉक्टरों को इलाज करने में पसीने छूट गए. बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम को एक पागल कुत्ते की वजह से अफरातफरी मच गई. जब शहर में खुलेआम घूम रहे एक पागल कुत्ते ने 80 से ज्यादा लोगों को काट लिया.वहीं पागल कुत्ते के आतंक से शहर के सदर अस्पताल में मरीजों की लाइन लग गई. 


पागल कुत्ते की वजह से जख्मी लोगों में बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी शामिल हैं, लोग कुत्ते के काटने का बाद तुरंत सदर अस्पताल के इमरजेंसी पहुंचे और अपना इलाज कराया. कुत्ते के काटने का बाद घायलों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे लोगों के मुताबिक अचानक पागल कुत्ते ने किसी को हाथ तो किसी को पैर में काट लिया.


10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल


कुत्ते के काटने से 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. चश्मदीदों का कहना है कि जबतक लोग कुछ समझ पाते तब तक कुत्ते ने कई लोगों को अपना शिकार बना डाला. सदर अस्पताल आनेवाले घायलों के घरवालों के मुताबिक शहर के शिवगंज, सिनेमा रोड ,धरहरा, शहीद भवन और केजी रोड सहित तमाम जगहों पर पागल कुत्ते ने कई लोगों को काट लिया 


कुछ लोग फर्स्ट ऐड देखकर तुरंत छुट्टी कर दी गई तो वहीं कुछ लोगों को अस्पताल में रखना पड़ा.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।