(जनशक्ति खबर)बक्सर की घटना पर बोले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव- मुआवजे को लेकर जो हुआ है उसमें NTPC के काम में भुगतान हुआ.
बक्सर की घटना पर बोले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव- मुआवजे को लेकर जो हुआ है उसमें NTPC के काम में भुगतान हुआ.बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने कहा
कि पटना को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम और विभाग, बिहार में जितने हमारे कार्यक्षेत्र हैं वहां स्वच्छता रखने का काम कर रहे हैं।उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना में कहा कि बक्सर में मुआवजे को लेकर जो हुआ है उसमें NTPC के काम में भुगतान हुआ है। अभी वहां कोई पाइपलाइन बिछनी है उसको लेकर किसान मांग कर रहे हैं। हमने अपने लोगों को बोला है कि पता करें कि क्या बात है.
बता दें कि तेजस्वी यादव ने पटना नगर निगम के द्वारा स्वच्छता की पतंग कार्यक्रम में भाग लिया. वहीं सुशील मोदी के ट्वीट पर तेजस्वी यादव ने कहा, हम सुशील मोदी की बातो का जवाब नहीं देना चाहते है ये सब कोई एजेंडा नहीं है. कितना दिन तक इन सब बातो को खींचते रहिएगा.
तो वहीं अश्वनी चौंबे पर तेजस्वी ने कहा 17 साल तक बिहार में सत्ता में रही है यहाँ जब डर लगता है तो दिल्ली कैसे जाते होंगे NCB का डाटा है की बिहार से बत्तर हालत दिल्ली की है.
JDU नेता नीरज कुमार की ओर से लालू राज बनाम नीतीश राज की तुलनात्मक सूची ट्वीट करने को पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा बिहार की जनता बयानवीर लोगों के साथ नहीं बल्कि लालू जी और नीतीश जी के साथ है.
टिप्पणियाँ