(जनशक्ति खबर) RCP सिंह के बाद अब उपेंद्र कुशवाहा JDU से होंगे OUT?
,महागठबंधन पर भी ललन सिंह ने दिया जवाब..उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बिहार का सियासी पारा इन दिनों चढ़ा हुआ है. यहां राजनीतिक गलियारे में हलचल बढ़ गई है. जदयू में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी नेतृत्व की मुश्किलें बढ़ा रखी है. इन दिनों उपेंद्र कुशवाहा कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. वहीं महागठबंधन को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इस बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इशारों में उपेंद्र कुशवाहा को जवाब देते हुए कहा कि JDU किसी को साइड नहीं करती है. जो बीजेपी से मिले वो खुद साइड हो जाते हैं.
दरअसल ललन सिंह दो दिवसीय दौरे पर लखीसराय में हैं. बुधवार को मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए ललन सिंह ने कहा कि महागठबंधन एकजुट है. महागठबंधन में सबकुछ सही चल रहा है. कहीं कोई परेशानी नहीं है. वहीं महागठबंधन को लेकर उठ रहे सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि लोग भ्रम फैला रहे हैं. ऐसा कुछ नहीं है. जबकि एनडीए से मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमलोग महागठबंधन में हैं. एनडीए का उनसे पूछिए. उन्होंने कहा कि JDU ऐसी पार्टी है, जो किसी को साइड नहीं करती है. जो बीजेपी से मिले वो खुद साइड हो जाते हैं.वहीं ललन सिंह से जब सवाल किया गया कि आरसीपी सिंह के बाद अब क्या उपेंद्र
कुशवाहा को पार्टी से किनारे किया जा रहा है. इस पर ललन सिंह ने कहा कि कोई किसी को साइड नहीं करता है. आरसीपी सिंह को कोई साइड नहीं किया था. वो भाजपा से जाकर मिल गये और खुद जदयू छोड़कर चले गए थे. जिनको जाना होता है वो खुद चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि JDU ऐसी पार्टी है, जो किसी को साइड नहीं करती है. जो बीजेपी से मिले वो खुद साइड हो जाते हैं.
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने आरोप लगाया था कि पार्टी में उन्हें किनारे करने की कोशिश की जा रही है. उनका दावा है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि ताकि नीतीश कुमार को कमजोर किया जा सके. वहीं उपेंद्र कुशवाहा को जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नेता अपनी मर्जी से आते-जाते हैं. मैंने किसी को नहीं रोका, जिनको जाना है जा सकता है. जितना बोलना हो बोलते रहिए और जब जाना हो चले जाएं.
टिप्पणियाँ