(जनशक्ति खबर) बिहार का ये महिला थाना बना देश का नंबर-1 थाना, थानाध्यक्ष पूनम चौधरी को अमित शाह ने किया सम्मानित.:
बिहार के अरवल महिला थाना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए देशभर के सभी महिला थानों में नंबर वन घोषित की गई है. 20 जनवरी को भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित पुलिस महानिदेशक सम्मेलन में महिला थानाध्यक्ष पूनम चौधरी को सम्मानित किया गया.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया. दरअसल भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा देश के सभी महिला थानों का सर्वे कराया गया. भारत सरकार के द्वारा सर्वे में अरवल महिला थाना टॉप 3 थानों में अपना स्थान हासिल किया है.
अरवल महिला थाना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर टॉप तीन थाना में चयनित की गई है. थाने में दायर मुकदमों का अनुसंधान, मुकदमों का निष्पादन और अपराध रोकने की पहल में महिला थाना देशभर के थानों से अव्वल रही. इसके अलावा उड़ीसा के गंजाम जिले के आस्का और उत्तराखंड के चंपावत जिले का बनबास महिला थाना टॉप 3 थानों में स्थान बनाई है. अरवल महिला थाना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए देशभर के सभी महिला थानों में नंबर वन घोषित की गई है.बता दें कि अरवल महिला थाना आधुनिक सुविधाओं से लैस है. थाने में सभी प्रकार के टेक्नोलॉजी और आधुनिक सुविधा मुहैया कराई गई है. इसके अलावा जिम की भी व्यवस्था थाने में की गई है. थाने में दिव्यांगों और वृद्धों के लिए अलग से रैंप बनाया गया है. बच्चों के खेलने की भी सारी सुविधाएं थाने में मुहैया कराई गई है. अरवल में यह पहला मामला नहीं है जो केंद्रीय गृह मंत्रालय के सर्वे में सर्वश्रेष्ठ आया हो. इससे पहले वर्ष 2021 में अरवल जिले के रामपुर चौरम थाना देश के सर्वश्रेष्ठ 10 थानों की सूची में शामिल हुआ है.
टिप्पणियाँ