(जनशक्ति खबर)-मर्द लोग को कुछ बुझाता है? रात-दिन करते ही रहता है, जीविका दीदी से बोले CM नीतीश कुमार. :
पढ़े उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट------------मर्द लोग को कुछ बुझाता है? रात-दिन करते ही रहता है, जीविका दीदी से बोले CM नीतीश कुमार. :
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान शनिवार को खगड़िया पहुंचे. जहां विकास कार्यों का जायजा लिया और राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन कर जिलेवासियों को बड़ा तोहफा दिया है.वहीं जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मर्दों को लेकर बड़ी बात कह दी है. जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि मर्द लोग को कुछ नहीं बुझाता है, रात-दिन करते ही रहता है. पत्नी पढ़ी-लिखी रहेगी तो समझायेगी. इसलिए हम लड़कियों को पढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किये हुए हैं.
समाधान यात्रा के क्रम में खगड़िया में जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बात की. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अगर लड़कियां पढेंगी तो अपने आप आबादी नियंत्रित हो जाएगी. लड़कियां पढ़ लेगी तो अपने पति को ठीक ढंग से समझा कर रखेगी. सीएम ने आगे कहा कि 'मर्द लोग को कुछ समझ में आता है? वह बिना मतलब के रात-दिन करते ही रहता है'. उन्होंने कहा कि जब हमें काम करने का मौका मिला तो लड़कियां पढ़ने लगी. इसके बाद प्रजनन दर घटकर 2.9 हो गया है.जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को खारिज करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सिर्फ कानून बना देने से जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं होगा. सीएम ने कहा कि कुछ लोग बयान देता है. कहता है कि प्रतिबंध लगाइए कि कोई भी परिवार दो से अधिक बच्चा पैदा नहीं करे. इसका कोई मतलब है क्या. इसका कोई अर्थ नहीं है. इसलिए लड़कियां पढ़ लेंगी तो अपने आप प्रजनन दर कम हो जाएगा. सीएम ने कहा कि लड़कियां पढ़ लेगी तो अपने पति को ठीक ढंग से समझा कर रखेगी. इसलिए हमने लड़कियों की पढ़ाई पर ध्यान दिया है.
इससे पहले खगड़िया में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिराग पासवान पर तंज भी कसा. सीएम नीतीश ने कहा कि चाहे जो भी बोले लेकिन उनके गांव तक जाने का इंतजाम हम ही करवाये हैं. दरअसल चिराग पासवान लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला कर रहे हैं और समाधान यात्रा पर भी सवाल उठा रहे हैं. जिसका जवाब आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया. सीएम से जब पूछा गया कि रामविलास पासवान का गांव इसी इलाके में पड़ता है. आपने ही उनके गांव शहरबन्नी जाने के लिए पुल बनवाया था. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि अरे भाई उन लोगों का घरवा तो है ही. वहां पर जाने का इंतजाम हम ही न करवाएं? आप लोग पता कर लीजिएगा.
टिप्पणियाँ