(जनशक्ति खबर) गणतंत्र दिवस समारोह पर सुरक्षा में बड़ी चूक, बिना पास पटना के गांधी मैदान में घुसा युवक.


 गणतंत्र दिवस समारोह पर पटना के गांधी मैदान में सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. यहां बिना कार्यक्रम पास के एक युवक सीधे कार्यक्रम स्थल के मंच की ओर जा पहुंचा.बताया गया कि युवक बैग के साथ मंच के पास तक पहुंच गया था इतने में सुरक्षाबलों ने उसे रोक दिया. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा पुलिस युवक के बैग की भी तलाशी ले रही है. मगर यहां सवाल उठ रहा है कि युवक गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के पास के बिना समारोह स्थल के अंदर कैसे घुस गया. इसे सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है.


हालांकि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और तफ्तीश से जांच कर रही है. उधर, बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।