(जनशक्ति खबर)-लफ्फा शूटिंग वाला काम नहीं चलेगा, सरकार बदली है मिजाज बदलिए, RJD के भाई वीरेन्द्र ने अधिकारियों को चेताया.

 पढ़े उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट-----राजद के वरिष्ठ नेता भाई वीरेन्द्र ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि लफ्फा शूटिंग वाला काम नहीं चलेगा. सरकार बदली है मिजाज को बदलिए. दरअसल राजद नेता सह विधानसभा के प्राक्कलन समिति के सभापति शनिवार को बिहारशरीफ पहुंचे.जहां उन्होंने सर्किट हाउस में वित्तीय योजना संबंधित अपने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. जहां सड़क की गुणवत्ता की जांच, नल जल योजना एवं सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाएं को लेकर पदाधिकारियों को डांट फटकार लगाते हुए कई दिशा निर्देश दिए.


अधिकारियों को चेतावनी देते हुए भाई वीरेन्द्र ने कहा कि पहले सरकार एनडीए की थी. लेकिन अब महागठबंधन की सरकार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वही है लेकिन डिप्टी सीएम नौजवानों के नेता तेजस्वी यादव है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों की यही चाहत है कि जमीन पर काम हो. लफ़्फ़ा शूटिंग वाला काम अब नहीं चलेगा. इसलिए जो भी पदाधिकारी है अपने मिजाज को बदलिए. क्योंकि अब सरकार भी बदल चुकी है.


राजद नेता भाई वीरेन्द्र ने कहा कि महागठबंधन जनता के हित में काम करना चाहती है इसलिए अधिकारी भी जनता के हित में काम करना शुरू कर दें. उन्होंने कहा कि सरकार बदली है इसीलिए अधिकारियों को अपना मिजाज बदलना होगा. वहीं आरजेडी और जदयू में किसी विवाद से इनकार करते हुए भाई वीरेन्द्र ने कहा कि दोनों पार्टियों में ऑल इज वेल है. सभी मंत्री जनता के हित में काम कर रहे हैं.बता दें कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार विधानसभा में 23 समितियों का गठन किया गया. जिसमें राजद के वरिष्ठ नेता भाई वीरेन्द्र को विधानसभा के प्राक्कलन समिति का सभापति बनाया गया. वहीं इसमें सत्तापक्ष के साथ विरोधी दल के नेताओं को जगह मिली है. इस सूची में बीजेपी के कई नेता शामिल हैं. बतातें चलें कि इन समितियों के सभापति और प्रमुख को विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत करते हैं. बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी हैं.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।