(जनशक्ति बिहार)बिहार में फिर जहरीली शराब का कहर, 5 लोगों की मौत, 10 से ज्यादा की हालत गंभीर, मचा हड़कंप

 


बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है. सीवान जिले में पिछले 24 घंटों में संदिग्ध परिस्थिति में 5 की मौत हो गई है. वहीं 10 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर.सभी को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें 6 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई. ऐसा कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. आशंका जताई जा रही है कि जहरीली शराब पीने से मौत हुई है. इस घटना से सिवान में हड़कंप मचा हुआ है. यह घटना सिवान जिले के नवीगंज इलाके की बताई जा रही है.


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर से जहरीली शराब से मौत की पुष्टि नहीं की गई है. इस मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. ये सारे मामले जिले के लकड़ी नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के बाला और भोपतपुर गांव के हैं. रविवार शाम को अचानक एक-एक करके मरीज सदर अस्पताल आने लगे. देर शाम अस्पताल पहुंचते वक्त एक व्यक्ति की मौत हो गई. रात में दो और लोगों ने दम तोड़ दिया. सोमवार सुबह 2 लोगों की जान चली गई.जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की हालत गंभीर है. सीवान में 2 लोगों का इलाज चल रहा है. बाकी 12 लोगों को पटना रेफर किया गया है. 3 लोग इलाज के लिए गोरखपुर गए हैं. 9 लोग पटना के लिए रवाना हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने जहरीली शराब पीने की बात कही है। प्रशासन ने अभी कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है. वहीं शराब से मौत की खबर सुनकर अस्पताल पहुंची प्रशासन की टीम में पीजीआरओ अभिषेक कुमार चंदन, ड्यूटी पर तैनात अनिल कुमार सिंह, सदर अस्पताल मैनेजर एसरारुलहक उर्फ बीजू ने हालात का जायजा लिया था. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.


सीवान के डीएम अमित कुमार पांडेय का कहना है कि अभी कुछ नहीं कह सकते हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. आखिर इतने लोगों की मौत क्यों हो रही है और तबीयत क्यों खराब है, यह जांच का विषय है. डीएम अमित कुमार पांडेय ने बताया कि लकड़ी नबीगंज में 3 लोगों की मौत हुई है. 7 लोगों का इलाज जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा. मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।